परेश रावल की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म अतिथि इन लन्दन के टाइटल से यह समझा जा रहा था कि यह फिल्म २०१० की हिट फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे की रीमेक फिल्म है। ऐसा भ्रम टाइटल में 'अतिथि' शब्द के शामिल होने तथा केंद्रीय भूमिका में चरित्र अभिनेता परेश रावल के होने के कारण भी पैदा हो रहा था। २०१० की फिल्म में परेश रावल एक ऐसे अयाचित अतिथि बने थे, जिसे उसके मेजबान भगाना चाहते हैं, लेकिन वह डटा रहता है। अब यह साफ़ किया गया है कि अतिथि इन लन्दन का अतिथि तुम कब जाओगे से कोई सरोकार नहीं हैं। अतिथि तुम कब जाओगे की कहानी मुम्बई में रह रहे विवाहित जोड़े की थी। इस भूमिका को अजय देवगन और कोंकणा सेन शर्मा ने किया था। जबकि, अतिथि इन लन्दन की पृष्ठभूमि में लन्दन है। अजय देवगन और कोंकणा सेन शर्मा का जोड़ा भी नहीं है। इस फिल्म में कार्तिक आर्य और कृति खरबंदा की जोड़ी के साथ तन्वी आज़मी और संजय मिश्र को भी लिया गया हैं। फिल्म लन्दन में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े की है, जिन्हें जबरन मेहमान जोड़े परेश रावल और तन्वी आज़मी का सामना करना पड़ता है। अतिथि इन लन्दन का निर्देशन भी अश्विनी धीर ने ही किया है। यह फिल्म ५ मई को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 15 January 2017
सीक्वल फिल्म नहीं है अतिथि इन लन्दन
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment