स्टार भारत का आगामी शो ‘प्यार के
पापड़’ एक अनूठा रॉम कॉम शो है जो कंटेंट के मामले में भारतीय टेलीविजन पर अभूतपूर्व है। ये सामान्य सास-बहू ड्रामा से अलग,
ससुर और दमाद की एक अनोखी जोड़ी की कहानी है। कैसे एक बैंकर लड़का ओमकार,
एक मंदिर के पुजारी त्रिलोकीनाथ को उसकी बेटी से शादी करने के लिए मना लेता है,
यही इस दिलचस्प शो की कहानी है। अफवाहें हैं कि यह शो अनिल कपूर और अमृता सिंह अभिनीत क्लासिक फिल्म ‘चमेली की
शादी’ से प्रेरित है।
सूत्रों के मुताबिक प्यार के पापड़ की कहानी भी उससे मिलती-जुलती है। यह
शो ससुर- दमाद की केमिस्ट्री को मजेदार ढ़ंग से पेश करता है। निर्माता इस
ससुर-दामाद के प्यार और नफरत भरे संबंध को हास्यपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करने में बहुत मेहनत
कर रहे हैं। कानपुर की पृष्ठभूमि में प्यार के पापड़ हमारे समाज की रूढ़िवादी
मान्यताओं के खिलाफ जज्बात, हँसी, प्यार और
संघर्ष से भरा एक रोचक सफर होगा। इस शो में अक्षय मिश्रा, स्वर्धा थिगले और अखिलेन्द्र मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
देखिए प्यार के पापड़ की हल्की-फुल्की कहानी 18 फरवरी से सिर्फ स्टार भारत
पर .
Sonakshi Sinha's Total Dhamaal in song Mungda- क्लिक करें