Sunday 25 July 2021

तू नहीं और सही सिनेमाघर नहीं तो ओटीटी



दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत के फिल्म उद्योग के प्रदर्शन सेक्टर का चेहरा भी बदल रहा है। सिनेमाघर नहीं तो ओटीटी का विकल्प फिल्म निर्माताओं के सामने खुला हुआ है।  यही कारण है कि इक्का दुक्का पर्दों के  लिए तरसती छोटे बजट और सितारों वाली हिंदी फ़िल्में ओटीटी पर धड़ल्ले से प्रदर्शित हो रही है।  नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉट स्टार, ज़ी५, अमेज़न प्राइम वीडियो, एम एक्स प्लेयर, सोनी लाइव, आदि ओटीटी प्लेटफार्म से कोई न कोई हिंदी फिल्म प्रसारित हो रही है।


डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर हंगामा - इस लेख को लिखे जाने तक जिमी शेरगिल की एक सुसाइड बॉम्बर को विफल करने की कहानी कालर बॉम्ब ७ जुलाई से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम हो रही थी।  जब तक यह लेख छपेगा निर्देशक प्रियदर्शन की हास्य फिल्म हंगामा २, २३ जुलाई से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से ही स्ट्रीम होने लगेगी। हंगामा २, प्रियदर्शन की २००३ में रिलीज़ हास्य फिल्म हंगामा की सीक्वल फिल्म है।  पर इस सीक्वल में मूल फिल्म के परेश रावल और राजपाल यादव के चरित्रों को छोड़ कर सभी कलाकार बदले हुए होंगे। सीक्वल फिल्म मे परेश रावल का साथ शिल्पा शेट्टी, मीज़ान जाफ़री, प्रणिता सुभाष और जॉहनी लीवर दे रहे हैं।  मूल फिल्म  हंगामा के नायक अक्षय खन्ना थे।  वह हंगामा २ में नहीं है।  उनके लिए संतोष की बात यह है कि उनकी ओरिजिनल फिल्म स्टेट ऑफ़ सीज टेम्पल अटैक ज़ी५ से स्ट्रीम हो रही है यह फिल्म अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की कहानी है ।


ओटीटी पर स्ट्रीम - तमाम हिंदी फिल्मे जब बन रही थी तो काफी चर्चित हो रही थी।  ऐसा लगता था कि जब यह फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी तो दर्शकों की बाढ़ ला देंगी। लेकिन, कोरोना ने सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से खुलने या न खुलने के कारण इनकी रिलीज़ में बाधा पैदा कर दी।  नतीजे के तौर पर इन फिल्मों को ओटीटी की शरण में जाना पड़ा। तापसी पन्नू की विक्रांत मैसी के साथ फिल्म हसीन दिलरुबा और विक्रांत मैसी की कृति खरबंदा के साथ फिल्म १४ फेरे ऎसी ही फ़िल्में हैं। इन सभी को बनाया गया था सिनेमाघरों के लिए। लेकिन इन्हे रिलीज़ होना पड़ा ओटीटी प्लेटफार्म पर। हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स से और १४ फेरे ज़ी५ पर २३ जुलाई से स्ट्रीम हो रही है। जब तक यह लेख प्रकाशित होगा फरहान अख्तर की बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान २३ जुलाई से अमेज़न प्राइम से स्ट्रीम होने लगेगी । इसी प्रकार से सरोगेट मदर पर लक्षमण उतेकर निर्देशित फिल्म मिमी ३० जुलाई से नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा से स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म में सरोगेट माँ की भूमिका कृति सेनन कर रही है। पंकज त्रिपाठी उनके नकली पति की भूमिका कर रहे हैं।


लगातार बदलती तारीखें ! - नई हिंदी फिल्मों की शूटिंग तेज़ी से जारी है। कोरोना प्रोटोकॉल से छूट का फ़ायदा फिल्म निर्माता बखूबी उठा रहे हैं। लेकिन, प्रदर्शन सेक्टर उतना ही उपेक्षित और बेहाल है। अभी तक  पूरे देश में सिनेमाघरों को खोले जाने या पूरी क्षमता के साथ चलाये जाने के आदेश नहीं हुए हैं। इसी कारण से बड़े क्या छोटे बजट की फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियां भी बदली जा रही है। कम बजट की फ़िल्में तो सीधे ओटीटी का रुख कर रही है। जबकि, बड़े बजट की फिल्मों के निर्माता एक हद तक प्रतीक्षा करना चाहते हैं। अक्षय कुमार की स्पाई फिल्म बेल बॉटम २७ जुलाई को रिलीज़ होनी थी। पर इसकी रिलीज़ की तारीख़ बदल दी गई है। पहले अफवाह थी कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होगी। लेकिन, इस तारीख़ की घोषणा नहीं की गई है। इसी प्रकार से, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की  थ्रिलर फिल्म चेहरे, कबीर खान की क्रिकेट पर फिल्म '८३, अमिताभ बच्चन की फुटबॉल पर  फिल्म झुण्ड और विक्की कौशल की पीरियड फिल्म सरदार ऊधम सिंह की रिलीज़ की तारीख़ लगातार बदल रही है।


सिनेमाघर नहीं तो ओटीटी - एक तरफ नई फिल्मों का निर्माण जारी है, दूसरी तरफ सिनेमाघरों के सुचारु चलने के कोई संकेत नहीं है। अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के प्रदर्शन को स्थगित करना नवीनतम उदाहरण है। इस फिल्म की नई तारीख़ तय न होने के कारण, यह अफवाह है कि अक्षय कुमार की फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम हो सकती है। सरदार ऊधम सिंह और चेहरे के भी ओटीटी से स्ट्रीम होने की अफवाहें तेज़ हैं।  बात यहां तक है कि कबीर खान की फिल्म '८३ भी सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी से स्ट्रीम हो सकती है। या फिर '८३ की हाइब्रिड रिलीज़ हो। कैटरीना कैफ और सैफ अली खान की  हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस १७ सितम्बर से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने जा रही है।


अब ओटीटी पर टकराव - बड़ी फिल्मों के ओटीटी से स्ट्रीम होने का परिणाम है कि अब सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी टकराव शुरू हो रहे हैं। पहला उदाहरण  बॉलीवुड की युद्ध फ़िल्में बनने जा रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की युद्ध फिल्म शेरशाह १२ अगस्त से प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होगी। लेकिन, डिज्नी प्लस हॉट स्टार से अजय देवगन की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया १३ अगस्त से स्ट्रीम होने की तारीख़ पहले से ही तय है। इस प्रकार से डिजिटल माध्यम पर बॉलीवुड की दो युद्ध फ़िल्में घनघोर युद्ध करती नज़र आएंगी।

No comments:

Post a Comment