अपने वक्त के सफल
अभिनेता और हैंडसम हंक कबीर बेदी का जलवा 75 साल की उम्र में भी बरकरार हैं। वेब
सीरीज़ हो या फिल्म, कबीर बेदी की
मौजूदगी अपने आप मे खास हो जाती है।
बॉलीवुड और
हॉलीवुड की फिल्मों में अपने अदाकारी का लोहा मनवा चुके कबीर बेदी को किसी भी रोल
के लिए राजी करना आसान काम नही हैं। लेकिन हाल में एक फिल्म की नरेशन फोन पर ही
सुनने के बाद कबीर बेदी ने तुरंत हामी भर दी, बावजूद इसके कि उन्हें उस फिल्म की
शूटिंग के लिए घंटो यात्रा करनी पड़ती।
जी हां, फिल्म 'द जांगीपुर ट्रायल' के डायरेक्टर देबादित्य बंदोपाध्याय और
क्रिएटिव प्रोड्यूसर अमित बहल ने जब कबीर बेदी को फोन पर कहानी सुनाई, तब उन्हें फिल्म का प्लाट बेहद पसंद आया
और उन्होंने तुरंत हामी भर दी।
और शूटिंग के लिए
सबसे पहली फ्लाइट लेकर वो सिटी ऑफ जॉय यानि कोलकाता पहुँचे जहाँ से 8 घंटे लम्बा
सफ़र तय करते हुए जांगीपुर, मुर्शिदाबाद, मोरेगांव,अज़ीमगंज और बेहरामपुर लोकेशन पर
पहुँचते थे।
वह हर दिन उसी
जोश के साथ सेट पर आते, जैसे पहले दिन आये थे । सेट पर बाकी स्टार कास्ट उनका खुले
दिल से स्वागत करती। कबीर बेदी कहते हैं "मुझे फिल्म की कहानी ,उसका प्लाट और स्टार कास्ट बहुत अच्छी
लगी। इसमें इतने अच्छे अभिनेता हैं जो अपने उम्दा अभिनय से फिल्म को एक अलग ही
मुकाम पर लेकर जाएंगे ।"
डेढ़ सौ भारतीय, अमेरिकी और इतालवी फिल्मो में तूफानी
पारी खेल चुके पिचहत्तर वर्षीय अभिनेता कबीर बेदी की कड़ी मेहनत फिल्म' द जांगीपुर ट्रायल में भी नजर आएगी।
फिल्म में कबीर
बेदी के अलावा ज़ाकिर हुसैन, जावेद जाफरी
जिनके वृजेश हिरजी,कनन अरुणांचल,अमित बहल, इश्तेयाक खान, सुशील पांडे, रवि झंकल, जय उपाध्याय, दीपक काज़ीर, समीक्षा भटनागर, चिराग वोरा, राजेश खट्टर और सताब्दी रॉय की भूमिकाये
महत्वपूर्ण हैं । शताब्दी रॉय तीन बार की सांसद है और बांगला फिल्मों की मशहूर
अभिनेत्री है।
No comments:
Post a Comment