Sunday 18 July 2021

कुछ बॉलीवुड की १८ जुलाई २०२१



मिस्ट्री ऑफ टैटू से अमीषा पटेल की वापसी - मोनार्क ग्रुप की थ्रिलर फिल्म मिस्ट्री ऑफ़ टैटू को अमीषा पटेल की एक बार फिर वापसी वाली फिल्म बताया जा रहा है इससे पहले सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट (२०१८) को अमीषा की चार साल बाद वापसी फिल्म कहा जा रहा था अब तीन साल बाद, अमीषा के सन्दर्भ में मिस्ट्री ऑफ़ टैटू का जिक्र हो रहा है इस बीच अमीषा पटेल की देसी मैजिक, ग्रेट इंडिया कैसिनो और तौबा तेरा जलवा पोस्ट प्रोडक्शन से ही नहीं उबार पाई. बहरहाल, मिस्ट्री ऑफ़ टैटू में इन्स्टाग्राम से चर्चित मायारा सरीन और रोहित राज के साथ अर्जुन रामपाल की मौजूदगी भी ख़ास होगी पर अनीस बज्मी द्वारा लिए गए इस फिल्म के महूरत शॉट के लिए अर्जुन रामपाल मौजूद नहीं थे पर वह बुडापेस्ट से फिल्म के लन्दन शिड्यूल में शामिल होंगे


दो अखिल भारतीय फिल्मों की शूटिंग शुरू - कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के ख़त्म होने के साथ ही दक्षिण के फिल्म उद्योग ने अपनी फिल्मों की शूटिग शुरू कर दी है। पहले एसएसएस राजामौली  निर्देशित फिल्म आरआरआर की शूटिंग २९ जून से शुरू हुई। इस शिड्यूल में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने हिस्सा लिया। फिल्म के कई अहम् हिस्से शूट किये गए। १० जुलाई से शुरू एक अन्य शिड्यूल में अलिया भट्ट, रामचरण और जूनियर एनटीआर हिस्सा लेंगे। इस शिड्यूल में रामचरण और अलिया भट्ट के बीच एक रोमांटिक गीत फिल्माया जाएगा। इसी शिड्यूल में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जायेगी ताकि फिल्म को इसी साल १३ अक्टूबर को प्रदर्शित की जा सके। आरआरआर के बाद, दक्षिण की दूसरी बड़ी फिल्म पुष्पा है, जिसकी शूटिंग जुलाई से शुरू हो गई है। इस चालीस दिन के शिड्यूल में फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो जायेगी। अल्लू अर्जुन की अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म पुष्पा इस साल की चौथी तिमाही में प्रदर्शित होगी। पुष्पा में अल्लू अर्जुन की नायिका रश्मिका मंदना है।


मणिरत्नम की वेब सीरीज नवरस - रोजा और बॉम्बे जैसी फिल्मों के निर्माता मणिरत्नम वेब की दुनिया मे तहलका मचाने जा रहे हैं उनकी नौ कड़ियों में यह वेब सीरीज नव रस पर आधारित होगी। हालाँकि, यह वेब सीरीज तमिल में होगी। पर इसे देश की दूसरी भाषाओं में भी देखा जा सकेगा। नेटफ्लिक्स से अगस्त में स्ट्रीम होने जा रही सीरीज नवरस में दक्षिण के तमाम बड़े सितारों का जमावड़ा है। इस वेब सीरीज की नौ कड़ियों में अलग अलग कलाकार अलग अलग रसों में चरित्र निभाते नज़र आयेंगे। इस सीरीज की हर कड़ी को अलग अलग निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नाम्बियार, पोनरम, कार्तिक सुब्बराज, हलिथा शमीम, कार्तिक नरेन, रतिन्द्रन आर प्रसाद और अरविन्द स्वामी निर्देशित करेंगे। इन नौ कड़ियों में सूर्या, रेवती, पार्वती, सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, प्रकाश राज, विक्रांत, गौतम कार्तिक और ऐश्वर्या राजेश के अलावा प्रसन्ना, नित्या मेनन, सिम्हा, पूर्णा, अशोक सेल्वन, रोबो शंकर, सरवनन, अलागम पेरूमल, रमेश तिलक, सनत, विधु और श्रीराम महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस सीरीज का फर्स्ट लुक जल्द रिलीज़ किया जाएगा।


यूटर्न में अलिया एफ ! - निर्माता एकता कपूर अब २०१६ में रिलीज़ कन्नड़ हिट फिल्म यू टर्न के हिंदी रीमेक की अधिकृत निर्माता बन गई है। यू टर्न की कहानी एक फ्लाईओवर पर बने यू टर्न पर एक मोटर साइकिल सवार मृत्यु की घटना से शुरू होती है। इस यूटर्न पर होने वाली मौतों पर एक युवा पत्रकार को संदेह होता है। वह अपने एक पुलिस मित्र के साथ इन मौतों की जांच करने लगती है। कन्नड़ फिल्म में यह भूमिका श्रद्धा श्रीनाथ ने की थी। कन्नड़ यूटर्न की इसी टाइटल के साथ तमिल और तेलुगु रीमेक का निर्माण २०१८ में किया गया था। फिल्म में पत्रकार की भूमिका सामंता अक्किनेनी ने की थी। हिंदी संस्करण में पत्रकार की भूमिका आलिया एफ कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन नवोदित आरिफ कर रहे हैं।


रामचरण के साथ भी शंकर ! - रजनीकांत के साथ, २०१८ की बड़ी हिट फिल्म . निर्देशित करने वाले निर्देशक शंकर, अब कमल हासन की फिल्म इंडियन के पूरी होने से पहले ही, रामचरण के साथ एक अखिल भारतीय पहुँच वाली फिल्म करने जा रहे हैं। रामचरण की इस १५वी फिल्म की शूटिंग सितम्बर से शुरू होने जा रही है। पहले इस शिड्यूल को जुलाई में होना था। परन्तु, कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी शंकर की यह फिल्म विज्ञान  फंतासी शैली की नहीं, बल्कि सोशल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। शंकर इस फिल्म की शूटिंग छः महीने के शिड्यूल में पूरी कर लेना चाहते हैं यह फिल्म पुलिस से नेता बने रामचरण की है, जो व्यवस्था को बदल देना चाहता है। इस फिल्म में रामचरण की नायिका किअरा अडवाणी है। फिल्म में एक सुपरस्टार को कैमिया में  लिए जाने की खबर है। इस सुपरस्टार के हिस्से की शूटिंग २५ दिनों में पूरी हो जायेगी। रामचरण की फिल्म पूरी करने के बाद शंकर, रणवीर सिंह के साथ अपनी निर्देशित तमिल फिल्म अपरिचित की रीमेक की शूटिंग करेंगे।


प्रिया आनंद की ड्रीम में एंट्री - सारेगामा ओरिजिनल की प्रस्तुति, म्यूजिक वीडियो ड्रीम मे एंट्री आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है।  इस गीत को ज्योतिका टांगरी ने  गाया है। गौरव दासगुप्ता के संगीतबद्ध और विश्वास राणे के लिखे इस एल्बम की खासियत है अभिनेत्री प्रिया आनंद। वह एक स्वप्निल संसार जैसी लगती है। इस एल्बम की कहानी अपनी अच्छी दोस्त की शादी में आई कुछ सहेलियों के नृत्य गीत, ख़ुशी मनाने की है। इन सहेलियों में एक प्रिया आनंद भी है। प्रिया आनंद, मूल रूप से दक्षिण की फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उनका फिल्म डेब्यू तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वामनम से २००९ में हुआ था। उनकी पहली हिंदी फिल्म श्रीदेवी की वापसी फिल्म इंग्लिश विन्ग्लिश (२०१२) में हुआ था। उनकी एक दूसरी हिंदी फिल्म फुकरे रिटर्न्स थी। प्रिया के लिए बॉलीवुड का अनुभव काफी कड़वा साबित हुआ था। इसीलिए वह तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों तक सीमित रह गई। उनकी दो तमिल और दो कन्नड़ फ़िल्में निर्माण के विभिन चरणों में हैं 

No comments: