फिल्म बधाई हो में, आयुष्मान खुराना की दादी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का हृदयाघात से निधन हो गया है. वह ७६ साल की थी.
१९ अप्रैल १९४५ को दिल्ली में जन्मी सुरेखा सीकरी के अभिनय जीवन की शुरुआत रंगमंच से हुई थी. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की स्नातक सुरेखा सीकरी की फिल्मों में अभिनय यात्रा अमृत नाहटा की राजनीतिक व्यंग्य फिल्म किस्सा कुर्सी का (१९७५) से हुई थी.
उन्होंने अपने अभिनय जीवन में रंगमंच, फिल्म और टीवी में समान अधिकार से अभिनय किया. उन्होंने अभिनय के लिए तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलें. यह पुरस्कार तामस, मम्मो और बधाई हो के लिए थे. फिल्म बधाई हो में सुरेखा सीकरी ने आयुष्मान खुराना की दादी की भूमिका से दर्शकों और समीक्षकों को बेहद प्रभावित किया था.
नसीरुद्दीन शाह, सुरेखा सीकरी के पूर्व जीजा थे. नसीरुद्दीन शाह की बेटी हिबा शाह ने टीवी सीरियल बालिका वधु में अपनी मौसी की युवा भूमिका की थी. सुरेखा सीकरी को १९८९ में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया था. उन्हें श्रद्धांजलि.
No comments:
Post a Comment