Showing posts with label OTT. SonyLiv. Show all posts
Showing posts with label OTT. SonyLiv. Show all posts

Monday, 2 December 2024

#Pushpa2 के बाद #FahadhFaasil की #Bougainvillea

 


मलयालम भाषा की फिल्म #Bougainvillea एक #PsychologyThrillerCrime फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन #AmalNeerad ने किया है और #LajoJose साथ लिखा है.





इस फिल्म में #Jyothirmayi की मुख्य भूमिका है । उनके साथ #KunchackoBoban, #FahadhFaasil, #VeenaNandakumar, #SharafUDheen और #Srinda की सह भूमिकाये है.





लाजो जोसे के २०१९ में लिखे उपन्यास #RuthinteLokam पर आधारित यह फिल्म अभिनेत्री #Jyothirmayi की ११ साल बाद वापसी फिल्म है.





कथानक के अनुसार एक दंपत्ति को कार दुर्घटना के बाद, जिन रहस्यपूर्ण घटनाओं और परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, उसकी सिहराने वाली दास्ताँ है फिल्म बोगनविलिया.





यह फिल्म #SonyLive पर १३ दिसम्बर से स्ट्रीम होने जा रही है. फहद फासिल की फिल्म #Pushpa2TheRuleOnDec5th रिलीज़ हो जायेगी.