Showing posts with label Peyton Reed. Show all posts
Showing posts with label Peyton Reed. Show all posts

Wednesday 4 July 2018

अंट-मैन और वास्प ने कहा- नमस्ते इंडिया !

यह दूसरा मौका होगा, जब चींटी के आकार वाले मार्वेल के हीरो अंट-मैन की वास्प के साथ दूसरी फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प, अमेरिकी दर्शकों के साथ साथ भारत में रिलीज़ नहीं हो रही होगी ।

अंट-मैन के डायरेक्टर पेटन रीड ही अंट-मैन एंड द वास्प को निर्देशित कर रहे हैं।

इस फिल्म को लिखने वाली टीम भी वही अंट-मैन वाली है, यानि पॉल रड के साथ एडगर राइट, जो कमिश और एडम मैकाय ने ही अंट-मैन एंड द वास्प को लिखा है।

फिल्म में पॉल रड और एवंजलीने लिली क्रमशः अंट-मैन और वास्प की भूमिका कर रहे हैं।

फिल्म में अंट-मैन अपने नए मिशन में वास्प के साथ ही निकलेगा। यह कहानी आगे बढ़ाते हुए कैप्टेन अमेरिका :सिविल वॉर के साथ जुड़ जाएगी।

अंट-मैन एंड द वास्प जहाँ अमेरिका में ६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है, वही भारत में यह फिल्म १३ जुलाई को रिलीज़ होगी।

अमेरिका के साथ फिल्म के रिलीज़ न किये जाने से अंट-मैन के प्रशंसक दर्शकों को निराश होने की ज़रुरत नहीं है।

अभिनेता पॉल रड और एवंजलीने लिली, एक वीडियो सन्देश (ऊपर देखें) द्वारा अपने भारतीय दर्शकों को संतुष्ट  करना चाहते हैं।

इस वीडियो में यह दोनों एक्टर नमस्ते इंडिया कह कर अभिवादन करते नज़र आते हैं ।

वह अपने भारतीय प्रशंसकों को बता रहे हैं कि उन्हें अंट-मैन एंड द वास्प का हिंदी वर्शन एक हफ्ता पहले यानि ६ जुलाई को ही देखने को मिल सकता है, अगर वह ट्विटर पर #ANTMAN&THEWASP  पर ट्वीट कर कांटेस्ट में हिस्सा ले ।

इससे इतना तो साफ है कि हॉलीवुड के स्टूडियोज के लिए हिंदी सहित भारतीय भाषाएँ का कितना महत्त्व है।  

हिंदी अंट-मैन एंड द वास्प की स्क्रीनिंग केवल मुंबई के दर्शकों के लिए ही होगी।

यह फिल्म १३ जुलाई को अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी।