Showing posts with label Shamita Shetty. Show all posts
Showing posts with label Shamita Shetty. Show all posts

Thursday, 21 February 2019

चोटिल शमिता शेट्टी ने की खतरों के खिलाड़ी सीजन ९ की शूटिंग



लोकप्रिय टेलीविज़न शो खतरों के खिलाड़ी (KKK) की शूटिंग आजकल अर्जेंटीना में हो रही है। इस शो के लिए शूटिंग अभिनेत्री शमिता शेट्टी के लिए एक यादगार अनुभव रहा है |

एक तरफ उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण स्टंट किए, तो दूसरी तरफ इस एडवेंचर रियलिटी शो के शूटिंग के दौरान उनको कई चोटें भी लगीं।

हाल ही में शूट हुए एक एपिसोड में, बतौर टीम लीडर शमिता को कई टास्क करने पड़ेअभिनेत्री को एक मशीन पर जाना था जो उसे हवा में गुलेल से नेट पर फेंक देती थी दुर्भाग्य से, स्टंट करते समय अभिनेत्री गंभीर रूप से घायल हो गई| इसके कारण शमिता को काफी दर्द हुआ और कुछ मांसपेशियां गंभीर रूप से वह घायल हुई।


इतनी परेशानी होने के बावजूद, शमिता ने डॉक्टर को दिखाने से पहले एक स्टंट के लिए व्हॉलंटिअरींग की। वास्तव में, इस स्टंट के वजह से उन्हें और चोट लगने की संभावना थी, इसलिए, डॉक्टर ने उन्हें स्टंट ना करने की सलाह दी थी| लेकिन इतना सब होने के बावजूद शमिता ने  ध्यान रखा कि उनके कारण शूटिंग रुक न पाए और इसलिए इतनी चोट लगने के बावजूद उन्होंने शूटिंग पूरी की|

सूत्रों के अनुसार "एक स्टंट के कारण गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद शमिता ने आखिर तक शूटिंग पूरी की। इससे उनकी प्रोफेशनलिझम सामने नज़र आती है | उन्होंने हर स्टंट को बहादुरी से किया | अंत में, यह एक प्रतियोगिता है और हर प्रतियोगी यहां जीतने के लिए ही आता है।"


विद्युत जामवाल ने बाइक पर खुद किये खतरनाक स्टंट- क्लिक करें 

Wednesday, 28 November 2018

लघु फिल्म की डांसर शमिता शेट्टी


शमिता शेट्टी, एक डांस फिल्म मे काम कर रही है।  यह डांस फिल्म एक शॉर्ट फिल्म होगी यानि पूरी लम्बाई की फिल्म नहीं होगी।

शमिता का चौंकाऊ डांस
बताते हैं कि इस फिल्म में शमिता शेट्टी के डांस मूवी चौंकाने वाले हैं। वैसे शमिता शेट्टी बढ़िया डांसर मानी जाती हैं। बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ, फिल्म फरेब के गीत बरस जा ऐ बादल बरस जा में शमिता शेट्टी के तेज कदमों का अंदाज़ा मिलता था। उनके, फिल्म कैश के माइंड ब्लोइंग माहिया, फिल्म मेरे यार की शादी के सरारा सरारा, फिल्म साथिया के चोरी पे चोरी और फिल्म वह लम्हे का टाइटल सांग, शिल्पा शेट्टी के नृत्य के कारण काफी लोकप्रिय हुए।


स्टेज शोज में शिल्पा के डांस
शमिता शेट्टी का बॉलीवुड करियर बढ़िया नहीं रहा। इसके बावजूद, विदेश  में उनके आइटम्स की मांग होती है। ऐसे में वह, स्टेज पर अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की फिल्मों के गीतों पर नृत्य करती हैं।

एक डांसर का संघर्ष
शॉर्ट फिल्म की कहानी दिलचस्प है।  इस फिल्म में शमिता शेट्टी की भूमिका चुनौतीपूर्ण है। यह फिल्म एक डांसर की संघर्ष यात्रा है।  ख़ास बात यह है कि फिल्म में शमिता शेट्टी के चरित्र को कई डांस फॉर्म पर नृत्य करना है। इस लिहाज़ से, शमिता शेट्टी को भी भिन्न प्रकार के स्ट्रीट डांस सीखने पड़ रहे हैं। उन्होंने इन्हे अच्छी तरह से सीखना शुरू भी कर दिया है।


शमिता का डांस से प्यार
शमिता कहती हैं, "मुझे डांस करने से प्यार है।  इससे मुझे शक्ति मिलती है। मुझे स्क्रिप्ट काफी पसंद आई।  डांस के लिहाज़ से यह उत्तेजनापूर्ण है।"

द टेनेंट की रहस्यमई मीरा
शमिता शेट्टी के पास कोई हिंदी फिल्म नहीं।  लेकिन, वह एक इंटरनेशनल फिल्म द टेनेंट ज़रूर कर रही हैं। इस फिल्म में उनकी मीरा का अतीत काफी रहस्यपूर्ण है। भारत की पृष्ठभूमि पर सुश्रुत जैन की फिल्म द टेनेंट के लिए शमिता शेट्टी को अपने शरीर पर टैटू भी बनवाना पड़ा है। इसके अलावा, शमिता शेट्टी खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में भी नज़र आ सकती हैं।


5 things in a Ladies Special local train in Mumbai - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

Monday, 23 April 2018

शमिता शेट्टी की इंटरनेशनल फिल्म

शमिता शेट्टी को एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिलने की खबर है।

फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली, शमिता शेट्टी का बॉलीवुड फिल्म करियर ख़ास नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने अग्निपंख, फरेब, ज़हर, बेवफा, मोहब्बत हो गई है तुमसे और कैश जैसी फ़िल्में की। 

हे बेबी और हरी पुत्तर कॉमेडी ऑफ़ टेरर्स (२००७) जैसी फिल्मों के बाद वह बिलकुल नदारद हो गई। 
कभी उनके फिटनेस रेजिमे की खबरें ज़रूर सुनाई और दिखाई पड़ती थी। 

२०१७ में शमिता ६ एपिसोड वाली वेब सीरीज यो के हुआ ब्रो में सुमन राव की भूमिका में नज़र आई। 

शमिता शेट्टी का इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लॉस एंजेल्स के फिल्मकार सुश्रुत जैन का है। 

इस फिल्म का टाइटल द टेनेंट रखा गया है।  

द टेनेंट रहस्यमय अतीत वाली एक महिला की कहानी है, जो एक पारंपरिक हाउसिंग सोसाइटी में रहने आती है। इसके साथ ही, उस की मुसीबतें शुरू हो जाती है। 

इंटरनेशनल फिल्म होने के बावजूद, द टेनान्ट की पृष्ठभूमि में भारत है। 

फिल्म के निर्देशक सुश्रुत जैन की पिछली डाक्यूमेंट्री फिल्म बियॉन्ड आल बाउंड्रीज को पूरी दुनिया में प्रशंसा मिली है। 

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध यह फिल्म २०११ के विश्व क्रिकेट कप के दौर की है। यह फिल्म भारतीयों में क्रिकेट के प्रति क्रेज का चित्रण करती है। 

सुश्रुत की लघु फिल्म अँधेरी को प्रतिष्ठित अवार्ड्स जीत चुकी है। 

शमिता शेट्टी ने, द टेनान्ट के लिए वर्कशॉप शुरू कर दी है। 

इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर से शुरू हो जाएगी। 


इंतज़ार कीजिये द टेनान्ट की शमिता शेट्टी के बारे में आगे की खबरों का। 


कलंक में वरुण धवन का इन्ट्रोडक्टरी सांग - पढ़ने के लिए क्लिक करें