Tuesday, 27 July 2021

सूररै पोत्तरू का रीमेक, कैप्टेन गोपीनाथ कौन?



ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीम हुई तमिल फिल्म सूररै पोत्तरू का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा।


इस हिंदी रीमेक का निर्माण तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या की फिल्म निर्माण संस्था २डी एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की अबनडेनशा एंटरटेनमेंट करेंगे।


तमिल फिल्म सुररै पोत्तरु के नायक नेदुमारन राजंगम की भूमिका सूर्या ने ही की थी। यह चरित्र, आम आदमी के लिए सस्ती एयर लाइन्स की ईज़ाद करने वाले डेक्कन एयर के कैप्टेन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है। सूर्या ने अपनी भूमिका बेहद प्रभावशाली ढंग से की थी।


परन्तु, हिंदी रीमेक वह खुद नहीं करेंगे। निर्माताओं का इरादा बॉलीवुड के किसी बड़े अभिनेता को लेने का है। यह भूमिका अजय देवगन या अक्षय कुमार में से किसी को सौंपी जा सकती है। हिंदी रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही करेंगी। 

No comments: