ओटीटी प्लेटफार्म पर कई हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हुई. यह फ़िल्में या तो मौलिक
रूप से किसी ख़ास प्लेटफार्म के लिए बनाई गई या सीधे प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हुई.
ऎसी फ़िल्में भी थी जो सिनेमाघरों के साथ साथ प्रदर्शित हुई यह सिनेमाघरों में
रिलीज़ होने के कुछ हफ़्तों बाद. प्रमुख रूप से नेटफ्लिक्स, जी५, अमेज़न प्राइम
वीडियो और हॉट स्टार पर यह फ़िल्में रिलीज़ हुई. यह फ़िल्में अक्षय कुमार, सलमान खान
आदि की भी थी और मंझोले छोटे एक्टरों की भी. ऎसी फिल्मों में नेटफ्लिक्स पर
सूर्यवंशी, मीनाक्षी
सुन्दरम, धमाका, हसीन दिलरुबा, गर्ल ऑफ़ द ट्रेन, पगलैट थालैवी, द वाइट टाइगर, अजीब दस्तांस,
स्केटर गर्ल, सरदार का
ग्रैंडसन. त्रिभंग, रूही, मिमी, अनकही कहानिया, मदाम चीफ मिनिस्टर, आदि फ़िल्में
प्रदर्शित हुई. जी५ पर रश्मि राकेट, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, बॉब बिस्वास, १४ फेरे, कागज़, डायल १००, स्टेट ऑफ़ सीज
टेम्पल अटैक, स्क्वाड, नेल पोलिश, क्या मेरी सोनम
गुप्ता बेवफा है, रात बाकी
है, २०० हल्ला
हो, आदि
प्रदर्शित की गई. अमेज़न प्राइम वीडियो पर सरदार उधम, मुंबई सागा, छोरी, शेरनी, डेबुक, बेल बॉटम, साइना. शेरशाह, थालैवी, मास्टर, हेल्लो चार्ली, द ग्रेट इंडियन
किचन. आदि फिल्मने प्रदर्शित हुई. इसके अलावा हॉट स्टार शिद्दत, भूत पुलिस, तूफ़ान, भुज द प्राइड ऑफ़
इंडिया, द बिग बुल,
हम दो हमारे दो, हंगामा २, मेस्ट्रो, कालर बम, शादिस्तान, आदि भी स्ट्रीम
हुई.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 28 December 2021
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फ़िल्में
इस साल, बॉलीवुड की कुछ हस्तियों की शादियाँ मीडिया पर चर्चित रही. दिसम्बर में बॉलीवुड की बड़ी सितारा अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी काफी चर्चित और महंगी रही. कैटरीना कैफ ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के अभिनेता विक्की कौशल से विवाह कर लिया.
बॉलीवुड की दूसरी सबसे चर्चित्र शादी अभिनेता वरुण धवन की अपनी लम्बे समय से प्रेमिका नताशा दलाल से शादी थी.
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर की अभिनेत्री यमी गौतम से शादी भी खूब चर्चा में रही.
सोनम कपूर की डिज़ाइनर बहन रिया कपूर की शादी गुपचुप कही जायेगी.
सलमान खान की फिल्म तुम को न भूल पाएंगे की नायिका दिया मिर्ज़ा ने २०१४ में कारोबारी साहिल संघा से शादी की थी. २०१९ में इन दोनों ने तलाक़ ले लिया. इन्ही दिया मिर्ज़ा ने फरवरी में वैभव रेखी से शादी कर सबको चौंका दिया.
पद्मिनी कोल्हापुरे और फिल्म निर्माता टूटू शर्मा के बेटे प्रियांक शर्मा ने अपनी फिल्मों से ज्यादा शादी से सुर्खी पाई.
ऑस्ट्रेलिया से बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आयी इवलिन शर्मा को हिंदी फिल्मों में सफलता नहीं मिली. इस असफलता से निराश इवलिन ऑस्ट्रेलिया वापस जा कर शादी कर के अपने करियर को ख़त्म कर लिया.
हंसल मेहता की फिल्म सिटी लाइट्स की राजकुमार राव और पत्रलेखा की जोड़ी रील लाइफ में तो सफल नहीं हो सकी. उम्मीद है कि यह जोड़ी रियल लाइफ में सफल होगी.
कुछ चर्चित शादियों में अभिनेता आदित्य सीयाल, विनीत कुमार, गायिका शिल्पा राव, अंगीरा धर की शादियाँ उल्लेखनीय हैं. वर्ष की अंतिम चर्चित शादी सुशांत सिंह राजपूत की पवित्र रिश्ता अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की रही.
सितारों के बच्चे
२०२१ में बहुत से बॉलीवुड फिल्म सितारों के बच्चों का हिंदी फिल्म डेब्यू होता नज़र आता, अगर कोरोना प्रकोपों ने बॉलीवुड को झटका न दिया होता. नतीजे के तौर पर बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बच्चों के फिल्म डेब्यू की रफ़्तार कमज़ोर पड़ गई.
२०२१ में, बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाले अंतिम सेलेब्रिटी सन अहान शेट्टी थे. उन्हें मिलन लुथरिया की फिल्म तड़प में तारा सुतारिया के साथ देखा गया. अहान शेट्टी बॉलीवुड की १९९० के दशक की एक्शन फिल्मों के पहलवान नायक सुनील शेट्टी के बेटे हैं.
डैनी डेंगजोप्पा के बेटे रिन्जिंग की फिल्म स्क्वाड सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो सकी. संजय दत्त के भाई नीलेश सहाय निर्देशित यह एक्शन फिल्म जी५ पर स्ट्रीम हो रही है.
रिन्जिंग से अलग, गुजरे जमाने की अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ठाकरिया की पहली फिल्म ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज सिनेमाघरों में तो प्रदर्शित हुई. परन्तु, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.
राज कपूर के
नाती आदार जैन की पहली फिल्म हेल्लो
चार्ली तथा परेश रावल के आदित्य रावल की फिल्म पहली फिल्म बमफाड़ भी २०२१ में ही
प्रदर्शित हुई.
सबसे ज्यादा ग्रॉस करने वाली फ़िल्में
लेख लिखे जाने तक हाईएस्ट ग्रोस्सिंग बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो टॉप टेन पर सूर्यवंशी, अंतिम द फाइनल ट्रुथ, बेल बॉटम, रूही, तड़प, चंडीगढ़ करे आशिकी, मुंबई सागा, बंटी और बबली २, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और सत्यमेव जयते २ के नाम दर्ज है.
लेकिन यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि साल की फ्लॉप फिल्मों में भी अंतिम द फाइनल ट्रुथ, बेल बॉटम, तड़प, मुंबई सागा, संदीप और पिंकी फरार, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते २, चेहरे, थालैवी (हिंदी) के नाम दर्ज है.
यह
बताता है कि कोरोना महामारी की मार किस बुरी तरह से सिनेमाघरों पर पड़ी है कि टॉप ग्रोसर
फ़िल्में भी फ्लॉप फिल्मों में शामिल की जानी पड़ रही हैं.
अलविदा सितारों
गुजर रहा साल, भारत के मनोरंजन उद्योग का बाजा बजा गया. कई प्रतिभाशाली और लोकप्रिय कलाकारों को कोरोना या दूसरी बीमारी ने निगल लिया.
२०२१ में अकस्मात् मौत के मुंह मे समाने वाली मौत थी टीवी और फिल्म एक्टर सिद्धार्थ शुक्ल की. उनकी हृदयाघात से मृत्यु ने उनके प्रशंसकों के साथ साथ उन्हें टीवी पर देख चुके लोगों को भी स्तब्ध कर दिया.
इसके अलावा बॉलीवुड को सबसे बड़ा आघात बॉलीवुड की फिल्मों के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की मृत्यु से लगा. वह ९३ साल की उम्र मे लम्बी बीमारी के बाद संसार को अलविदा कर गए.
फिल्म और टीवी एक्टरों में सुरेखा सीकरी, अमित मिस्त्री, विक्रमजीत कंवरपाल, आदि की अकस्मात् मृत्यु हो गई. राजकपूर के बेटे राजीव कपूर के अलावा फिल्म निर्देशक राज कौशल, ड्रीम गर्ल से रोशनी में आई अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुम्भ का कोरोना से निधन हो गया.
छिछोरे
फिल्म की एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल के अलावा मशहूर नदीम-श्रवण जोड़ी के श्रवण राठौर
का निधन भी अपूरणीय क्षति था. सिम्बा के एक्टर किशोर नंद्लास्कर, गायक नरेन्द्र
चंचल, संगीतकार वनराज भाटिया, अभिनेर्त्री श्रीप्रदा, टीवी एक्टर अनुपम श्याम,
रामायण के रावण अरविन्द त्रिवेदी और फारुख जफ़र की मौत भी २०२१ में हुई.
Sunday, 26 December 2021
बॉलीवुड न्यूज़ २०२१
सबसे ज्यादा ग्रॉस करने वाली फ़िल्में - लेख लिखे जाने तक हाईएस्ट ग्रोस्सिंग बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो टॉप टेन पर सूर्यवंशी, अंतिम द फाइनल ट्रुथ, बेल बॉटम, रूही, तड़प, चंडीगढ़ करे आशिकी, मुंबई सागा, बंटी और बबली २, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और सत्यमेव जयते २ के नाम दर्ज है. लेकिन यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि साल की फ्लॉप फिल्मों में भी अंतिम द फाइनल ट्रुथ, बेल बॉटम, तड़प, मुंबई सागा, संदीप और पिंकी फरार, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते २, चेहरे, थालैवी (हिंदी) के नाम दर्ज है. यह बताता है कि कोरोना महामारी की मार किस बुरी तरह से सिनेमाघरों पर पड़ी है कि टॉप ग्रोस्सेर फ़िल्में भी फ्लॉप फिल्मों में शामिल की जानी पड़ रही हैं.
प्रभास १५० करोड़ - किसी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पारिश्रमिक लेने के मामले में बाहुबली सितारे प्रभास ने बॉलीवुड के खान अभिनेताओं को मात दे दी है. अब वह भारत के सबसे महंगे अभिनेता बन गए हैं. इस समय राधे श्याम, सालार, प्रोजेक्ट के जैसी फ़िल्में कर रहे प्रभास ने कीर्तिमान पारिश्रमिक प्राप्त किया धार्मिक फिल्म आदिपुरुष में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका करके. बताते हैं कि प्रभास को इस फिल्म के लिए १५० करोड़ का पारिश्रमिक दिया गया. इस फिल्म में सैफ अली खान, कृति सेनन, आदि भी प्रमुख भूमिका कर रहे हैं. इस प्रकार से प्रभास ने सलमान खान को सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है तथा अक्षय कुमार को बेल बॉटम के लिए मिले पारिश्रमिक से भी ज्यादा पारिश्रमिक लेकर मत दे दी है. सलमान खान और अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा १००-१०० करोड़ रुपये पारिश्रमिक के रूप में दिए गए थे.
सबसे ज्यादा विज्ञापन - उत्पादों के विज्ञापनों में बॉलीवुड की हस्तियों का दबदबा बना रहा. इस मामले में शीर्ष पर रहे शाहरुख़ खान. शाहरुख़ खान ने बाईजू, दुबई टूरिज्म, बिग बास्केट, हुंडई, फ्रूटी, डी’डेकोर, फेयर एंड हैण्डसम, फ़ूड पांडा, रिलायंस जिओ, डेन्वर, केंट और डिश टीवी के विज्ञापनों में दिखाई दिए. इसके बाद सलमान खान ने थम्स-अप, रिवाइटल एच, इमामी, सुजुकी मोटरसाइकिल, रिलैक्सो, माउंटेन ड्यू, रिआमे, डिक्सी स्कॉट, व्हील और ब्रिटानिया टाइगर बिस्कुट के विज्ञापन करते नज़र आये. इसके बाद अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा फौ’जी, गोकी, हौंडा मोटर कंपनी, निरमा, पालिसी बाज़ार, टाटा मोटर्स, कार देखो और पीसी ज्वैलर विज्ञापन किये. आधा दर्जन से ज्यादा विज्ञापन फ़िल्में करने वाली बॉलीवुड हस्ती में एक अनुष्का शर्मा भी है. उन्होंने मिन्त्रा, रजनीगंधा पर्ल्स, लवाई, रूपा अंड कंपनी, केरोविट. स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक, नुष, प्योर डर्म और इल्ले १८ के विज्ञापन किये.
सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर - एस एस राजामौली की अगले साल प्रदर्शित होने जा रही फिल्म आर आर आर के ट्रेलर ने २४ घंटों के अन्दर ५ करोड़ से ज्यादा दर्शक बटोर लिए थे. इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर ने ही अकेले १.९८ करोड़ से ज्यादा दर्शक बटोरे. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इसी साल जनवरी में रिलीज़ यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ के २२.९८ करोड़ से ज्यादा दर्शकों के कीर्तिमान को भंग कर देगी. कुछ दूसरी कीर्तिमान दर्शक जुटाने वाली फिल्मो में हृतिक रोशन की फिल्म वॉर (१३.१४ करोड़), टाइगर श्रॉफ की ही फिल्म बागी ३ (१२.४७ करोड़). शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो (१२.३२ करोड़), बाहुबली २ (१२.१५ करोड़) हैं.
गूगल पर ट्रेंड हिंदी फ़िल्में - गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढी गई हिंदी भाषा में रिलीज़ दस फिल्मों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की युद्ध इफ्ल्म शेरशाह, सलमान खान की एक्शन फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम, अक्षय कुमार की कोप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी, मलयालम की हिंदी में डब दृश्यम २, अजय देवगन की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, तपसी पन्नू की थ्रिलर हसीन दिलरुबा, प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म हंगामा २, रोमांटिक फिल्म शिद्दत और फरहान अख्तर की बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान के नाम उल्लेखनीय हैं.
गूगल पर हॉलीवुड की फ़िल्में - हॉलीवुड की गूगल पर ट्रेंड फिल्मों में मार्वेल की सुपर हीरो फिल्म इटरनल्स, साइंस फंतासी फिल्म गॉडजिला, लेडी सुपर हीरो फिल्म ब्लैक विडो, एशियाई सुपर हीरो फिल्म शांग ची अंड द लीजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स, एक्शन हेइस्त फिल्म रेड नोटिस, जोम्बी फिल्म आर्मी ऑफ़ डेड, सुपर हीरो फिल्म जस्टिस लीग, जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई, फंतासी द टुमारो वॉर और हॉरर ड्युन शीर्ष की दस फ़िल्में हैं.
अलविदा सितारों - गुजर रहा साल, भारत के मनोरंजन उद्योग का बाजा बजा गया. कई प्रतिभाशाली और लोकप्रिय कलाकारों को कोरोना या दूसरी बीमारी ने निगल लिया. २०२१ में अकस्मात् मौत के मुंह मे समाने वाली मौत थी टीवी और फिल्म एक्टर सिद्धार्थ शुक्ल की. उनकी हृदयाघात से मृत्यु ने उनके प्रशंसकों के साथ साथ उन्हें टीवी पर देख चुके लोगों को भी स्तब्ध कर दिया. इसके अलावा बॉलीवुड को सबसे बड़ा आघात बॉलीवुड की फिल्मों के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की मृत्यु से लगा. वह ९३ साल की उम्र मे लम्बी बीमारी के बाद संसार को अलविदा कर गए. फिल्म और टीवी एक्टरों में सुरेखा सीकरी, अमित मिस्त्री, विक्रमजीत कंवरपाल, आदि की अकस्मात् मृत्यु हो गई. राजकपूर के बेटे राजीव कपूर के अलावा फिल्म निर्देशक राज कौशल, ड्रीम गर्ल से रोशनी में आई अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुम्भ का कोरोना से निधन हो गया. छिछोरे फिल्म की एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल के अलावा मशहूर नदीम-श्रवण जोड़ी के श्रवण राठौर का निधन भी अपूरणीय क्षति था. सिम्बा के एक्टर किशोर नंद्लास्कर, गायक नरेन्द्र चंचल, संगीतकार वनराज भाटिया, अभिनेर्त्री श्रीप्रदा, टीवी एक्टर अनुपम श्याम, रामायण के रावण अरविन्द त्रिवेदी और फारुख जफ़र की मौत भी २०२१ में हुई.
हॉलीवुड की फ़िल्में - बॉलीवुड फिल्मों की तरह हॉलीवुड की भी कुछ फ़िल्में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हो सकी. इनमे गॉडजिला वर्सेज कांग, फ़ास्ट एंड फ्युरीअस ९, डोंट ब्रेथ २, जंगल क्रूज, नो टाइम टू डाई, वेनम : लेट देयर बी कार्नेज, ड्यून, इटरनलस, लास्ट नाईट इन सोहो, घोस्ट बस्टर्स आफ्टरलाइफ, स्पेंसर, रेजिडेंट ईविल वेलकम टू रैकून सिटी, आदि हिंदी और दूसरी भारतीय भाषाओं में डब कर प्रदर्शित हुई. इन हॉलीवुड फिल्मों को बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले ज्यादा दर्शक मिले.
सितारों के बच्चे - २०२१ में बहुत से बॉलीवुड फिल्म सितारों के बच्चों का हिंदी फिल्म डेब्यू होता नज़र आता, अगर कोरोना प्रकोपों ने बॉलीवुड को झटका न दिया होता. नतीजे के तौर पर बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बच्चों के फिल्म डेब्यू की रफ़्तार कमज़ोर पड़ गई. २०२१ में, बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाले अंतिम सेलेब्रिटी सन अहान शेट्टी थे. उन्हें मिलन लुथरिया की फिल्म तड़प में तारा सुतारिया के साथ देखा गया. अहान शेट्टी बॉलीवुड की १९९० के दशक की एक्शन फिल्मों के पहलवान नायक सुनील शेट्टी के बेटे हैं. डैनी डेंगजोप्पा के बेटे रिन्जिंग की फिल्म स्क्वाड सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो सकी. संजय दत्त के भाई नीलेश सहाय निर्देशित यह एक्शन फिल्म जी५ पर स्ट्रीम हो रही है. रिन्जिंग से अलग, गुजरे जमाने की अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ठाकरिया की पहली फिल्म ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज सिनेमाघरों में तो प्रदर्शित हुई. परन्तु, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. राज कपूर के नाती आदार जैन की पहली फिल्म हेल्लो चार्ली तथा परेश रावल के आदित्य रावल की फिल्म पहली फिल्म बमफाड़ भी २०२१ में ही प्रदर्शित हुई.
दक्षिण से आया ग्लैमर - दक्षिण से सुन्दर चेहरों के आगमन का सिलसिला २०२१ में भी बना रहा. अब यह बात दीगर है कि ज्यादातर पर दर्शकों का ध्यान नहीं गया. २०२१ में हिंदी दर्शकों के सामने आने वाला आखिरी दक्षिण भारतीय सौन्दर्य फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ से रश्मिका मन्दना का रहा. वह एक बॉलीवुड फिल्म मिशन मजनू में भी काम कर रही है. एक अन्य तेलुगु फिल्म स्टार मोनल गज्जर की फिल्म कागज़ डिजिटल प्लेटफार्म जी५ से प्रसारित हुई. दक्षिण की एक अन्य फिल्म अभिनेत्री प्रणिता सुभाष की दो फ़िल्में भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और हंगामा २ इस साल प्रदर्शित हुई.
शादी के बंधन में - इस साल, बॉलीवुड की कुछ हस्तियों की शादियाँ मीडिया पर चर्चित रही. दिसम्बर में बॉलीवुड की बड़ी सितारा अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी काफी चर्चित और महंगी रही. कैटरीना कैफ ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के अभिनेता विक्की कौशल से विवाह कर लिया. बॉलीवुड की दूसरी सबसे चर्चित्र शादी अभिनेता वरुण धवन की अपनी लम्बे समय से प्रेमिका नताशा दलाल से शादी थी. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर की अभिनेत्री यमी गौतम से शादी भी खूब चर्चा में रही. सोनम कपूर की डिज़ाइनर बहन रिया कपूर की शादी गुपचुप कही जायेगी. सलमान खान की फिल्म तुम को न भूल पाएंगे की नायिका दिया मिर्ज़ा ने २०१४ में कारोबारी साहिल संघा से शादी की थी. २०१९ में इन दोनों ने तलाक़ ले लिया. इन्ही दिया मिर्ज़ा ने फरवरी में वैभव रेखी से शादी कर सबको चौंका दिया. पद्मिनी कोल्हापुरे और फिल्म निर्माता टूटू शर्मा के बेटे प्रियांक शर्मा ने अपनी फिल्मों से ज्यादा शादी से सुर्खी पाई. ऑस्ट्रेलिया से बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आयी इवलिन शर्मा को हिंदी फिल्मों में सफलता नहीं मिली. इस असफलता से निराश इवलिन ऑस्ट्रेलिया वापस जा कर शादी कर के अपने करियर को ख़त्म कर लिया. हंसल मेहता की फिल्म सिटी लाइट्स की राजकुमार राव और पत्रलेखा की जोड़ी रील लाइफ में तो सफल नहीं हो सकी. उम्मीद है कि यह जोड़ी रियल लाइफ में सफल होगी. कुछ चर्चित शादियों में अभिनेता आदित्य सीयाल, विनीत कुमार, गायिका शिल्पा राव, अंगीरा धर की शादियाँ उल्लेखनीय हैं. वर्ष की अंतिम चर्चित शादी सुशांत सिंह राजपूत की पवित्र रिश्ता अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की रही.
कोरोना ने खोले बॉलीवुड के लिए डिजिटल दरवाजे
२०२१ को समाप्त होने में, सिर्फ एक शुक्रवार बाकी है. जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म शाहिद कपूर की क्रिकेट और क्रिकेटर पर फिल्म जर्सी ही रिलीज़ होनी है. यह फिल्म ३१ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी. इससे पहले, २४ दिसम्बर को रणवीर सिंह अभिनीत और निर्देशक कबीर खान की भारत की क्रिकेट टीम के देश के लिए पहला एक दिवसीय विश्व कप जीतने के कथानक पर फिल्म ’८३ प्रदर्शित हो चुकी होगी. हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म मैट्रिक्स रिसर्रेक्शन भी क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होगी. २४ दिसम्बर को ही अक्षय कुमार की आनंद एल राज निर्देशित फिल्म अतरंगी रे की डिजिटल रिलीज़ हो जायेगी.
डिजिटल पर भी - यह कहा जा सकता है कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए डिजिटल माध्यम एक बढ़िया माध्यम बन कर उभरा है. कोरोना महामारी के दौर में डिजिटल माध्यम ने न केवल फिल्मों को बंद डिब्बों से मुक्ति दिलाई बल्कि दर्शकों को भी घर बैठ कर मनोरंजन करने का मौका मिला. अब स्थिति यह बन गई है कि कुछ बड़ी फ़िल्में और सीरीज ख़ास तौर पर डिजिटल को ध्यान में रख कर ही बनाए जा रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में लक्ष्मी, बेल बॉटम और अब अतरंगी रे डिजिटल माध्यम पर प्रदर्शित हुई. अगर संख्या को ध्यान में रखें तो सिनेमाघरों से ज्यादा डिजिटल माध्यम पर फिल्मे प्रदर्शित हुई हैं. आइये इस स्थिति पर एक नज़र डालें.
डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ फ़िल्में - नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉट स्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो के बाद जी ५, एरोस नाउ और यूएफओ मूवीज पर भी हिंदी फ़िल्में प्रदर्शित हुई.
जी ५ पर थ्रिलर फ़िल्में - जी ५ पर पर थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों को ख़ास तरजीह दी गई. यह अपराध फ़िल्में दर्शकों को बांधे रखने में सफल भी हुई. इन फिल्मों में नेल पोलिश, कागज़, द पॉवर, लाहौर कॉन्फिडेंशीयल (मौनी रॉय की एजेंट भूमिका वाली फिल्म), द वाइफ, साइलेंस कैन यू हेअर मी, रात बाकी है, स्टेट ऑफ़ सीज टेम्पल अटैक, १४ फेरे, डायल १००, २०० हल्ला हो, हेलमेट, क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?, रश्मि राकेट, आफत ए इश्क, स्क्वाड, बॉब बिस्वास (अभिषेक बच्चन की सस्पेंस फिल्म), ४२० आईपीसी, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं. इनके अलावा सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई सिनेमाघरों के साथ साथ जी५ से प्रदर्शित हुई.
नेटफ्लिक्स पर दिलचस्प फ़िल्में - नेटफ्लिक्स ने विदेशी फिल्मों और सीरियलो के साथ साथ हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं पर फिल्मों को अपना प्लेटफार्म दिया. इस कारण से दर्शकों को चुनाव के काफी विकल्प मिल गए. बॉलीवुड से फिल्मों में नेटफ्लिक्स पर काजोल की त्रिभंगा, परिणीति चोपड़ा की द गर्ल ऑन द ट्रेन, बॉम्बे रोज, सान्या मल्होत्रा की पगलैट, अजीब दास्तान्स, सरदार का ग्रैंडसन, स्केटर गर्ल, हसीं दिलरुबा, मिमी (जिओ सिनेमा पर भी), अनकही कहानीयां, मिनाक्षी सुन्दरेश्वर, धमाका, कोबाल्ट ब्लू, आदि फ़िल्में स्ट्रीम हुई.
हॉट स्टार से बड़े बजट की फ़िल्में - डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने बॉलीवुड की बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्मों पर ध्यान दिया. यह कहना ज्यादा ठीक होगा कि हॉट स्टार ने बड़े सितारों की रुकी हुई फिल्मों को भी प्रदर्शित होने का मौक़ा दिया. इसे इसे राजस्व का लाभ भी हुआ. इन बड़ी फिल्मों में अभिषेक बच्चन की हर्षद मेहता बायोपिक द बिग बुल, ज़रीन खान की हम भी अकेले तुम भी अकेले, शादिस्तान और निर्देशक प्रियदर्शन की हंगामा सीरीज की हंगामा २, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, भूत पुलिस, शिद्दत, सनक, हम दो हमारे दो, कैश, आदि उल्लेखनीय रही. अब २४ दिसम्बर को अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे भी डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने लगेगी.
अमेज़न प्राइम वीडियो चर्चित फ़िल्में - अमेज़न प्राइम पर बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित हुई. इन प्रदर्शित फिल्मो में विद्या बालन की शेरनी, कालर बम, फरहान अख्तर की बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान, कारगिल युद्ध पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह, विक्की कौशल की पीरियड फिल्म सरदार उधम, इमरान हाश्मी की हॉरर फिल्म डिबुक, नुसरत भरुचा की हॉरर थ्रिलर छोरी, आदि कुछ उल्लेखनीय फिल्मे प्रदर्शित हुई. इन फिल्मों को सफलता और चर्चा दोनों मिली.
अन्य डिजिटल माध्यमों से - डिजिटल माध्यम से स्ट्रीम कुछ हिंदी फिल्मों में फिल्मी बॉक्स पर बीए पास ३, यूएफओ मूवीज पर रामप्रसाद की तेहरवी, १२ ओ क्लॉक, फ्लाइट, एरोस नाउ पर जामुन, बावरी छोरी, स्विच, मील पत्थर, शेमारू पर मचान उल्लेखनीय हैं.
सिनेमाघरों में रिलीज़ फ़िल्में - सही मायनों में नवम्बर से हिंदी फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला चल निकला था. लेकिन, इससे पहले भी कुछ छोटे बजट की रुकी हुई हिंदी फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. अब यह बात दीगर है कि जाह्नवी कपूर की हॉरर फिल्म रूही के अलावा सभी फ़िल्में असफल हुई. सिनेमाघरों में रिलीज़ उल्लेखनीय फिल्मों में मैडम चीफ मिनिस्टर, मासाब, मैं मुलायम सिंह यादव, ट्यूसडेज अंड फ्राइडेज, रूही, मेरा फौजी कालिंग, टाइम टू डांस, अहान, मुंबई सागा, संदीप और पिंकी फरार, डी कंपनी, राग, साइना, कोई जाने न, ९९ सोंग्स, आ भी जाओ पिया, बांसुरी द फ्लूट, ओये मामू, बेल बॉटम, चेहरे, फैक्ट्री, थालैवी, उर्फ़ घंटा, हाथी मेरे साथी, सुमेरु, भवाई, बबलू बैचलर, सूर्यवंशी, बंटी और बबली २, यह मर्द बेचारा, सत्यमेव जयते २, अंतिम द फाइनल ट्रुथ, तड़प, चंडीगढ़ करे आशिकी, वेल्ले, कोड नेम अब्दुल, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं. इसके अलावा २४ दिसम्बर को क्रिकेट पर फिल्म ’८३ और ३१ दिसम्बर को जर्सी प्रदर्शित होंगी.