Sunday 18 July 2021

हिंदी में भी बनाई जा रही दक्षिण की फ़िल्में !



इस साल की शुरुआत मेंयह खबर बड़ी तेज़ी से गर्म हुई थी कि अमिताभ बच्चन और रेखा एक तेलुगु ड्रामा फिल्म मिथुनम के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे। थनिकेल्ला भारती निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मूल फिल्म के अभिनेता एसपीई गारू की और लक्ष्मी की भूमिका रेखा करने वाली थी।  मूल  फिल्म के नायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम थे।  हालाँकि, यह फिल्म घोषणा तक सीमित रह गई लगती है। परन्तु, दक्षिण की फिल्मों के रीमेक का सिलसिला तेज़ी से चल निकला है। बॉलीवुड में डेब्यू करने और करियर ज़माने के लिए दक्षिण की फिल्मों के रीमेक ही सहारा बन गए है। 


डेब्यू के लिए रीमेक फ़िल्में - अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म जुलाई के हिंदी रीमेक से मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी का आगमन हो रहा है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे। तमिल फिल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता विजय सेतुपति का हिंदी फिल्म डेब्यू रीमेक फिल्म के द्वारा ही हो रहा है। उन्हें लेकर बनाई जा रही फिल्म मुम्बईकर२०१७ में प्रदर्शित लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल थ्रिलर फिल्म मनागरम की रीमेक है। इससे पहलेविजय का डेब्यू आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा से होने की खबर थी। 


करियर जमाने के लिए - एक अन्य तेलुगु क्राइम ड्रामा फिल्म ब्रोचेवारेवारुरा के हिंदी रीमेक से सनी देओल के बेटे करण देओल को फिर से मौक़ा दिया जा रहा है। इस फिल्म को अजय देवगन बना रहे हैं। निर्देशन की कमान नवोदित देवेन मुंजाल को सौंपी गई है। इसी प्रकार से, आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली का करियर फिर से जमाने के ख्याल से महेश बाबू की हिट तेलुगु फिल्म अगाडू का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा। सिद्धार्थ मल्होत्रानिर्देशन वर्धन केतकर की पहली फिल्म में दोहरी भूमिका करेंगे। यह तमिल फिल्म तडम की रीमेक है। क्या दोहरी भूमिका से सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर फिर से जम जाएगा ? साजिद नाडियाडवालाडिशूम और जुडवा २ के बादवरुण धवन के साथ जिस अगली फिल्म सनकी को करने जा रहे हैवह तमिल थ्रिलर फिल्म धुरुवांगल पथिनारु का रीमेक होगी।  इस फिल्म में वरुण धवन एक अपंग व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं। नायिका परिणीती चोपड़ा होंगी। क्या यह फिल्म वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा को सुर्ख़ियों में ला पायेगी ? पिछले दिनों, कार्तिक आर्यन को दो फिल्मों दोस्ताना २ और फ्रेडी से बाहर कर दिया गया था। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कार्तिक का हिंदी फिल्म करियर खतरे में आ गया है। परन्तु, एकता कपूर ने कार्तिक आर्यन को लेकर अल्लू अर्जुन की हिट तेलुगु फिल्म आला वैकुंठापुरमालू के हिंदी रीमेक का ऐलान कर, इसे ठहराव दे दिया है।  फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे।  


रीमेक फिल्मों में बहन और भाई - जाह्नवी खुद पर प्रयोग करने से नहीं हिचकती। वह तमिल ब्लैक कॉमेडी फिल्म कोलामावु कोकिला के हिंदी रीमेक में माँ के ईलाज के लिए कोकीन की स्मग्लिंग करने को तैयार हो जाती है। तमिल फिल्म में नयनतारा ने यह भूमिका की थी। सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनाई जा रही यह रीमेक फिल्म अगले साल ९ जनवरी से पंजाब में शूट होगी। फिल्म की शूटिंग ४५ दिनों में पूरी हो जायेगी।  उनके भाई अर्जुन कपूर भी तेलुगु फिल्म एफ २: फन एंड फ़्रुस्त्रतिओन के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे। 


रीमेक फिल्म में बड़े सितारे- मलयालम हिट दृश्यम के हिंदी रीमेक में अभिनय करने वाले अजय देवगन, अब दृश्यम के सीक्वल दृश्यम २ के हिंदी रीमेक में भी मूल भूमिका करेंगे। अग्निपथ में नकारात्मक छाया वाली भूमिका करने वाले हृतिक रोशन अब खालिस खल भूमिका करेंगे।  यह फिल्म तमिल हिट विक्रम वेधा की रीमेक है। एक पुलिस अधिकारी और अपराधी के बीच की इस अपराध कथा में हृथिक रोशन, अपराधी वेधा की भूमिका करेंगे। यों तो जॉन अब्राहम कई रीमेक फिल्में बना रहे हैं। उन्होंने सची निर्देशित मलयालम क्राइम ड्रामा फिल्म अय्यप्पनुम कोशियम के हिंदी रीमेक अधिकार खरीद लिए है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की दोस्ताना जोडी दिखाई दे सकती है। रणवीर सिंह को तमिल फिल्मों के बड़े निर्देशक शंकर के साथ फिल्म करने का मौक़ा मिलने जा रहा है। वह शंकर निर्देशित फिल्म में स्प्लिट पर्सनालिटी वाले युवा की भूमिका करेंगे। यह फिल्म. २००५ में प्रदर्शित तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म अन्नियन की रीमेक है।  इस फिल्म की शूटिंग फरवरी २०२२ से शुरू होगी। तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या की इसी साल ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो पर प्रदर्शित तमिल फिल्म सूरारै पोत्तरू का हिंदी रीमेक पेन के जयंतीलाल गाडा बनाने जा रहे है। यह फिल्म एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जीआर गोपीनाथ के जीवन पर है।  हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर गोपीनाथ की भूमिका करेंगे।खबर है कि हिंदी रीमेक का निर्देशन तमिल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगारा ही करेंगी।


सलमान खान बनेंगे मास्टर-खिलाड़ी - सलमान खान के भी रीमेक फ़िल्में करने की खबर है। फिलहालटाइगर ३ में व्यस्त सलमान खान को तमिल सुपरस्टार विजय की इसी साल प्रदर्शित फिल्म मास्टर काफी पसंद आई थी। वह इस फिल्म को हिंदी में बनाना चाहते हैं। इसी प्रकार से रवि तेजा की एक्शन फिल्म खिलाड़ी का हिंदी रीमेक भी सलमान खान के साथ बनाए जाने की खबर है। 


बनकर तैयार रीमेक - सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का हिंदी फिल्म डेब्यू भी रीमेक फिल्म से हो रहा है। तेलुगु रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म आरएक्स १०० के हिंदी रीमेक का शीर्षक तड़प रखा गया है। यह फिल्म २४ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में अहान की नायिका तारा सुतारिया हैं। शाहिद कपूर की जर्सी भी ५ नवम्बर को रिलीज़ के लिए तैयार है।  यह फिल्म नानी की हिट तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी की रीमेक फिल्म है। इमरान हाश्मी की फिल्म एज्रा भी प्रदर्शन के लिए तैयार है। यह रीमेक फिल्म है। 


सलमान के जूते, सोनू के पैर- हिंदी फिल्म शहीद ए आज़म भगत सिंह (२००२) में भगत सिंह की भूमिका से हिंदी फिल्मों मे प्रवेश करने वाले सोनू सूद की अभिनय यात्रा तमिल और तेलुगु फिल्मों से प्रारंभ हुई थी। वह दक्षिण की फिल्मों के लोकप्रिय खलनायक है। वह भी दक्षिण की फिल्मों के हिंदी रीमेक कर रहे हैं। विशाल की तमिल फिल्म इरुम्बू थिरै का हिंदी रीमेक सलमान खान के साथ बनाया जाना  था। परन्तु अब यह रीमेक सोनू सूद के साथ किया जा रहा है। ब्रिटिश फिल्म क्रैक का रीमेक भी सोनू सूद के साथ हो रहा है। 


No comments: