ओटीटी प्लेटफार्म पर कई हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हुई. यह फ़िल्में या तो मौलिक
रूप से किसी ख़ास प्लेटफार्म के लिए बनाई गई या सीधे प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हुई.
ऎसी फ़िल्में भी थी जो सिनेमाघरों के साथ साथ प्रदर्शित हुई यह सिनेमाघरों में
रिलीज़ होने के कुछ हफ़्तों बाद. प्रमुख रूप से नेटफ्लिक्स, जी५, अमेज़न प्राइम
वीडियो और हॉट स्टार पर यह फ़िल्में रिलीज़ हुई. यह फ़िल्में अक्षय कुमार, सलमान खान
आदि की भी थी और मंझोले छोटे एक्टरों की भी. ऎसी फिल्मों में नेटफ्लिक्स पर
सूर्यवंशी, मीनाक्षी
सुन्दरम, धमाका, हसीन दिलरुबा, गर्ल ऑफ़ द ट्रेन, पगलैट थालैवी, द वाइट टाइगर, अजीब दस्तांस,
स्केटर गर्ल, सरदार का
ग्रैंडसन. त्रिभंग, रूही, मिमी, अनकही कहानिया, मदाम चीफ मिनिस्टर, आदि फ़िल्में
प्रदर्शित हुई. जी५ पर रश्मि राकेट, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, बॉब बिस्वास, १४ फेरे, कागज़, डायल १००, स्टेट ऑफ़ सीज
टेम्पल अटैक, स्क्वाड, नेल पोलिश, क्या मेरी सोनम
गुप्ता बेवफा है, रात बाकी
है, २०० हल्ला
हो, आदि
प्रदर्शित की गई. अमेज़न प्राइम वीडियो पर सरदार उधम, मुंबई सागा, छोरी, शेरनी, डेबुक, बेल बॉटम, साइना. शेरशाह, थालैवी, मास्टर, हेल्लो चार्ली, द ग्रेट इंडियन
किचन. आदि फिल्मने प्रदर्शित हुई. इसके अलावा हॉट स्टार शिद्दत, भूत पुलिस, तूफ़ान, भुज द प्राइड ऑफ़
इंडिया, द बिग बुल,
हम दो हमारे दो, हंगामा २, मेस्ट्रो, कालर बम, शादिस्तान, आदि भी स्ट्रीम
हुई.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 28 December 2021
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फ़िल्में
Labels:
राउंडअप
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment