Showing posts with label Ibrahim Ali Khan. Show all posts
Showing posts with label Ibrahim Ali Khan. Show all posts

Tuesday, 22 July 2025

@JioHotStar पर #Sarzameen

 


इस शुक्रवार २५ जुलाई को जिओ हॉटस्टार पर देशभक्ति वाली थ्रिलर फिल्म सरज़मीन स्ट्रीम होने जा  रही है। यह फिल्म छविगृहों पर रिलीज़ किये जाने के स्थान पर ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम हो रही है। 






इस फिल्म का कथानक एक ऐसे सैनिक का है, जो किसी भी मूल्य पर कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करना चाहता है।  अब यह बात दूसरी है कि इसके लिए उसे अपने बेटे का बलिदान तक देना पड़ सकता है।





इस फिल्म में, सैनिक की भूमिका पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे है।  उनकी मुस्लिम पत्नी की भूमिका काजोल कर रही है। इन दोनों के बेटे, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बने है।





यहाँ कुछ रोचक तथ्य! पृथ्वीराज सुकुमारन पहली बार काजोल के साथ अभिनय कर रहे है।  यद्यपि, उन्होंने काजोल की कजिन रानी मुख़र्जी के साथ फिल्म अइया से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू किया था।  काजोल के बेटे बने इब्राहिम अली खान के पिता कभी काजोल का रोमांस बन कर फिल्म बेखुदी (१९९१) कर रहे थे। किन्तु, सैफ को गैरजिम्मेदार बता कर फिल्म से निकाल दिया गया और उनकी जगह कमल सडाना  आ गए। 





यह फिल्म छविगृहों में क्यों नहीं प्रदर्शित हो रही ? यह प्रश्न इसलिए भी पूछा जाना चाहिए, क्योंकि फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और जिओ स्टूडियोज  के बैनर तले करण जोहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म से जिओ हॉटस्टार और सारेगामा का नाम भी जुड़ा हुआ है। तो फिर यह फिल्म छविगृहों में क्यों नहीं प्रदर्शित की गई ? क्या इस फिल्म की कहानी विवादस्पद घटनाक्रमों वाली है?