Sunday 25 July 2021

कुछ बॉलीवुड की २५ जुलाई २०२१



सूररै पोत्तरू का रीमेक, कैप्टेन गोपीनाथ कौन? - ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीम हुई तमिल फिल्म सूररै पोत्तरू का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा। इस हिंदी रीमेक का निर्माण तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या की फिल्म निर्माण संस्था २डी एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की अबनडेनशा एंटरटेनमेंट करेंगे। तमिल फिल्म सुररै पोत्तरु के नायक नेदुमारन राजंगम की भूमिका सूर्या ने ही की थी। यह चरित्र, आम आदमी के लिए सस्ती एयर लाइन्स की ईज़ाद करने वाले डेक्कन एयर के कैप्टेन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है। सूर्या ने अपनी भूमिका बेहद प्रभावशाली ढंग से की थी। परन्तु, हिंदी रीमेक वह खुद नहीं करेंगे। निर्माताओं का इरादा बॉलीवुड के किसी बड़े अभिनेता को लेने का है। यह भूमिका अजय देवगन या अक्षय कुमार में से किसी को सौंपी जा सकती है। हिंदी रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही करेंगी। 

चार देशों में टाइगर ३ - सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के समाचार मनोरंजक है। कोरोना महामारी के कारण रुकी हुई इस फिल्म की शूटिंग २३ जुलाई से शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग में तेज़ी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में गोरेगांव में और यशराज स्टूडियो में एक साथ चल रही है। इस शूटिंग शिड्यूल में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म के विलेन इमरान हाशमी भी हिस्सा ले रहे हैं। अगले महीने १२ अगस्त  से टाइगर ३ की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया, मोरक्को, टर्की और रूस में की जायेगी। बताते हैं कि यह शिड्यूल काफी तेज़ होगा। पटकथा के अनुसार फिल्म के तीनों सितारे एक शहर से दूसरे शहर भागते नज़र आयेंगे। यूएई में छोटे शिड्यूल के अलावा यह शिड्यूल ५०- ६० दिनों का होगा। बताते हैं कि फिल्म के निर्माता टाइगर ३ की शूटिंग आयरलैंड, ग्रीस, स्पेन और फ्रांस में भी करना चाहते थे। परन्तु, अभी फाइनल कुछ नहीं है।

रीमेक फिल्म में करण देओल - पल पल दिल के पास से फ्लॉप शुरुआत करने वाले करण देओल वापसी की कोशिश में है। उनकी पहली फिल्म का निर्माण और निर्देशन देओल जूनियर यानि पापा सनी देओल ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डब्बा साबित हुई थी। खुद करण देओल भी फुसफुसे पटाखे साबित हुए थे। अब उनका वापसी का प्रयास रीमेक फिल्म के ज़रिये हो रहा है। यह के क्राइम कॉमेडी फिल्म है। इसका शीर्षक वेल्ले रखा गया है। यह फिल्म २०१९ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म ब्रोचेवारेवरुरा की हिंदी रीमेक होगी। तेलुगु फिल्म निर्देशक विवेक आत्रेय द्वारा निर्देशित थी। करण की फिल्म छोटे बजट की है। पर इस कहानी का विस्तार काफी बड़ा है। फिल्म में दूसरे हीरो की गुंजाईश है। दो नायिकाएं भी है तथा गैंगस्टर का एक चरित्र भी है। फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान होना है। करण देओल के साथ उनके कजिन अभय देओल पहले ही लिए जा चुके हैं। ऐसे में देखने की बात होगी कि अपनी पहली फिल्म निर्देशित कर रहे देवेन मुंजाल करण के चरित्र को कितना उभार पाते हैं!

वायकॉम १८ की छलांग तिकड़ी ! - द बॉडी (२०१९) के बाद, हिंदी फिल्मों से किनारा कर चुकी फिल्म निर्माण संस्था वायकॉम १८ स्टूडियोज ने फिल्म सहकार के क्षेत्र में जबरदस्त छलांग मारी है। इस स्टूडियो की पहली लम्बी ऊंची छलांग आमिर खान प्रोडक्शन्स और पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा थी। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान की प्रमुख भूमिका है। धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर, वायकॉम १८ के एक के बाद एक दो ऊंची लम्बी छलांगे हैं। लाल सिंह चड्डा के निर्देशक अद्वैत चन्दन है. वही हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद तथा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जोहर हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की जोड़ी के साथ धर्मेन्द्र, शबाना आजमी और जया बच्चन का त्रिकोण है। स्टार कास्ट और निर्देशक की लिस्ट वायकॉम १८ को इत्मीनान देने वाली साबित हो सकती है।

एक और तेलुगु सितारे का बॉलीवुड डेब्यू -तेलुगु फिल्म अल्लुदु सीनू, सक्षयम, कवचम, सीता, रक्षासुदु और धीरा जैसी सफल तेलुगु फिल्मों के नायक बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म निर्माता बेल्लमकोंडा  सुरेश के बेटे साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू सुपरहिट तेलुगु फिल्म छत्रपति के रीमेक द्वारा  होगा। २००५ में प्रदर्शित, एस एस राजामौली निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने प्रभास को बड़ी सफलता और ख्याति दिलाई थी। उस समय ८ करोड़ के बजट में बनी छत्रपति ने वितरकों को २४ करोड़ दिलवा दिए थे। इस फिल्म को बांगला और कन्नड़ भाषा में भी बनाया गया। हिंदी में फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक करेंगे। क्या प्रभास की फिल्म के रीमेक से डेब्यू करने वाले श्रीनिवास को प्रभास जीतनी सफलता मिल पाएगी !

दो करोड़ की फिल्म, रीमेक के ५० करोड़ - दिल राजू के नाम से विख्यात फिल्म निर्माता वी वेंकट रमन्ना रेड्डी की अगली फिल्म रीमेक हिंदी फिल्म  होगी तथा अजय देवगन को लेकर बनाई जायेगी। यह फिल्म इसी साल की हिट फिल्म नंदी की रीमेक होगी। कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म नंदी मे अजय देवगन एक विचाराधीन कैदी की भूमिका करेंगे।  नंदी में यह भूमिका अल्लारी नरेश ने की थी। फिल्म के निर्देशक विजय कनकमेदाला की यह पहली फिल्म थी। उन्होंने ही नंदी को लिखा भी था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इस फिल्म के निर्माण में दो करोड़ के लगभग खर्च हुए थे। पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ६.४० करोड़ से अधिक का कारोबार कर पाने में सफल हुई थी। पता चला है कि फिल्म के हिंदी रीमेक का अधिकार प्राप्त करने के लिए ५० करोड़ रुपये दिए गए हैं।

 

No comments:

Post a Comment