Thursday, 2 December 2021

सिल्की सेक्स अपील वाली सिल्क स्मिता

 


1980 के दशक में अपनी सेक्स अपील से दक्षिण के सिनेमा में तहलका मचा देने वाली अभिनेत्री सिल्क स्मिता आज जीवित होती तो ६० साल की हो गई होती.


लेकिन, केवल ३५ साल की उम्र मे इस सेक्सी मगर प्रतिभाशाली अभिनेत्री को अवसाद ग्रस्त हो कर आत्महत्या करनी पड़ी.


सिल्क स्मिता ने अपने १७ साल लम्बे फिल्म करियर में तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलायलम और हिंदी में ४५० से अधिक फ़िल्में की.


ज़्यादातर , दक्षिण के दर्शकों को अपने सेक्स अपील से नहलाने वाली सिल्क स्मिता की सेक्स अपील का पहला परिचय हिंदी फिल्म दर्शकों को कमल हासन के साथ फिल्म सदमा से मिला. इस फिल्म की नायिका श्रीदेवी थी.


सिल्क स्मिता की स्कूल के हेडमास्टर की कामुक पत्नी की थी, जो कमल हासन के किरदार को लुभाने की कोशिश करती है.


सिल्क स्मिता ने हिंदी फिल्मों में ज्यादातर आइटम नंबर ही किये. उनकी दक्षिण की डब फ़िल्में खूब रिलीज़ हुई.


सिल्क स्मिता के हिंदी फिल्म उद्योग पर प्रभाव का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि एकता कपूर ने २०११ में फिल्म द डर्टी पिक्चर का निर्माण किया. इस फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया था.


फिल्म में सिल्क स्मिता की भूमिका विद्या बालन ने की थी. इस फिल्म के लिए विद्या को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला. यह फिल्म उस साल की टॉप ग्रोसर फिल्मों में शामिल हुई.


सिल्क स्मिता के जीवन पर एक कन्नड़ और मलयालम फिल्म भी बनाई गई. कन्नड़ फिल्म डर्टी पिक्चर सिल्क सक्काथ हॉट में सिल्क स्मिता की भूमिका पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मलिक ने की थी. मलयालम फिल्म क्लाइमेक्स में सिल्क की भूमिका सना खान ने की थी.

No comments: