Thursday 2 December 2021

वायआरएफ एंटरटेनमेंट की पहली डिजिटल सीरीज द रेलवेमेन



यशराज फिल्म्स की डिजिटल सामग्री बनाने वाले बैनर वायआरएफ एंटरटेनमेंट का डिजिटल डेब्यू फिल्म द रेलवे मेन से हो गया है.


शिव रवैल निर्देशित यह सीरीज १९८४ की कुख्यात गैस दुर्घटना पर आधारित है. इस दुर्घटना का सुनहरा पहलू वह रेलवे कर्मचारी थे, जिन्होंने इस दुर्घटना में फसे लोगों को निकालने में अपनी जान की परवाह नहीं की.


फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं माधव, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान हैं. यशराज फिल्म्स ने इस सीरीज की घोषणा आज की तारीख़ में इस लिए की, क्योंकि, आज ही की तारिख में २-३ दिसम्बर १९८४ की रात में यूनियन कार्बाइड के फ़र्टिलाइज़र प्लांट से गैस रिसाव शुरू हो गया था.


इस सीरीज का निर्माण बड़े पैमाने पर भारी बजट के साथ किया जाएगा. अभी डिजिटल प्लेटफार्म के नाम की शोषण नहीं हुई है. पर यह सीरीज २ दिसम्बर २०२२ से स्ट्रीम होने लगेगी.

No comments: