द बॉडी (२०१९) के बाद, हिंदी फिल्मों से किनारा कर चुकी फिल्म निर्माण संस्था वायकॉम १८ स्टूडियोज ने फिल्म सहकार के क्षेत्र में जबरदस्त छलांग मारी है।
इस स्टूडियो की पहली लम्बी ऊंची छलांग आमिर खान प्रोडक्शन्स और पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा थी। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान की प्रमुख भूमिका है।
धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर, वायकॉम १८ के एक के बाद एक दो ऊंची लम्बी छलांगे हैं।
लाल सिंह चड्डा के निर्देशक अद्वैत चन्दन है. वही हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद तथा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जोहर हैं।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की जोड़ी के साथ धर्मेन्द्र, शबाना आजमी और जया बच्चन का त्रिकोण है। स्टार कास्ट और निर्देशक की लिस्ट वायकॉम १८ को इत्मीनान देने वाली साबित हो सकती है।
No comments:
Post a Comment