लगान, जोधा अकबर, खेले हम जी जान से, मोहन जोदड़ो और पानीपत मे प्राचीन भारतीय इतिहास के पृष्ठ खंगालने वाले फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर अब एक बार फिर अतीत ही खंगालेंगे । उनकी नई फिल्म का शीर्षक कर्रम कुर्रम रखा गया है। एक बिस्कुट की टैग लाइन पर यह फिल्म भारत के प्राचीन इतिहास का चित्रण करने के बजाय नारी सशक्तिकरण के एक सशक्त पृष्ठ को प्रस्तुत कर रही है । कर्रम कुर्रम, प्रसिद्द लिज्जत पापड और इसके जन्मदाता श्री महिला गृह उद्योग के जन्म और विकास की दिलचस्प कहानी है। आशुतोष गोवारिकर, इस कहानी को अभिनेत्री किअरा अडवाणी के साथ दिखाएँगे । अब तक ग्लैमरस भूमिकाओं में नज़र आने वाली किअरा अडवाणी के लिए यह फिल्म एक परीक्षा जैसी है । पर इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर के सहायक ग्लेन बरेटो और अंकुश मोहला निर्देशित करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से प्रारंभ की जायेगी।
No comments:
Post a Comment