Tuesday, 7 December 2021

द मैट्रिक्स रेसररेक्शंस: क्या मिलेंगे नीओ और ट्रिनिटी ?



३१ मार्च १९९९ को शुरू मैट्रिक्स सीरीज की पहली तीन फ़िल्में द मैट्रिक्स, द मैट्रिक्स रीलोडेड और द मैट्रिक्स रेवोलुशनस २००३ तक प्रदर्शित हो गई. लेकिन इस मैट्रिक्स ट्राइलॉजी के चौथे कदम को १८ साल लग गए. इन तीनों मैट्रिक्स फिल्मों को वाचोवस्की बहनों लाना और लिली ने निर्देशित और लिखा था. परन्तु चौथी फिल्म को लिखा तो इन दोनों ने ही है. पर फिल्म को लाना वाचोवस्की ही निर्देशित कर रही है.



द मैट्रिक्स रेसररेक्शंस की कहानी नीओ (कीआनु रीव्स) और ट्रिनिटी (कैर्री ऐनी मोस) के मिलने और नए दुश्मन से भिड़ने की कहानी है. नीओ अपनी पहचान से इतर खुद के नाम थॉमस एंडरसन के नाम से रह कर, अपनी थेरेपी करा रहा है. पर इस समय भी उसकी कल्पना में विचित्र दृश्य दिखाई देते हैं, जिनमे ट्रिनिटी भी एक है. पर यह दोनों एक दूसरे को नहीं पहचानते. मॉर्फिअस की वजह से एंडरसन को अपने नीओ होने का पता चलता है.



फिल्म मे कीआनु रीव्स और कैर्री ऐनी मोस अपनी नीओ और ट्रिनिटी की मूल भूमिकाये ही कर रहे हैं. रेसररेक्शंस में मॉर्फिअस भी है. पर यह भूमिका याहया अब्दल मतीन २ कर रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, एक्सीले प्रोग्राम सती की भूमिका कर रही हैं. यह फिल्म बुद्धवार २२ दिसम्बर २०२१ से भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल में दिखाई जायेगी.


No comments: