निर्देशक एरन
क्रीव्य की एक्शन थ्रिलर फिल्म कोलाइड एक डकैती की पृष्ठभूमि पर है। एक डकैती के दौरान सब कुछ गड़बड़ हो जाता
है। अब कैसी स्टीन को हजन के हत्यारे गैंग
से बच कर भागना पड़ रहा है। वह कोलोन के
हाईवे पर सरपट भगा जा रहा है। कैसी ने यह डकैती अपनी प्रेमिका जूलिएट की जान को
बचाने के लिए डाली है। जबकि, अब उसकी जान के ही लाले पड़ गए हैं। ; उसे अपनी प्रेमिका की जान के साथ साथ खुद को भी
बचाना है। फिल्म में कैसी स्टीन की भूमिका
निकोलस होउटे, प्रेमिका जूलिएट
मार्ने की भूमिका फ़ेलिसिटी जोंस कर रही
हैं। जबकि, गैंग लीडर हजन कहल अन्थोनी होपकिन्स तथा बेन
किंग्सले गरेन बने हैं। ; यहाँ बताते चलें कि अन्थोनी होपकिन्स ने द साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स और
बेन किंग्सले ने गांधी के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवार्ड जीत है। फ़ेलिसिटी जोंस
२०१४ में द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग के लिए नॉमिनेट हुई थी। कोलाइड इंग्लिश और जर्मन भाषा में बनाई गई
है। इस फिल्म का निर्देशन करने वाले एरन
क्रीव्य की फिल्म वेलकम टू द पंच को काफी पसंद किया गया था। कोलाइड के निर्माण में २९.२ मिलियन डॉलर खर्च
हुए हैं। यह फिल्म २४ फरवरी को रिलीज़
होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 26 January 2017
कोलाइड : डकैती में सब गड़बड़ हो गई
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment