Thursday 19 October 2017

दीपोत्सव मनाती गायिका तुलसी कुमार


'गोलमाल' की आंधी में उड़ने जा रहा है आमिर का 'सुपरस्टार' 'अगेन' !

आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार आज रिलीज़ हो गई।  दीवाली के दिन फिल्म को रिलीज़ करने का आमिर खान का फैसला शायद इस कारण से रहा होगा कि वह अजय देवगन की फिल्म से एक दिन पहले अपनी फिल्म रिलीज़ कर, अकेले ही दर्शक लूट लेंगे और माउथ पब्लिसिटी के ज़रिये बॉक्स ऑफिस की जंग भी जीत लेंगे।  इसी सोच के तहत आज ज़ायरा वसीम की टाइटल किरदार वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ हो गई।  फर्स्ट हाफ तक काफी टाइट और इमोशनल चलने वाली फिल्म हाफ टाइम के बाद बिखर सी जाती है।  या यों कहिये कि कथानक को अनुकूल मोड़ देने के लिए तोड़ मरोड़ दी जाती है।  इस फिल्म को देखने के बाद किसी भी छोटे बड़े शहर के गायक-गायिका को लगेगा कि वह आसानी से बॉलीवुड में चांस पा सकता/सकती है।  वड़ोदरा की इन्सिया मलिक (ज़ायरा वसीम) संगीत के प्रति रुझान रखती।  फिल्म देखते समय ऐसा लगता है कि वह सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और गीतकार तीनों ही है।  जबकि, वास्तव में वह गायिका दिखाई गई है।  उसका पिता फ़ारूक़ मलिक (राज अर्जुन) उसके संगीत के खिलाफ है।  इसलिए वह अपनी माँ नजमा (मेहर विज) के सुझाव पर बुर्का पहन कर अपना विडियो तैयार करती है और यूट्यूब पर अपलोड कर देती है।  इस विडियो को लोग पसंद करते हैं।  उसे करोड़ों हिट मिल जाते हैं।  इनमे से एक मुंबई के चुके हुए बददिमाग संगीतकार शक्ति कुमार का भी है।  ज़ायरा का दोस्त चिंतन (तीर्थ शर्मा) उसे शक्ति कुमार से संपर्क करने का सुझाव देता है। यह सब इंटरवल तक चलता है। नए निर्देशक अद्वैत चिंतन की पकड़ साफ़ नज़र आती है।  लेकिन, इंटरवल के बाद अद्वैत कथानक और निर्देशन में बिखर जाते हैं।  सब कुछ जाना पहचाना होता है।  यानि इन्सिया को मुंबई का सेलेब्रिटी सिंगर बनना ही है।   अद्वैत उसे बना भी देते हैं।  कोई संघर्ष नहीं।  गायन की कोई गंभीरता और गहराई नहीं। अलबत्ता, सीक्रेट सुपरस्टार को अभिनय के लिहाज़ से देखा जा सकता है।  ज़ायरा वासिम अपने इन्सिया के किरदार को सजीव कर देती हैं।  उनमे अभिनय प्रतिभा है। वह सुंदर भी हैं। पर उनका वजन काफी लगता है।  अगर वजन कम करेंगी तो शायद अपनी युवा दंगल गर्ल फातिमा सना शैख़ की तरह मेनस्ट्रीम सिनेमा में जगह बना सकती हैं।  इन्सिया की माँ नजमा के किरदार में मेहर विज भी प्रभावित करती हैं।  इन्सिया के पिता फ़ारूक़ की भूमिका में राज अर्जुन का अभिनय भी बढ़िया है।  इन तीन मुख्य किरदारों के बीच चमकता है गुजराती चिंतन का किरदार।  चिंतन को तीर्थ शर्मा सहज ढंग से करते हैं।  आमिर खान बेहद अच्छे अभिनेता हैं।  उनका शक्ति कुमार की भूमिका करना, शायद अपनी फिल्म और अपने मुलाजिम अद्वैत को सफल बनाने की मज़बूरी थी। वह कपिल शर्मा की तरह दर्शकों को हंसा भी ले जाते हैं।
ऐसे में, जबकि कल गोलमाल अगेन रिलीज़ होने जा रही है, अजय देवगन का एक्शन अपनी कॉमेडियन मंडली के साथ सीक्रेट सुपरस्टार को बॉक्स ऑफिस पर उड़ा सकता है ।  इस फिल्म का भविष्य माउथ पब्लिसिटी और समीक्षकों की  राय पर ही निर्भर है।  

शिमला की अलीशा कलर्स की आरोही

शिमला की अलीशा पंवर आजकल कलर्स के शो इश्क़ में मरजावा में आरोही कश्यप का किरदार कर रही हैं।  आरोही २०१२ की शिमला  क्वीन हैं।  वह अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो में बाल कलाकार थी।  ज़ीटीवी के शो जमाई राजा पार्ट २ में एक आमिर लड़की अनन्या का किरदार कर चुकी, अलीशा बीकॉम हैं।  ५ फुट ४ इंच लम्बी और सिर्फ ५४ किलो वजन रखने वाली अलीशा ने बेगूसराय और थपकी प्यार की जैसे शो भी किये हैं।  

शाहिद की बत्ती गुल पर श्रीनारायण का मीटर चालू !

क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज की फिल्म का निर्देशन श्रीनारायण सिंह करेंगे।  श्रीनारायण सिंह की बतौर निर्देशक पहली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा थी।  इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेढनेकर की मुख्य भूमिका थी।  फिल्म ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था।  श्रीनारायण सिंह की दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार नहीं, बल्कि शाहिद कपूर हीरो होंगे।  आज  दीपावली के मौके पर इस फिल्म का टाइटल मोशन पोस्टर के ज़रिये जारी किया गया।  फिल्म का टाइटल बत्ती गुल मीटर चालू रखा गया है।  पिछले दिनों अफवाह फैली थी कि इस फिल्म का नाम रोशनी है।  क्योंकि, शाहिद कपूर ने एक बातचीत के दौरान रोशनी शब्द का इस्तेमाल किया था।  अब जबकि टाइटल जारी हो गया है,    इस टाइटल का सम्बन्ध रोशनी से ही लगता है।  श्रीनारायण सिंह की पिछली फिल्म टॉयलेट के प्रेम कथा टाइटल के अनुरूप गाँव-देहात में संडास यानि टॉयलेट के समस्या पर थी।  इसलिए, उम्मीद की जा सकती है कि बत्ती गुल मीटर चालू गाँव-देश में बिजली की समस्या पर हो सकती है।  फिल्म के मोशन पोस्टर से भी इसकी झलक मिलती है।  श्रीनारायण सिंह की फ़िल्में मनोरंजन के साथ साथ सन्देश देने वाली भी होती हैं।  इसलिए, फिल्म में बत्ती की समस्या को एक रोमांटिक कथा के साथ रोपा गया होगा।  शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी के साथ ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावती में महारावल रतन सिंह के किरदार में नज़र आएंगे।  पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  

गर्जनै का मोशन पोस्टर रिलीज़

तृषा कृष्णन की तमिल फिल्म गर्जनी का मोशन पोस्टर आज रिलीज़ हुआ।  यह फिल्म २०१५ में रिलीज़ हिंदी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म एनएच १० का तमिल रीमेक है।  फिल्म में तृषा कृष्णन ने अनुष्का शर्मा वाली भूमिका की है। फिल्म का निर्देशन सुन्दर बालू ने किया है। अन्य भूमिकाओं में वामसी कृष्णा और अमित भार्गव के नाम उल्लेखनीय हैं। 

Wednesday 18 October 2017

सयेशा ने कहा-


तमिल दर्शकों के बीच ज़बरदस्त लोकप्रिय है हंसिका मोटवानी

हिट फिल्म आपका सुरूर के बावजूद हंसिका मोटवानी  बॉलीवुड में  हिट नहीं हो सकी। मनी है तो हनी है उनकी आखिरी हिंदी फिल्म साबित हुई।  दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री, ख़ास तौर पर, तमिल फिल्मों में उन्हें सफलता मिली।  तमिल फिल्मों में उनके कर्व्स दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुए।  २६ साल की हंसिका के पास  फिल्मों की भरमार है।  इस साल, अब तक उनकी तीन फ़िल्में  रिलीज़ हो चुकी हैं।  मोहनलाल के साथ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म विलेन २७ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का हिंदी संस्करण ज़बरदस्त प्राइस में खरीदा गया है। इस फिल्म में हंसिका की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। सिंधी परिवार की हंसिका मोटवानी को तमिल प्रशंसकों के बीच ज़बरदस्त लोकप्रियता प्राप्त है।  वह जब कहीं निकल जाती हैं, उनके प्रशंसकों को भीड़ लग जाती है।