Sunday 11 July 2021

शहजादा कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) !



पहले, करण जोहर द्वारा फिल्म दोस्ताना २ से और बाद में शाहरुख़ खान द्वारा फिल्म फ्रेडी से बाहर किये जाने के बाद, कार्तिक आर्यन के उदास प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर ! वह निर्देशक रोहित धवन की फिल्म शहजादा में शीर्षक भूमिका करने जा रहे हैं।


देसी बॉयज और डिशूम के निर्देशक रोहित धवन की यह फिल्म तब खास बन जाती है, जब इस फिल्म के तेलुगु फिल्म आला वैकुंठापुरुमालू की हिंदी रीमेक होने का पता चलता है।


तेलुगु इंडस्ट्री में स्टाइलिस्ट एक्टर के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।


लॉकडाउन में ढील के बाद, जब सिनेमाघर खुलने शुरू हुए थे, तब अल्लू अर्जुन की आला वैकुंठापुरुमालू के हिंदी डब संस्करण ने सिनेमाघरों में भरपूर दर्शक खींचे थे।


क्या इस फिल्म के रीमेक के नायक बन कर, कार्तिक आर्यन दर्शकों के प्रिय अभिनेता बन पायेंगे ? फिल्म में लुका छुपी में कार्तिक की नायिका कृति सेनन मूल में पूजा हेगड़े वाली भूमिका कर रही हैं। फिल्म में कार्तिक के पिता की भूमिका परेश रावल कर रहे हैं।

धनुष Dhanush की अखिल भारतीय फिल्म !



नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही तमिल फिल्म जगमे थंडीरम के हिंदी संस्करण को पूरे भारत में देखा जा रहा है। छोटे मोटे गैंगस्टर सुरिली की भूमिका में धनुष ने हिंदी दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।


आनंद एल राय की फिल्म राँझना से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले धनुष की अब पहली अखिल भारतीय फिल्म की घोषणा हुई है। अभी इस फिल्म के शीर्षक की घोषणा नहीं हुई है। पर इस फिल्म को २००७ की संगीतमय तेलुगु फिल्म हैप्पी डेज और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म फ़िदा के निर्देशक शेखर काम्मुला निर्देशित करेंगे।


इस फिल्म को तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिंदी में भी शूट किया जाएगा। भारी बजट से बनाई जाने वाली इस फिल्म का टाइटल तथा दूसरे विवरण अभी नहीं दिए गए हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू हो जायेगी।

किल बिल के रीमेक में कृति सेनन Kriti Sanon !



अब फिर खबर गर्म है कि निर्देशक अनुराग कश्यप, क्वेंटिन टारनटिनो की २००३ में प्रदर्शित अपराध एक्शन फिल्म किल बिल के हिंदी रीमेक की पटकथा लेखन और निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण असफल अभिनेता निखिल द्विवेदी करेंगे।


निखिल इस समय नागिन के आधुनिक संस्करण पर भी काम कर रहे हैं। 


लेकिन, किल बिल का हिंदी रीमेक बनाए जाने की खबर पिछले तीन सालों से उभरती, डूबती और फिर उतरती रही है।


२०१८ के शुरू में किल बिल का हिंदी रीमेक निखिल द्विवेदी और अनुराग कश्यप की जोड़ी के द्वारा बनाए जाने की खबर फैली थी। उस समय तक निखिल ने वीरा दी वेडिंग का निर्माण कर लिया था अनुराग कश्यप सेक्रेड गेम्स सीजन २ का निर्देशन कर रहे थे।


उस समय यह भी खबर थी कि शाहरुख़ खान, मुख्य खल नायक की भूमिका कर सकते हैं। फिलहाल, इस रीमेक में काम करने के लिए कृति सेनन से बातचीत भी चल रही है। वह, किल बिल की भाड़े के तीन हत्यारिनो से बदला लेने वाली उमा थर्मन अभिनीत ब्राइड की भूमिका करेंगी। 

राष्ट्रीय सहारा ११ जुलाई २०१२

 



कुछ बॉलीवुड की ११ जुलाई २०२१



सुनील शेट्टी के बेटे के साथ अक्षय कुमार ! - मुख्य- धारा के पत्रकारों की तरह, फिल्म सम्बन्धी खबरें देने वाले पत्रकारों में भी ब्रेकिंग न्यूज़ देने का उन्माद सवार है। अब यह बात दीगर है कि बहुत सी ब्रेकिंग न्यूज़, वास्तव में ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं, पत्रकार को ब्रेक करने वाली साबित होती है। पिछले दिनों, ऎसी ही एक ब्रेकिंग न्यूज़ थी कि अक्षय कुमार, निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली अनाम फिल्म में अक्षय कुमार, अपने जोड़ीदार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ जोड़ी बनायेंगे। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी ने कभी वक़्त हमारा है, मोहरा, हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों से अपनी जोडी की ताकत का एहसास कराया था। इसलिए, स्वभाविक था कि इस जोड़ी में एक के बेटे का जोडीदार के साथ फिल्म करना ब्रेकिंग न्यूज़ थी ही। पर यह ब्रेकिंग न्यूज़ एक दिन भी नहीं टिक सकी। अक्षय कुमार ने इसे बेसिर पैर की कल्पना बताते हुए ऐसे किसी प्रोजेक्ट से इनकार कर दिया। इसके साथ ही ब्रेकिंग न्यूज़ अपने आप ब्रेक हो गई!


५६वे जन्मदिन पर ४ फिल्मों के अनुभव ! - बॉलीवुड के बड़े सितारों को ध्वस्त कर देने वाली तुम बिन और रा-वन जैसी फ़िल्में बनाने वाले अनुभव सिन्हा, २२ जून को ५६ के हो गए । उनका जन्मदिन मनाने के लिए उनके दोस्त हंसल मेहता और सुधीर मिश्र मौजूद थे। इन दोनों फिल्मकारों की मौजूदगी इस लिए भी ख़ास थी कि अनुभव सिन्हा, अब इन दोनों फिल्मकारों के साथ सहकार फ़िल्में बनायेंगे। ऎसी कोई चार फ़िल्में ख़ास हैं। इनमे से एक थ्रिलर फिल्म अनेक इस साल प्रदर्शित हो जायेगी। इस फिल्म में आर्टिकल १५ के आयुष्मान खुराना फिर दिखाई देंगे। उनके द्वारा बनाई जाने वाली दिलचस्प थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्र करेंगे। हंसल मेहता की अगली थ्रिलर फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा ही होंगे। उनकी एक अन्थोलोजी एन्थोलॉजी  फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता और सुधीर मिश्रा के साथ सुभाष कपूर, केतन मेहता और खुद अनुभव सिन्हा करेंगे। इन सभी फिल्मों के बाद, अनुभव सिन्हा खुद के निर्देशन के लिए फिल्म का निर्माण करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि अभी तक अनुभव सिन्हा की उपरोक्त फिल्मों का शीर्षक नहीं रखा गया है।


लिज्ज़त पापड़ में किअरा अडवाणी - लगान, जोधा अकबर, खेले हम जी जान से, मोहन जोदड़ो और पानीपत मे प्राचीन भारतीय इतिहास के पृष्ठ खंगालने वाले फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर अब एक बार फिर अतीत ही खंगालेंगे । उनकी नई फिल्म का शीर्षक कर्रम कुर्रम रखा गया है। एक बिस्कुट की टैग लाइन पर यह फिल्म भारत के प्राचीन इतिहास का चित्रण करने के बजाय नारी सशक्तिकरण के एक सशक्त पृष्ठ को प्रस्तुत कर रही है । कर्रम कुर्रम, प्रसिद्द लिज्जत पापड और इसके जन्मदाता श्री महिला गृह उद्योग के जन्म और विकास की दिलचस्प कहानी है।  आशुतोष गोवारिकर, इस कहानी को अभिनेत्री किअरा अडवाणी के साथ दिखाएँगे । अब तक ग्लैमरस भूमिकाओं में नज़र आने वाली किअरा अडवाणी के लिए यह फिल्म एक परीक्षा जैसी है । पर इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर के सहायक ग्लेन बरेटो और अंकुश मोहला निर्देशित करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से प्रारंभ की जायेगी।


सेक्सोलॉजिस्ट पर इम्तियाज़ अली की सीरीज - सोचा न था, जब वी मेट, लव आजकल और हाईवे जैसी सफल रोमांटिक फिल्म देने वाले इम्तियाज़ अली ने तमाशा, जब हैरी मेट सेजल और रीमेक लव आजकल की असफलता के बाद ट्रैक बदल लिया लगता है। वह अब फिल्म के बजाय सीरीज बनाने जा रहे हैं। उनकी यह सीरीज सोनी लाइव के लिए होगी तथा नब्बे के दशक के सेक्सोलॉजिस्ट के कथानक वाली होगी। इस सीरीज के सेक्सोलॉजिस्ट  यानि गुप्त रोग विशेषज्ञ, अली के साथ फिल्म रॉकस्टार कर चुके राम सिंह चार्ली के राम सिंह कुमुद मिश्र करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज़ अली नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई और लैला मजनू (२०१८) फिल्म के निर्देशक साजिद अली करेंगे।


बच्चों की फिल्म में बच्चों का रोमांस! - अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की निर्माता के रूप में पहली फिल्म वीरे दी वेडिंग २०१८ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में रंधीर कपूर और बबिता की बेटी करीना कपूर के साथ अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर नायिका की भूमिका में थी। शशांक घोष की इस फिल्म को सफलता मिली थी। अब रिया कपूर दूसरी फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं, तो इसमे उनके भाई हर्षवर्द्धन कपूर को नायक बनाया गया है। इस रोमांस कॉमेडी फिल्म में, हर्षवर्द्धन दूसरे एक्टर कबीर बेदी की बेटी पूजा की बेटी अलिया एफ के साथ रोमांस करेंगे। अलिया का फिल्म डेब्यू पिछले साल रिलीज़ फिल्म जवानी जानेमन से हुआ था। मिर्जया और भावेश जोशी सुपर हीरो जैसी गंभीर विषयों वाली फिल्म करने वाले हर्षवर्द्धन को रिया की फिल्म में रोमांस के साथ साथ हास्य भी करना है। रिया की उम्मीद है कि उनकी फिल्म भाई की इमेज में बड़ा बदलाव कर पायेगी!


सोनी पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म डायल १००- सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की अल्केमी फिल्म्स के साथ फ़िल्म डायल १०० बनाने की घोषणा की है । इस फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर की तिकड़ी नज़र आयेगी । यह एक अनोखी थ्रिलर फिल्म होगी। सोनी पिक्चर इंडिया ने पिकू, पैडमेन और शकुंतला देवी जैसी लीक से हट कर मगर व्यवसायिक रूप से सफल फ़िल्में दी है । वही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वी आर फैमिली और हिचकी जैसी फ़िल्में निर्देशित की है। सोनी पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा का इरादा दर्शकों को सीट से बांधे रखने का है । रेंसिल डी सिल्वा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में शुरू हो चुकी है। 

बॉलीवुड से ज्यादा लोकप्रिय हैं दक्षिण के सितारे ?



इस साल, पहले लॉकडाउन के बाद, हिंदी बेल्ट में सिनेमाघर खुलने शुरू हुए थे तो इनमे दर्शकों की वापसी के लिए दक्षिण के अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और जूनियर एनटीआर की हिंदी में डब फ़िल्में प्रदर्शित की गई थी। इन फिल्मों को दर्शकों का सहयोग भी मिला था।  मगर, दक्षिण की फिल्मों को मिले दर्शक हिंदी फिल्मों को नहीं मिल सके। अलबत्ता, हिंदी बेल्ट में अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, रामचरण, आदि को लोकप्रियता ज़रूर मिल गई। वह खालिस मनोरंजक फिल्म दे सकने वाले अभिनेता मान लिए गये।


डब फिल्मों से पहचान - वास्तविकता तो यह है कि दक्षिण के बड़े सितारे, बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यह सितारे, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में तो लोकप्रिय हैं ही, हिंदी फिल्म दर्शक भी इन्हें जानता, पहचानता और पसंद करता है। यह सब संभव हुआ है उन टीवी चैनलों के कारण, जो दक्षिण की फ़िल्में हिंदी में डब कर प्रदर्शित करते रहे हैं।  प्रभास की पहचान इन्ही हिंदी में डब दक्षिण की फिल्मों से बनी। रामचरण, एनटीआर जूनियर, ख़ास तौर पर अल्लू अर्जुन, सूर्या, दलपति विजय, महेश बाबू, आदि की पहचान इन डब फिल्मों से ही बनी।


बाहुबली से पहले डब फ़िल्में- बाहुबली सीरीज की दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी हैं।  प्रभास की फिल्म साहो ने तो तेलुगु से ज्यादा हिंदी में कारोबार किया। प्रभास की हिंदी बेल्ट में यह लोकप्रियता २०१५ से पहले हिंदी में डब कर प्रसारित की गई तेलुगु फिल्मों वर्षम, राघवेन्द्र, पौर्नामी, अदवी रामुडु, मुन्ना, योगी, बुज्जिगाडू, एक निरंजन, मिस्टर परफेक्ट, आदि के हिंदी डब संस्करणों के कारण मिली। इसी का नतीजा था कि जब १० जुलाई २०१५ को प्रभास की फिल्म बाहुबली द  बिगिनिंग रिलीज़ हुई तो उनका चेहरा हिंदी दर्शकों के लिए अपरिचित नहीं था।


सलमान को वांटेड बनाने वाले महेश बाबू - महेश बाबू के एक फिल्म में हृथिक रोशन के रावण के खिलाफ रावण बनने की खबर है। वह हिंदी  दर्शकों के सामने परदे पर राम बन कर जब आयेंगे तब आयेंगे। लेकिन, हिंदी दर्शकों के मन मस्तिष्क में उनका चेहरा उनकी हिंदी में डब तेलुगु फिल्मों बिजनेसमैन, तक्कारी डोंगा, बॉबी, निजाम, राजा कुमरुदु, सैनिकुदु, अदिति, खेलाजा, १: नेनोक्कादीने, दुकुडु. आगाडू, आदि से बन चुकी है। उनकी फिल्म पोकिरी को सलमान खान के लिए हिंदी में वांटेड के रूप में बनाया जा चुका है।


विजय देवराकोण्डा का लाइगर - तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म लाइगर अभी रिलीज़ नहीं हुई है। लेकिन, दर्शकों को इस फिल्म की प्रतीक्षा है। वह उन्हें उनकी हिंदी में डब तेलुगु फिल्मों येवाड़े सुब्रमण्यम, गीता गोविन्दम, टैक्सीवाला, आदि देख कर काफी पहले से पहचानने लगा है। अब जबकि, उनकी अभिनीत फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह ने शाहिद कपूर के करियर को पुनर्जीवित कर दिया है, विजय देवेराकोंडा पहचाने जाने लगे हैं।


हिंदी बेल्ट में लोकप्रिय जूनियर !- तेलुगु फिल्मों के एक अन्य सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पहली हिंदी फिल्म आर आर आर अभी रिलीज़ नहीं हुई है। लेकिन, हिंदी दर्शक उन्हें अच्छी तरह से पहचानता है। वह टेलीविज़न पर उनकी तेलुगु फिल्मों बादशाह, नाग, साम्बा, शक्ति, दम्बू, आदि, वृंदावनम, अल्लारी रामुडु, आदि के डब संस्करण देख चुका है। उनकी हिंदी बेल्ट में आम जन के बीच काफी लोकप्रियता है।


स्वस्थ मनोरंजन के अर्जुन- संभव है कि अगस्त में दक्षिण के एक अन्य लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन की पहली हिंदी फिल्म पुष्पा रिलीज़ हो जाए। हिंदी दर्शकों को पुष्पा का उतनी ही बेसब्री से इंतज़ार है, जितना कि अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का। क्योंकि, अल्लू अर्जुन ने वेदम, परुगु, वरुदु, देसमुदुरु, जुलाई, बद्रीनाथ, आर्या १ और आर्या २ गंगोत्री, रेस गुर्रम, सन ऑफ़ सत्यमूर्ति, सर्रैनोडू, रुद्रमदेवी आदि फिल्मों के डब संस्करणों से खुद की स्वस्थ मनोरंजन करने वाले अभिनेता की पहचान बना ली है।


अखिल भारतीय लोकप्रियता ! - वास्तविकता तो यह है कि यदि यह कहा जाए कि दक्षिण के सितारे बॉलीवुड के सुपर सितारों से ज्यादा लोकप्रिय है तो यह बडबोलापन नहीं होगा। दक्षिण के अभिनेताओं की तेलूग, तमिल और कन्नड़ फ़िल्में हिंदी में डब कर रिलीज़ की जाती है। मनोरंजक फ़िल्में होने के कारण हिंदी दर्शक इन्हें देखता है और इन्हें मूल हिंदी फिल्म में देखने की अपेक्षा करता है। हिंदी के किसी सुपरस्टार को ऐसा विशेषाधिकार नहीं मिल सका है। क्योंकि यह सितारे किसी न किसी कारणों से हिंदी बेल्ट तक ही सीमित रह जाते हैं। इसी लिए हिंदी दर्शकों को अक्षय कुमार की बेल बॉटम, अतरंगी रे, आमिर खान की लाल सिंह चड्डा, शाहरुख़ खान की पठान, आदि की तरह अल्लू अर्जुन की पुष्पा, जूनियर एनटीआर की आर आर आर, यश की केजीएफ़ चैप्टर २, प्रभास की फिल्म राधे श्याम और विजय देवेराकोंडा की फिल्म लाइगर की प्रतीक्षा है।

Saturday 10 July 2021

Kriti Sanon और Varun Dhawan ने पूरी की भेड़िया की शूटिंग



कृति सेनन और वरुण धवन ने, हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बारे में स्वयं कृति सेनन ने घोषणा की।


कृति सेनन ने पहले अपनी फिल्म मिमी के प्रदर्शन की तारीखों की घोषणा  की।  इसके बाद, उन्होंने फिल्म भेड़िया के पूरी होने तथा उसके प्रदर्शन की तिथि की घोषणा की। कृति के अनुसार भेड़िया का प्रदर्शन अगले साल १४ अप्रैल को किया जाएगा।


निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन की फिल्म भेड़िया वरुण धवन और कृति सेनन की जोडी की एक साथ दूसरी फिल्म है। हालाँकि, इन दोनों ने करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म कलंक मे भी अभिनय किया था। पर कलंक में वरुण धवन की जोड़ी अलिया भट्ट के साथ थी। कृति सेनन एक आइटम सांग ऐरा गैर में थिरक रही थी।


इस जोड़ी की पहली फिल्म दिलवाले थी। रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले २०१५ मे प्रदर्शित हुई थी। इस प्रकार से इन दोनों की तीन फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं।


दिलचस्प तथ्य यह है कि उपरोक्त तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धडाम हुई थी । इसलिए यह स्वभाविक प्रश्न उठता है कि दो फ्लॉप एक्टरों की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म भेड़िया क्या हिट होगी


भेड़िया, दर्शकों में लोकप्रिय जॉनर हॉरर कॉमेडी  शैली में बनी है। इस फिल्म के निर्देशक स्त्री और बाला फिल्मों का निर्देशन करने वाले अमर कौशिक हैं। फिल्म को वह निर्माता दिनेश विजन बना रहे हैं, जिनके बारे में प्रचलित है कि वह दर्शकों की नब्ज़ जानते हैं.


सबसे बड़ी बात, अब तक फिल्म के जो विवरण प्राप्त हुए हैं, उससे यह फिल्म पूर्णिमा की रात में भेड़िया बन जाने वाले युवक और इस युवक से प्यार करने वाली युवती की रोमांस कथा पर बनी हॉलीवुड फिल्म सीरीज द ट्वाईलाईट सागा पर आधारित लगती है।


हॉलीवुड की ट्वाईलाईट सीरीज में पांच फ़िल्में बन चुकी हैं और यह सभी वर्ल्डवाइड ३. ३ बिलियन का कारोबार कर चुकी है। इस लिहाज़ से हिंदी फ़िल्म भेड़िया हिट फिल्म लगती है।

Salman Khan की फिल्म का टाइगर साबित हो रहे Emran Hashmi!



उम्मीद की जा रही थी कि भारत और दबंग ३ की बड़ी सफलता के बाद, रिलीज़ हो रही प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई बड़ा कारोबार कर सकेगी. लेकिन, कोरोना ने सब चौपट कर दिया.


२०२० में रिलीज़ होने वाली राधे, २०२१ में रिलीज़ हुई. इस फिल्म को बड़ी कशमकश के बाद, सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफार्म जी५ पर भी स्ट्रीम किया गया. लेकिन, इसके बावजूद इस फिल्म ने सलमान खान के स्टारडम की हवा निकाल दी.


फिल्म को सिनेमाघरों में  बॉक्स ऑफिस पर करोड़ बनने के लाले लग गए. ऐसा पहली बार हुआ कि सलमान खान की किसी फिल्म के शो कैंसिल किये गए. जी५ पर भी इस फिल्म को शुरूआती उत्सुकता के बाद दर्शकों का टोटा रहा.


सिनेमाघरों में राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के बुरे हश्र के बावजूद तमाम निगाहें सलमान खान की किसी फिल्म की शूटिंग शुरू होने का लम्बे समय से इंतजार कर रही थी .


अब टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ की फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की खबर आई है. इस फिल्म की शूटिंग २३ जुलाई से अँधेरी के स्टूडियो में शुरू हो जायेगी. इस शिड्यूल में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ शूटिंग शुरू करेंगी.


उस समय, जबकि सलमान खान की फिल्म के बारे में जानने कि उत्सुकता उनके प्रशंसकों में है, सारा ध्यान फिल्म के खलनायक इमरान हाश्मी का चित्र खीचे ले जा रहा है. इस चित्र में मुंह में मास्क लगाए इमरान हाश्मी आवक्ष नग्न है. उनका कसरती बदन देखने वालों में ईर्षा पैदा कर रहा है.


सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि इमरान हाश्मी की इस बॉडी के जवाब में सलमान खान कैसी बॉडी पेश करेंगे ! जवाब क्या है सलमान खान का ?

भूत पुलिस (Bhoot Police) के पांच करैक्टर पोस्टर

सभी को एडिट करें


भूत पुलिस के अब तक जारी करैक्टर पोस्टर दिलचस्प हैं. इन पोस्टरों में फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार अकेले अकेले और एक साथ हैं.




भूत पुलिस का पहला पोस्टर ५ जुलाई को जारी हुआ था. इस पोस्टर में अभिनेता सैफ अली खान, अपने भूत भगाने वाले किरदार विभूति के गेटअप में नज़र आ रहे थे. उनके दाहिने हाथ में मशाल और उस पर लटकी मोतियों की मालायें नज़र आती थी. सैफ के चेहरे पर विजयी मुस्कान तैर रही थी.




उसी दिन जारी दूसरे पोस्टर में अर्जुन कपूर का चरित्र चिरौंजी दिखाई देता था. उसके हाथ में भी मशाल है. वह कुछ खोजते जैसे भाव के साथ हैं.




जेक्वेलिन फर्नांडेज़ का पोस्टर ८ जुलाई को जारी हुआ है. वह अपने पूरे ग्लैमरस अवतार में है. बाएं हाथ में पुलिस का डंडा और हेलमेट दिखाई देता था.




उसी दिन जारी, यमी गौतम के माया पोस्टर में यमी गौतम सैफ और अर्जुन कपूर की स्टाइल में हाथ में मशाल पकडे हैं. वह कुछ चिंतित और उत्सुक जैसी हैं.




फिल्म का पांचवा पोस्टर ९ जुलाई को जारी हुआ है. इस पोस्टर में सैफ अली खान, यमी गौतम और जेक्वेलिन फर्नांडेज़ के हाथों में भूत मारने वाले हथियार हैं. जबकि, अर्जुन कपूर का चिरौंजी किसी धार्मिक किताब को खोले, शायद मंत्र पढ़ रहा है. इस पोस्टर का दृश्य पूनम की रात का है.

३० सितम्बर २०२२ को रिलीज़ ह्नोगी विक्रम वेधा हिंदी रीमेक

 


तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक फिल्म के टाइटल का अभी कोई अतापता नहीं है. लेकिन, इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि निश्चित हो चुकी है. यह फिल्म अगले साल ३० सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होगी.


विक्रम बेताल की कहानी और सवाल-जवाब की शैली में बनी तमिल फिल्म विक्रम वेधा की कहानी एक अपराधी (विजय सेतुपति) और कड़क पुलिस अधिकारी (माधवन) की थी.


हिंदी रिमेक में यह दोनों भूमिकाये क्रमशः हृथिक रोशन (वेधा) और सैफ अली खान (विक्रम) कर रहे हैं. हिंदी रीमेक फिल्म का निर्देशन मूल फिल्म की निर्देशक जोडी गायत्री और पुष्कर ही करेंगी. हृथिक रोशन ने इस फिल्म के लिए अपनी तैयारियां काफी पहले से शुरू कर रखी है.  

कैलेंडर से पानी पानी तक Jacqueline Fernandez



इधर कुछ दिनों से, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडेज़ फिर चर्चाओं में हैं. उनके फोटोशूट, पोस्टर, गीत की शूटिंग और वीडियो सॉंग सुर्खियाँ पा रहे हैं.


डब्बू रत्नानी के फोटोशूट में वह काफी आकर्षक और सेक्सी लगी. सोशल मीडिया पर वह छा गई. फिर उनका फिल्म भूत पुलिस का करैक्टर पोस्टर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना. इस फिल्म में वह कनिका की भूमिका कर रही हैं.


अभी उन्होंने कन्नड़ फंतासी एक्शन एडवेंचर थ्रिलर फिल्म विक्रांत रोना का एक आइटम सॉंग ख़ास तौर पर किया. इस फिल्म के नायक सुदीप के साथ उनका यह आइटम काफी चर्चित हो रहा है.


उनका एक वीडियो सांग पानी पानी सोशल मीडिया पर छा गया है. उन्हें पानी में आग लगा देने वाली  आज की आग कहा जा रहा है.

एक दिन पहले द सुसाइड स्क्वाड (The Suicide Squad)



जेम्स गन की फिल्म द सुसाइड स्क्वाड, अमेरिका में एक दिन पहले प्रदर्शित की जायेगी. दुनिया के तमाम देशों में ६ अगस्त को दिखाई जाने वाली फिल्म द सुसाइड स्क्वाड अमेरिकी दर्शकों को ५ अगस्त की शाम से ही उपलब्ध हो जायेगी.


इस बात की घोषणा खुद जेम्स गन ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर लगते हुए की कि आप में जो लोग द सुसाइड स्क्वाड का इंतजार नहीं कर सकते, उनके लिए खुशखबरी कि अमेरिका में यह फिल्म ५ अगस्त की शाम से ही देखी जा सकेगी. इस दिन मेरा (जेम्स गन का) जन्मदिन भी है.


द सुसाइड स्क्वाड जेम्स गन द्वारा ही निर्देशित २०१६ में प्रदर्शित फिल्म सुसाइड स्क्वाड का स्टैंडअलोन सीक्वल है. यानि इस सीक्वल फिल्म की कहानी भी उसी संसार और चरित्रों की है.


अभिनेत्री वाइला डेविस के चरित्र अमांडा वालर के चरित्र के साथ साथ मर्गोट रॉबी (हर्ले क्विन), जोएल किनमैन (रिक फ्लैग) और जय कॉर्टनी (कैप्टेन बूमरेंग) की भी वापसी हो रही है.


फिल्म में इदरिस एल्बा (ब्लडस्पोर्ट), पीटर कैपाल्डी (द थिंकर), डेविड डस्टमल्कियान (पोल्का डॉट मैन), डेनियला मेलकिओर (रैटकैचर), माइकल रुकर (सावंत), पीट डेविडसन (ब्लैकगार्ड), ऐलिस ब्रागा (सोल सोरिया), सीन गन (वेसेल), सिल्वेस्टर स्टेलोन (किंग शार्क) और जॉन सेना (पीसमेकर) भी उनके साथ होंगे.


अमेरिका में ५ अगस्त की शाम से देखी जा सकने वाली फिल्म द सुसाइड स्क्वाड ६ अगस्त से पूरी दुनिया में एचबीओ मैक्स पर देखी जा सकेगी.