Sunday, 19 December 2021

कुछ बॉलीवुड की १९ दिसम्बर २०२१

यमी गौतम बनाम नेहा धूपिया - बेहज़ाद खम्बाटा की आगामी निर्देशित फिल्म अ थर्सडे दिलचस्प है। यह दिलचस्पी कथानक और फिल्म की दो नायिकाओं के लिहाज़ से है। यह फिल्म बच्चों को बंधक बना लेने वाली स्कूल टीचर और एक आठ महीने की गर्भवती पुलिस अधिकारी के बीच टकराव की है। इस फिल्म में टीचर नैना जैसवाल की भूमिका यमी गौतम और पुलिस अधिकारी कैथरीन अल्वारेज़ की भूमिका नेहा धूपिया ने की है। फिल्म में ज्यादा दृश्य इन्ही दो अभिनेत्रियों के बीच हैं। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन अभिनेत्री किस पर भारी पड़ती है! अपनी अपनी भूमिकाओं में दोनों का भारी पड़ना फिल्म की सफलता के लिए जरूरी है। बेहज़ाद की पहली फिल्म ब्लेंक के आतंकवादी नायक करण कपाडिया थे।  करण अभिनेत्री डिंपल कपाडिया के भतीजे हैं। बेहज़ाद खम्बाटा की ब्लेंक में डिंपल थी, अ थर्सडे मे भी डिंपल है। इस फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में अतुल कुलकर्णी, माया सरू. कल्याणी मुले, करणवीर शर्मा हैं।


सहर बामबा का दुस्वप्न - सनी देओल के साथ कोई फिल्म करना किसी नवोदित अभिनेत्री का सपना हो सकता है। परन्तु, अभिनेत्री सहर बामबा के लिए यह दुस्वप्न साबित हुआ। अपने बेटे करण देओल की लॉन्चिंग  के लिए, सनी देओल ने सहर बामबा को सैकड़ों नए चेहरों के बीच से चुना था। परन्तु, सनी देओल ने दो बड़ी गलतियाँ कर दी। पहली यह कि उन्होंने करण और सहर की लॉन्चिंग फिल्म को खुद निर्देशित करने का फैसला लिया, उन्होंने अच्छी कहानी भी नहीं चुनी। परिणामस्वरुप इन दोनों की पहली फिल्म पल पल दिल के पास बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी। करण की दूसरी फिल्म वेल्ले प्रदर्शित हो चुकी है।  पर सहर को अभी भी दूसरी फिल्म का इंतज़ार है। हालाँकि, उन्हें डिजिटल माध्यम पर काम करने का मौका मिल चुका है। उन्होंने डिजिटल सीरीज द एम्पायर में बाबर की पहली पत्नी माहम की भूमिका से सभी को प्रभावित किया है।  उनकी दो सीरीज दिल बेकरार और दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स स्ट्रीम हो रही है।


झमेले में '८३ - कपिल देव बायोपिक फिल्म '८३ की कुल लम्बाई २ घंटा ४२ मिनट है। यह फिल्म २४ दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इसके साथ ही '८३ झमेले में भी फसती जा रही है। इस फिल्म के निर्माताओं दीपिका पादुकोण सहित कबीर खान, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स तथा चार अन्य पर अँधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में मुक़दमा दायर कर शिकायत की गई है। यूनाइटेड अरब अमीरात की एक कंपनी ने फिल्म में अच्छे रिटर्न के लिए १६ करोड़ का निवेश किया था।  लेकिन, निर्माता इन पैसों को बिना उनकी अनुमति के दूसरे कामों में खर्च किया जा रहा है।


पांच करोड़ दर्शकों ने देखा ट्रेलर - एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर का ट्रेलर ९ दिसम्बर को देश की पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ हुआ। रिलीज़ होने के २४ घंटे के अन्दर इस ट्रेलर को सभी भाषाओँ में ५ करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा देख लिया गया था। इस ट्रेलर को सबसे ज्यादा २.०२ करोड़ तेलुगु भाषा में देखा गया। हिंदी भाषा का ट्रेलर कुछ कम यानि १.९१ करोड़ लोगों द्वारा देखा गया।  कन्नड़ में ०.५२ करोड़ और मलयालम में ०.३२ करोड़ लोगों ने ट्रेलर को देखा। स्पष्ट रूप से रामचरण और जूनियर एनटीआर की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म आर आर आर पूरे देश के दर्शकों को आकर्षित कर सकने वाली अखिल भारतीय फिल्म बन गई है। अजय देवगन और अलिया भट्ट की उपस्थिति ने फिल्म की हिंदी दर्शकों मे पकड़ मज़बूत कर दी है। कोई संदेह नहीं अगर फिल्म का देश में सबसे ज्यादा कारोबार हिंदी भाषा में ही हो।


सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सएल - डबल एक्स एल सोनाक्षी सिन्हा के कपड़ों की माप नहीं। यह ,मुदस्सर अज़ीज़ की कॉमेडी फिल्म का शीर्षक है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के नायक अक्षय कुमार है। अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की एक साथ पहली फिल्म राउडी राठोर थी। इन दोनों की पिछली फिल्म मिशन मंगल थी। सोनाक्षी सिन्हा की एक फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी के निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ थे। परन्तु, अक्षय कुमार, पहली बार मुदस्सर अज़ीज़ के साथ काम कर रहे है। इस फिल्म में हम कुरैशी को भी लिया गया है।  अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की फिल्म बेल बॉटम पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म का शीर्षक डबल एक्स एल रखे जाने का कारण यह है कि फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के चरित्र डबल यानि मोटे हैं। इस फिल्म से अनिल कपूर की फिल्म बधाई हो बधाई की याद आ सकती है।


आधा दर्जन फिल्मों की कैटरीना - आम तौर पर, यदि कोई बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री शादी करती है, तो यह मान लिया जाता है कि उसका करियर ख़त्म हो गया था, इसलिए शादी नहीं करती तो और क्या करती ! परन्तु, ९ दिसम्बर को विक्की कौशल से शादीशुदा हो गई कैटरीना कैफ के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। वह आज भी काफी व्यस्त हैं। उनकी अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्म सूर्यवंशी सफलता के झंडे गाड़ रही है।  उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म फ़ोन भूत बन कर तैयार है। वह सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर ३ कर रही हैं। श्रीराम राघवन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मेरी क्रिसमस, फरहान अख्तर की ड्रामा फिल्म जी ले ज़रा और उनके एक महिला सुपर हीरो फिल्म सुपर सोल्जर करने की खबरें भी हैं। सुना गया है कि वह आर बल्की की कॉमेडी फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ली गई है।

No comments: