Sunday 19 December 2021

हिंदी बोल रहे दक्षिण के सितारे !

लगभग डेढ़ हफ्ते बाद२०२२ शुरू हो जाएगा. भारतीय फिल्म उद्योग का माहौल और चेहरा काफी बदला बदला सा होगा. क्योंकिहमेशा की तरह हिंदी फिल्म उद्योग की निगाहें अपने सुपरस्टार अभिनेताओं पर ही नहीं होगीबल्कि उन्हें उम्मीद दक्षिण के उन सितारों से भी होगीजिनकी फ़िल्में हिंदी सहित भारत की कई भाषाओं में प्रदर्शित हो करनया और विशाल बाज़ार बनाने का प्रयास कर रही हैं. यह तमाम सितारे दक्षिण की तेलुगुतमिलमलयालम और कन्नड़ भाषाओँ के स्थापित अभिनेता या अभिनेत्रियाँ है. कौन हैं यह सितारे? इसे फिल्मवार जानना अधिक दिलचस्प होगा.


पुष्पा के सितारे - जब तक यह लेख प्रकाशित होगातेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अखिल भारतीय पहचान वाली फिल्म पुष्पा द राइजिंग पार्ट १ प्रदर्शित हो चुकी है. सुकुमार निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदना नायिका हैं तथा फहद फ़ाज़िल खलनायक की भूमिका में है.


पुष्पा के पुष्पराज अल्लू अर्जुन - तेलुगु फिल्मों मे अपने अभिनय के लिए पांच फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों स्टाइलिस्ट अभिनेता माने जाते हैं. वह सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले अभिनेताओं में है. वह बहुत अच्छे डांसर भी हैं. हिंदी दर्शक उनकी आर्या २वेदमरेस गुर्रमदुव्वादा जग्गनाधम, सन ऑफ़ सत्यमूर्ति, अला वैकुठापुर्रमुलू के हिंदी डब संस्करणों को देख चुका है.


पुष्पा का गंजा विलेन फहद फ़ाज़िल - फहद फ़ाज़िल मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय सितारे हैं. वह हर प्रकार की फ़िल्में और हर भूमिका कर पाने में सक्षम है. उन्हें २०१७ में मलयालम फिल्म ठोंदीमुदुलम दृसक्षियम के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है.


पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मंदना - रश्मिका मंदना ने मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्में की है. पुष्पा उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. इसमें वह श्रीवल्ली की भूमिका कर रही है. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म मिशन मजनू होगीजो २०२२ में प्रदर्शित होगी.


पुष्पा के निर्देशक सुकुमार - तेलुगु फिल्म निर्देशक सुकुमार का फिल्म डेब्यू अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म आर्या (२००४) से हुआ था. पुष्पा से सुकुमार का अल्लू अर्जुन के साथ हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है.


आर आर आर के सितारे - नए साल का पहला शुक्रवार दक्षिण की बहुभाषी तेलुगु फिल्म आर आर आर से होगा. बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली की इस पीरियड फिल्म से एनटीआर जूनियर का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है.


कोमराम भीमा जूनियर एनटीआर - तेलुगु फिल्म स्टार से मुख्य मंत्री बने नंदिमुरी तारक रामाराव के बेटे जूनियर एनटीआर का फिल्म आर आर आर से हिंदी दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है. वह पोपुलर तेलगु सुपरस्टार है. उनकी हिंदी में डब तेलुगु फ़िल्मेंहिंदी बेल्ट में खूब देखी गई है. आर आर आर में वह जनजाति के युवा योद्धा कोमारम भीम की भूमिका कर रहे हैं.


अल्लूरी सीताराम राजू हैं रामचरण - रामचरण से हिंदी फिल्म दर्शकों का पहला परिचय २०१३ में प्रदर्शित, अमिताभ बच्चन की १९७० के दशक की हिट फिल्म जंजीर के रीमेक से हुआ था. वह तेलुगु फिल्मों के लोकप्रिय सितारे हैं. उनके पिता चिरंजीवी भी हिंदी फिल्मों में भाग्य आजमा चुके हैं. आर आर आर में वह भीम के साथी अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका कर रहे हैं.


आर आर आर के निर्देशक राजामौली - राजामौली एक ऐसे निर्देशक हैंजिनकी तमाम फिल्मों को सफलता मिली है तथा ईगामर्यादा रमन्नामगधीरा, हिंदी दर्शकों द्वारा देखा भी जा चुका है. लेकिन बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों ने उन्हें हिंदी बेल्ट में भी समान रूप से सम्मान दिला दिया. उनकी आर आर आर सहित ज़्यादातर फिल्मों की कहानियाँ उनके पिता केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी हैं.


२०२१ की बॉलीवुड फिल्मों में - निर्देशक कबीर खान की फिल्म ’८३ में, जहाँ कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह हैंवही कुछ दूसरे क्रिकेट खिलाडियों की भूमिका दक्षिण के सितारों ने भी की है. तमिल फिल्म अभिनेता जीवा ने फिल्म में कृष्णामचारी श्रीकांत की भूमिका की है. उनका असली नाम अमर चौधरी है. अतरंगी रे में सारा अली खान और अक्षय कुमार के रोमांस का दूसरा कोण धनुष है. वह तमिल फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता है. वह रजनीकांत के दामाद है. धनुष का हिंदी फिल्म डेब्यू आनंद एल राज की फिल्म राँझना से हुआ था. उनकी दूसरी हिंदी फिल्म षमिताभ फ्लॉप हुई थी. शाहिद कपूर की ३१ दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म जर्सी इसी शीर्षक वाली तेलुगु फिल्म की रीमेक है. नानी अभिनीत जर्सी के निर्देशक गौतम तिन्नानुरी ही शाहिद की जर्सी के लेखक निर्देशक है. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. उन्होंने अब तक कुल तीन फ़िल्में ही निर्देशित की हैं.


आगामी वर्ष भी2022 में, दक्षिण की बहुत सी फ़िल्में दक्षिण की भाषाओं के अतिरिक्त हिंदी में भी प्रदर्शित होंगी. इन फिल्मों से बॉलीवुड फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने या कम पहचाने चेहरे दिखाई देंगे. दक्षिण के कुछ सितारे बॉलीवुड की फिल्मों में भी दिखाई देंगे. इनके बारे में अगली बार

No comments:

Post a Comment