Showing posts with label HungamaOTT. Show all posts
Showing posts with label HungamaOTT. Show all posts

Thursday, 30 October 2025

#HungamaOTT पर #DirtyScams

भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफॉर्म्स में से एक हंगामा ओटीटी पर उनकी नवीनतम ओरिजिनल एंथोलॉजी सीरीज़ "डर्टी स्कैम्स" आज से स्ट्रीम होने जा रही है। एक डर्टी स्कैम्स एक ऎसी तेज़-तर्रार दुनिया है, जहाँ चतुर महिलाएँ अपनी शैली और साहस के साथ सबसे चतुर ठगों को भी मात दे देती हैं





 

इस एंथोलॉजी का पहला एपिसोड, "इश्क पार्लर", 30 अक्टूबर को रिलीज़ होगा। इस एपिसोड में पवित्रा पुनिया रानी के रूप में मुख्य भूमिका में हैं, जो एक उग्र, बहुस्तरीय किरदार है जिसने एक अभिनेत्री के रूप में उनके धैर्य और अभिनय की गहराई की परीक्षा ली है।





डर्टी स्कैम्स में रानी की भूमिका निभा रहीं पवित्रा पुनिया अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहती है, "इस किरदार को निभाने में सबसे चुनौतीपूर्ण बात यह थी कि मुझे पहली बार पर्दे पर अंतरंगता का अनुभव हुआ। टीम का शुक्रिया, उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया और इसे बेहद पेशेवर तरीके से निभाया।"





 

दुसरे आश्रम एपिसोड में, पूजा बनर्जी एक शांत, लेकिन रहस्यमयी चिकित्सक की भूमिका में हैं, जो एक कपल्स रिट्रीट चलाती हैं, जहाँ रिश्ते ठीक नहीं होते, बल्कि बिखर जाते हैं। उनके मृदुभाषी व्यवहार और मनमोहक आकर्षण के पीछे एक तेज़ दिमाग छिपा है जो हमेशा वही पाता है जो वह चाहता है।




 

 

अपने किरदार और लुक के बारे में बात करते हुए, पूजा कहती हैं, "मोहिनी का किरदार निभाना मेरे अब तक के किसी भी किरदार से अलग है। उसका शांत स्वभाव ही उसका हथियार है और उसकी खूबसूरती ही उसका भेस है। यह लुक ज़ीनत अमान और जया प्रदा जैसी अभिनेत्रियों से प्रेरित है, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद रहस्यमयी भी है। उसके बालों में लगे फूलों से लेकर नाज़ुक एक्सेसरीज़ तक, हर छोटी-बड़ी बात उसके रहस्य को और बढ़ा देती है। यह एक ऐसा किरदार है जिसने मुझे चुनौती दी और साथ ही रोमांचित भी किया।"




हंगामा ओटीटी पर डर्टी स्कैम्स का प्रीमियर देखना न भूलें। पहले दो एपिसोड, इश्क पार्लर और आश्रम ३० अक्टूबर को, उसके बाद ६ नवंबर को शादी मुबारक और दीमक और अंतिम कहानी राइट स्वाइप १३ नवंबर को स्ट्रीम होंगे ।  

Monday, 14 July 2025

#RoseGarden में क्रिकेट खेल रही है #NiyatiiFatnani

 


अभिनेत्री नियति फतनानी को दर्शक 'ये मोह मोह के धागे', 'नज़र', 'चन्ना मेरेया' और रियलिटी शो 'फियर फैक्टर' जैसे टीवी शोज़ में देख चुके हैं। वह अब एक दमदार भूमिका में नज़र आने वाली हैं।




जी हाँ, नियति की वेब सीरीज़ 'रोज़ गार्डन' १७ जुलाई को हंगामा ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है। इस सीरीज में नियति का चरित्र अत्यंत सशक्त और प्रभावशाली है।




पंजाब के एक अनोखे गाँव की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज़ दर्द, विश्वासघात और लंबे समय से दबे रहस्यों की एक भयावह कहानी है।




इस कहानी के केंद्र में दो बहनें और उनकी माँ हैं, जो अपने बेशकीमती गुलाब के बगीचे की खूबसूरती और पीढ़ियों से चली आ रही एक खतरनाक रस्म के अंधेरे से एक-दूसरे से जुड़ी हैं।




ड्रामा, सस्पेंस और भावनात्मक रूप से बहुस्तरीय चरित्रों के सम्मोहक मिश्रण के साथ, 'रोज़ गार्डन' को मानिनी डे, आकांक्षा पुरी, नियति फतनानी और नील समर्थ जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने जीवंत किया है।




 

सीरीज़ में सिमरन के अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, नियति ने कहा, "मैंने कभी क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन क्रिकेट मैच ज़रूर देखती हूँ। मैंने अपने पहले टेक से पहले सेट पर ही क्रिकेट खेलना सीखा।




सिमरन का किरदार निभाने के लिए मुझे जो बात सबसे ज़्यादा आकर्षित करती थी, वह थी उसकी जटिल भूमिका। मैंने इससे पहले कभी इतना जटिल किरदार नहीं निभाया था और न ही कभी किसी कातिल का किरदार निभाया था। इसलिए, यह एक चुनौती की तरह था और सिमरन का किरदार निभाने से मुझे एक कलाकार के तौर पर और भी ज़्यादा सीखने और आगे बढ़ने में मदद मिली।"

 




रोज़ गार्डन एक भावनात्मक उतार-चढ़ाव का कथानक है जहाँ हर फूल के पीछे एक काँटा छिपा होता है, और हर रिश्ते का एक साया होता है।



इस सीरीज का १७ जुलाई को प्रीमियर देखना न भूलें, जो विशेष रूप से हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

Tuesday, 27 May 2025

#HungamaOTT पर #SrishtyRode की #MonaKiManoharKahaniyan


 

हाल ही मे ‘हंगामा ओटीटी’ पर नई ओरिजनल सीरीज ‘मोना की मनोहर कहानियां’ के रिलीज हुई. यह  एक मर्डर की पहेली के इर्द-गिर्द बुनी गई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जो दर्शकों को शक, सच के साथ हेर-फेर करने और धोखे से भरी दुनिया में ले जाती है।

 

इस सीरीज को साकेत यादव ने डाइरेक्ट किया है। इसे प्रोड्यूस किया है राजवीर आहूजा और सचिन शिंदे ने। इस सीरीज के मुख्य किरदारों में  सृष्टि रोडे, अंकुर नैय्यर और डेज़ी बोपन्ना नजर आते है ।

 

मोना की मनोहर कहानियां’ की कहानी इंटेरोगेशन रूम (पूछताछ कक्ष) की चार-दीवारी में ही सिमटी है। यह सीरीज इंस्पेक्टर पवन (अंकुर नैय्यर) की मोना (सृष्टि रोडे) से की जाने वाली पूछताछ पर केंद्रित है।

 

एक मर्डर के मामले में सबसे ज़्यादा शक के घेरे में मोना ही है। मोना की कहानी सच और झूठ के बीच झूलती है। एक सामान्य पूछताछ जल्द ही एक बड़े अपराध की ओर ले जाती है। मोना जो भी कहानी सुनाती है उसे सुनकर पवन एक अजीब-सी साइकोलॉजिकल भूलभुलैया में फंसने लगता है। पवन यह तय नहीं कर पाता है कि मोना ही खूनी है या फिर वह कोई खेल खेल रही है।

 

इस केस की वजह से पवन और उसकी पत्नी (डेज़ी बोपन्ना) का वैवाहिक जीवन बिखरने लगता है और मोना का खतरनाक जादू सर चढ़कर बोलने लगता है। कहानी के इस मोड़ पर दर्शक अंदाजा लगाने लगते हैं कि कौन चीजों को कंट्रोल कर रहा है और कौन चीजों से खेल रहा है।

 

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए हंगामा डिजिटल के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हमें आपके लिए यह सीरीज ‘मोना की कहानियां’ रिलीज करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह आपको इस बात की झलक दिखाएगी कि हम किस तरह की नई और दिलचस्प सीरीज पर काम कर रहे हैं। आप थ्रिलर के दीवाने हों या फिर ड्रामा पसंद करते हों, कुछ नई तरह का कॉन्टेन्ट हर तरह के दर्शक के लिए हम पेश करने वाले हैं। हम हर तरह का और हर मौके के हिसाब से कॉन्टेन्ट पेश करने जा रहे हैं।”

 

इस सीरीज में मोना का किरदार निभाने वाली सृष्टि रोडे का कहना है, “अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं मोना उनमें सबसे अलग है। यह हर पल बदलने वाला, बहुत से राज समेटे और कई परतों वाला किरदार है। यह ऐसा किरदार है जिसके बारे में आपको सिर्फ उतनी ही जानकारी मिलेगी जिससे आपकी उत्सुकता बढ़े और जो कुछ भी जानने को मिलेगा उससे आप इस किरदार को पूरी तरह नहीं समझ पाएंगे। इस सीरीज के फॉर्मैट ने मुझे यह मौका भी दिया कि मैं कहानी के साथ नई तरह का प्रयोग कर सकूं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि मोना की दुनिया में जाने के बाद दर्शक कैसा महसूस करते हैं।”

 

इस सीरीज में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए अंकुर नैय्यर कहते हैं, “इंस्पेक्टर पवन एक ऐसा इंसान है जो अपनी ड्यूटी और किसी पर संदेह के बीच फंस गया है। उसके और मोना के बीच जिस तरह की मनोवैज्ञानिक कशमकश है उसी के इर्द-गिर्द यह सीरीज घूमती है। इस सीरीज में तनाव है, शक है और एक अजीब-सी कशमकश है। मुझे इस किरदार ने इसलिए भी आकर्षित किया कि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो इसके साथ जो कुछ होता है उसे यह कंट्रोल नहीं कर पाता है। अभी तक आपने पुलिस अफसर और शातिर अपराधी की टक्कर वाली जितनी भी सीरीज देखी होगी यह उससे बिल्कुल अलग है। इसमें आपके सामने ऐसे खुलासे होंगे जिनकी उम्मीद भी आपने नहीं की होगी।”