गुजर रहा साल, भारत के मनोरंजन उद्योग का बाजा बजा गया. कई प्रतिभाशाली और लोकप्रिय कलाकारों को कोरोना या दूसरी बीमारी ने निगल लिया.
२०२१ में अकस्मात् मौत के मुंह मे समाने वाली मौत थी टीवी और फिल्म एक्टर सिद्धार्थ शुक्ल की. उनकी हृदयाघात से मृत्यु ने उनके प्रशंसकों के साथ साथ उन्हें टीवी पर देख चुके लोगों को भी स्तब्ध कर दिया.
इसके अलावा बॉलीवुड को सबसे बड़ा आघात बॉलीवुड की फिल्मों के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की मृत्यु से लगा. वह ९३ साल की उम्र मे लम्बी बीमारी के बाद संसार को अलविदा कर गए.
फिल्म और टीवी एक्टरों में सुरेखा सीकरी, अमित मिस्त्री, विक्रमजीत कंवरपाल, आदि की अकस्मात् मृत्यु हो गई. राजकपूर के बेटे राजीव कपूर के अलावा फिल्म निर्देशक राज कौशल, ड्रीम गर्ल से रोशनी में आई अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुम्भ का कोरोना से निधन हो गया.
छिछोरे
फिल्म की एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल के अलावा मशहूर नदीम-श्रवण जोड़ी के श्रवण राठौर
का निधन भी अपूरणीय क्षति था. सिम्बा के एक्टर किशोर नंद्लास्कर, गायक नरेन्द्र
चंचल, संगीतकार वनराज भाटिया, अभिनेर्त्री श्रीप्रदा, टीवी एक्टर अनुपम श्याम,
रामायण के रावण अरविन्द त्रिवेदी और फारुख जफ़र की मौत भी २०२१ में हुई.
No comments:
Post a Comment