Showing posts with label Danny Boyle. Show all posts
Showing posts with label Danny Boyle. Show all posts

Wednesday 20 May 2020

Danny Boyle बना रहे मैथुसलाह पर फिल्म

भारतीय संगीतकार एआर रहमान को ऑस्कर जिताने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (२००८) से लोकप्रिय ब्रितानी निर्देशक डैनी बॉयल, अब बाइबिल के पितामह चरित्र मेथुसेलाह पर फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका माइकल बी जॉर्डन करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट साइमन बॉफॉय लिख रहे हैं, जो डैनी बॉयल को ऑस्कर जिताने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के पटकथाकार थे।

यहूदी, ईसाई और इस्लाम का पितामह
बाइबिल का चरित्र मेथुसेलाह, इच्छा मृत्यु की शक्ति रखने वाला, महाभारत के भीष्म पितामह जैसा चरित्र लगता है। मेथुसेलाह खुद को सैकड़ों सालों तक जीवित रख पाने में समर्थ हुआ था। मेथुसेलाह के चरित्र का यहूदी, ईसाई और इस्लाम धर्मो में ख़ास स्थान है। कथित तौर पर बाइबिल के तमाम चरित्रों में सबसे लम्बी आयु तक जीवित रहने वाला मेथुसेलाह ९६९ साल तक जीवित रहा था। इसे बुक ऑफ़ जेनेसिस में एनोश का पुत्र, लामेच का पिता और नूह का दादा बताया गया है।

जॉन वाट्स के बाद डैनी बॉयल
इस करैक्टर पर, जब वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म बनाने का विचार किया तो उस समय, इस फिल्म में मेथुसेलाह की भूमिका करने के इच्छुक टॉम क्रूज भी थे। बाद में, फिल्म के निर्देशन की कमान स्पाइडर-मैन होमकमिंग के निर्देशक जॉन वाट्स को सौंपने का विचार किया गया था। परन्तु, उस समय जॉन वाट्स, टॉम हॉलैंड के साथ तीसरी स्पाइडर-मैन फिल्म पर काम कर रहे थे। इसके बाद, फिल्म की कमान डैनी बॉयल को सौंप दी गई।

डैनी बॉयल की यस्टरडे
निर्देशक डैनी बॉयल की पिछली फिल्म यस्टरडे (२०१९) थी। माइकल बी जॉर्डन क्रीड सीरीज की दो फिल्मों से लोकप्रिय हैं। उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म विथाउट रीमोर्से २ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होने वाली है। पटकथाकार साइमन बेउफॉय ने द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर (२०१३) की पटकथा भी लिखी थी।