Saturday, 10 July 2021

एक दिन पहले द सुसाइड स्क्वाड (The Suicide Squad)



जेम्स गन की फिल्म द सुसाइड स्क्वाड, अमेरिका में एक दिन पहले प्रदर्शित की जायेगी. दुनिया के तमाम देशों में ६ अगस्त को दिखाई जाने वाली फिल्म द सुसाइड स्क्वाड अमेरिकी दर्शकों को ५ अगस्त की शाम से ही उपलब्ध हो जायेगी.


इस बात की घोषणा खुद जेम्स गन ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर लगते हुए की कि आप में जो लोग द सुसाइड स्क्वाड का इंतजार नहीं कर सकते, उनके लिए खुशखबरी कि अमेरिका में यह फिल्म ५ अगस्त की शाम से ही देखी जा सकेगी. इस दिन मेरा (जेम्स गन का) जन्मदिन भी है.


द सुसाइड स्क्वाड जेम्स गन द्वारा ही निर्देशित २०१६ में प्रदर्शित फिल्म सुसाइड स्क्वाड का स्टैंडअलोन सीक्वल है. यानि इस सीक्वल फिल्म की कहानी भी उसी संसार और चरित्रों की है.


अभिनेत्री वाइला डेविस के चरित्र अमांडा वालर के चरित्र के साथ साथ मर्गोट रॉबी (हर्ले क्विन), जोएल किनमैन (रिक फ्लैग) और जय कॉर्टनी (कैप्टेन बूमरेंग) की भी वापसी हो रही है.


फिल्म में इदरिस एल्बा (ब्लडस्पोर्ट), पीटर कैपाल्डी (द थिंकर), डेविड डस्टमल्कियान (पोल्का डॉट मैन), डेनियला मेलकिओर (रैटकैचर), माइकल रुकर (सावंत), पीट डेविडसन (ब्लैकगार्ड), ऐलिस ब्रागा (सोल सोरिया), सीन गन (वेसेल), सिल्वेस्टर स्टेलोन (किंग शार्क) और जॉन सेना (पीसमेकर) भी उनके साथ होंगे.


अमेरिका में ५ अगस्त की शाम से देखी जा सकने वाली फिल्म द सुसाइड स्क्वाड ६ अगस्त से पूरी दुनिया में एचबीओ मैक्स पर देखी जा सकेगी.

No comments: