Sunday, 9 January 2022

फिल्म उद्योग में भगदड़

भारतीय फिल्म उद्योग में भगदड़ मच गई  है। कोरोना के नए रूप ओमीक्रॉन के जोर पकड़ते ही, जनवरी में रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर  खतरा  मंडराने लगा था।  जब, शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी की ३१  दिसंबर की रिलीज़ को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया तो ऐसा लगा था कि जर्सी के निर्माता  २४ दिसंबर को प्रदर्शित क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म  '८३ की असफलता से घबरा गए थे।  फिर भी आशंका जताई जा रही थी कि जनवरी को प्रदर्शित की जाने वाली चार  बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित होंगी! उस समय आर आर आर के निर्माताओं ने दृढ़ता से बताया था कि आर आर आर अपने निश्चित समय पर ही रिलीज़ होगी। 


बढ़ते मामले - पर  भारत में ओमीक्रॉन के  १४३१ मामले प्रकाश में आते ही दहशत फ़ैल गई।  यह दहशत  इसलिए भी थी कि ओमीक्रॉन के मामले  एक दिन ५० प्रतिशत की रफ़्तार से बढे थे।  विशेष रूप से महाराष्ट्र और दिल्ली मे दशा खराब थी।  महाराष्ट्र में तो १० मंत्री और ४० विधायक कोरोना के शिकार हो गए थे।  दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्णाटकतमिलनाडु और विदेशी बाजार में कोरोना का आतंक छाया हुआ था।  यह क्षेत्र ही जनवरी में प्रदर्शित होने जा रही बड़ी फिल्मो के व्यवसाय की दृष्टि से महत्वपूर्ण थे।


अनिश्चित काल के लिए आर आर आर - रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन की हिंदी, तेलुगुतमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होने वाली फिल्म आर आर आर का बजट ४०० करोड़ है।  इस फिल्म के आक्रामक प्रचार में फिल्म के निर्माता ५० करोड़ खर्च कर चुके हैं।  इतने भारी भरकम  फिल्म को उतने ही विस्तार वाले प्रदर्शन की जरूरत है।  आर आर आर के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्णाटक के बाजार बहुत  आवश्यक है।  महामारी के विस्तार के बाद, इन राज्यों मै  प्रतिबन्ध लगाया जाना स्वभाविक है। आर आर आर को भारी पैमाने पर अमेरिका बाजार में प्रदर्शित किया जाना था।  पर विदेशी बाजार भी इस महामारी से बहुत प्रभावित है।  सीमित और प्रतिबंधित बाज़ार  में अपनी फिल्म को रिलीज़ करना, किसी प्रकार से समझदारी नहीं होती।


क्या राधे श्याम भी ? - कोरोना के बढ़ते मामले भांपते ही राधे श्याम के निर्माताओं ने राधे श्याम के प्रदर्शित की तिथि बदलने का मन बना लिया था। राधे श्याम का बजट भी कुछ कम नहीं।  प्रभास और पूजा  हेगड़े अभिनीत यह रोमांटिक फिल्म ३५० करोड़ के बजट से बनी है।  यह फिल्म भी हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और  मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित होनी है।  इस महँगी और अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म को भी सकारात्मक बाजार की जरूरत है।  फिलहाल  तो ऐसा लगता है कि राधे श्याम भी आर आर आर  की राह पर अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने जा रही है।


पृथ्वीराज और अटैक भी ? - अपुष्ट समाचारो के अनुसार अक्षय  कुमार की फिल्म पृथ्वीराज और जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक, जो क्रमशः २१ और  २८ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही थी, को अनिश्चित- काल के लिए टाल  दिया गया है। हालाँकि, राधे श्याम, पृथ्वीराज  और अटैक की रिलीज़ आगे बढाने का अधिकारिक फैसला नहीं हुआ है।  लेकिन, अगर कोरोना के मामले बढे तो इन सभी फिल्मों को आगे की तारीखों पर नजर लगानी होंगी।  इससे अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो सकती है। इस समय भी हर दूसरे हफ्ते दो से अधिक फिल्मों का टकराव हो रहा है।  जनवरी में रिलीज़ होने वाली सभी फिल्मों के रिलीज़ न हो पाने से, जबरदस्त संकट पैदा हो सकता है।  कोई शक नहीं अगर कुछ बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होती नज़र आयें।


बेकारी का संकट ! - जनवरी २००२  में भारत की चार बड़ी फिल्मों की रिलीज़ से फिल्म उद्योग बहुत उत्साहित था। ख़ास तौर पर आर आर आर और राधे श्याम से भारी भरकम कारोबार की उम्मीद की जा रही थी, जो २०२१ में घाटा उठाये उद्योग को सांत्वना दे सकता था।  पर अब यह संभावना ख़त्म होती लग रही है।  इस से, फिल्म उद्योग का प्रदर्शन सेक्टर ख़ासा प्रभावित होगा।  पिछले दो सालों से लगातार बंद झेल रहा प्रदर्शन क्षेत्र को इस घटना से बड़ी हानि होने जा रही है।  इस क्षेत्र में बेकारी का खतरा गहरा सकता है।  सिनेमाघरों, ख़ास तौर पर एकल पर्दा थिएटरों के बंद हो जाने से, इस सेक्टर में काम करने वाले तमाम कर्मचारी स्थाई रूप से बेकार हो जायेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म उद्योग इस संकट से कैसे उबरता है।

Saturday, 8 January 2022

पेरिस से रोमान्स का 'अरमान' YOU

 


अरमान मलिक अपने सोशल मीडिया इस गाने का कुछ संकेत देने के बाद आखिरकार अपना इंग्लिश सिंगल 'YOU' सबके सामने लेकर आ गए है | हम सब के चहेते गायक अरमान का यह चौथा इंग्लिश सिंगल है जो रोमांस की दुनिया की राजधानी पेरिस में फिल्माया गया है | यह गाना अपने दिल में रहने वाले एक खास इंसान के तलाश की भावना को दिखा रहा है, ब्रिज ऑफ अलेक्जेंड्रे III और एफिल टॉवर जैसे आकर्षण गाने में चार चाँद लगा रहे है। अरमान ने इसे अपने करियर का सबसे रोमांटिक गाना बताते हुए इसे उन लोगों को समर्पित किया है जो संकोच के वजह से अपने का इजहार नहीं कर पाते है |

 

 'YOU' एक प्रेम कहानी है (एक गीत के रूप में) जिसे सभी अपने जीवन में चाहते है। यह गाना सुन्दर शहर में फिल्माए अपने वीडियो के माध्यम से प्यार के एहसास को दिखा रहा है |  इसमें अरमान मालिक और इम्मा डेक्लर्क की शानदार केमिस्ट्री देखने लायक है, 'YOU' युवा प्रेम को दर्शाता है |  जहा एक तरफ दुनिया में प्यार को स्वार्थी बना दिया वही अरमान का यह गाना एक सुनहरी सी प्रेम कहानी के रोमांस को बता रहा है |

 

'YOU' के रिलीज पर अरमान मालिक का कहना है कि  "मुझे बहुत खुशी हो रही है कि श्रोताओं के सामने 'YOU' लेकर आया हूँ, मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे प्रशंसक इसके रिलीज से पहले ही इसे लेकर बहुत उतावले दिखाई दिए | संगीत मेरे लिए एक रचनात्मक कला है और प्यार को लेकर मेरे जो विचार है उसे मैंने 'YOU' के माध्यम से अभिव्यक्त किया है  |  मैं यह सुनने के लिए बहुत अधिक उतावला हूँ कि श्रोता मेरे करियर के सबसे महत्वाकांक्षी और रोमांटिक गीतों में से एक के बारे में क्या सोचते है। मेरे संगीत में प्यार हमेशा दिखाई देता है, जिसके साथ मैं खो जा जाता हूँ | यह गाना 'YOU' उन सभी के लिए है जो बहुत काम बोलते है और प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर पाते।"

 

अरिस्टा रिकॉर्ड्स (सोनी म्यूजिक यूएसए) द्वारा प्रस्तुत और अरमान मलिक द्वारा गाया गया, 'यू' अरमान के यूट्यूब चैनल और अन्य सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

जन्नत जुबैर और सिद्धार्थ निगम की 10 करोड़ रिंगटोन



सिद्धार्थ निगम और जन्नत ज़ुबैर की प्यारी सी रील जोड़ी ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है | दोनों की सुपरहिट जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है , इनके गाने रिंगटोन को 100 मिलियन व्यूज मिल चुके है और लगतातार श्रोताओं के बीच अपना जादू बिखेर रहा है | प्रीतिन्द्र द्वारा गाया हुआ यह गाना बेहद ही खुबसूरत रूप से  सिद्धार्थ और जन्नत पर फिल्माया गया है | रजत नागपाल द्वारा संगीत और विक्की संधू द्वारा लिखित यह रिंगटोन गाना एक पंजाबी पॉप गीत है, जिसमें बहुत ही खूबसूरत तरीके से कपल के बिच की प्यारी सी नोक झोंक को दिखया गया है | इस हिट गाने का मुख्य आकर्षण प्रीतिन्द्र की दिल को छू लेने वाली आवाज और रील जोड़ी यानी सिद्धार्थ और जन्नत के ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री का जादू है |

 

गाना रिंगटोन की सफलता पर प्रीतिन्द्र कहते है कि "मुझे बेहद खुशी है कि रिंगटोन ने केवल दस महीनों में इस तरह का मुकाम हासिल कर लिया है | रजत नागपाल को इस अनमोल गीत के लिए बधाई देता हूँ । इस गाने की खास बात यह है कि इसका संगीत आज के जमाने की तरह बनाया गया है जो हमेशा चलता रहेगा । 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के कई हिट गानों में यह भी चमक रहा है यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है |"

 

गाने में अपना जादू बिखेरने वाले सिद्धार्थ निगम का कहना है कि  "जन्नत और मेरे बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है, जिसके वजह से यह खूबसूरत गाना बना है | मुझे खुशी है कि इसे 100 मिलियन व्यूज मिल चुके है और यह गाना सोशल मीडिया पर राज कर रहा है | इस गाने में काम करना मेरे लिए कमाल का था जो दर्शकों के बीच छा गया है | 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा यादगार और मजेदार रहा है।"

Wednesday, 5 January 2022

‘भौकाल’ 2 में एस.एस.पी नवीन सिखेरा की भूमिका में मोहित रैना



आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आई है। मोहित रैना अपनी उसी पुरानी एस.एस.पी नवीन सिखेरा की साहसी भूमिका में नजर आयेंगे।

 

अब शांति नहीं, सर्वनाश होगा, एक्शन से भरपूर ‘भौकाल’ 2 का टीज़र विश्वास दिलाता है कि वह दर्शकों को यूपी की कानूनरहित धरती मुजफ्फरनगर की दुनिया में लेकर जायेगा।

 

एस.एस.पी नवीन सिखेरा और उसकी टीम इस नये जमाने के क्राइम थ्रिलर के एक बिलकुल नये सीजन में अनियंत्रित कहर का सामना करने को तैयार है। इसे लिखा है आकाश मोहिमेन, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने। 


बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग में अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ 2 का निर्देशन जतिन वागले ने किया है।


Monday, 3 January 2022

२०२२ की २५ प्रमुख फ़िल्में

 


आरआरआर

निर्देशक- एसएस राजामौली

प्रदर्शन तिथि - ७ जनवरी २०२२

कलाकार - रामचरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविआ मॉरिस, आदि

नोट - हिंदी,  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में.

राधे श्याम

निर्देशक - राधा कृष्ण कुमार

प्रदर्शन तिथि - १४ जनवरी २०२२

कलाकार - प्रभास, पूजा हेगड़े, आदि।

नोट - हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम.

पृथ्वीराज

प्रदर्शन तिथि- २१ जनवरी २०२२

निर्देशक- डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी।

कलाकार - अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आदि। 

अटैक

प्रदर्शन तिथि - २८ जनवरी २०२२

निर्देशक - लक्ष्य राज आनंद

कलाकार - जॉन अब्राहम, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और राकुल प्रीत सिंह।

गंगुबाई काठियावाड़ी

प्रदर्शन तिथि- १४ फरवरी  २०२२

निर्देशक- संजय लीला भंसाली

कलाकार- अलिया भट्ट, अजय देवगन,

भाषा - हिंदी और तेलुगु।

लाल सिंह चड्डा

प्रदर्शन तिथि- १४ फरवरी २०२२

निर्देशक - अद्वैत चन्दन

कलाकार- आमिर खान, करीना कपूर  खान,

जयेश भाई जोरदार

प्रदर्शन तिथि- २५ फरवरी २०२२

निर्देशक - दिव्यांग ठक्कर

कलाकार - रणवीर सिंह, शालिनी पांडेय।

बच्चन पाण्डेय

प्रदर्शन तिथि- ४ मार्च २०२२

निर्देशक- फरहाद सामजी

कलाकार- अक्षय कुमार, कृति सेनन, आदि।

शमशेरा

प्रदर्शन तिथि - १८ मार्च २०२२

निर्देशक - करण मल्होत्रा

कलाकार - रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर, आदि।

केजीएफ़ चैप्टर २

प्रदर्शन तिथि- १४ अप्रैल २०२२

निर्देशक - प्रशांत नील

कलाकार - यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज।

नोट - हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम।

सालार

प्रदर्शन तिथि-

निर्देशक- प्रशांत नील।

कलाकार - प्रभास, श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव।

नोट - हिंदी, कन्नड़, तेलुगु,  तमिल, मलयालम।

हीरोपंथी २

प्रदर्शन तिथि - २९ अप्रैल २०२२

निर्देशक  -  अहमद खान।

कलाकार - टाइगर श्रॉफ, तारा सुतरिया, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी।

रनवे ३४

प्रदर्शन तिथि - २९ अप्रैल २०२२

निर्देशक - अजय देवगन।

कलाकार - अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, राकुल प्रीत सिंह, अंगीरा धर।

मैदान

प्रदर्शन तिथि - ३ जून २०२२

निर्देशक - अमित रविन्द्रनाथ शर्मा

कलाकार - अजय देवगन, प्रियामणि। 

एक विलेन रिटर्न्स

प्रदर्शन तिथि - ८ जुलाई २०२२

निर्देशक - मोहित सूरी

कलाकार - जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी।

सर्कस

प्रदर्शन तिथि - १५ जुलाई २०२२

निर्देशक - रोहित शेट्टी

कलाकार - रणवीर सिंह, जैकलिन फर्नांडेज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा।

थैंक गॉड

प्रदर्शन तिथि- २९ जुलाई २०२२

निर्देशक - इंद्र कुमार

कलाकार - अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह।

रक्षा बंधन

प्रदर्शन तिथि - ११ अगस्त २०२२

निर्देशक- आनंद एल राज

कलाकार- अक्षय कुमार, भूमि पेडणेकर।

आदिपुरुष

प्रदर्शन तिथि- ११ अगस्त २०२२

निर्देशक- ओम राउत

कलाकार - प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन।

नोट - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम।

लाइगर

प्रदर्शन तिथि - २५ अगस्त २०२२

निर्देशक - पुरी जग्गनाथ।

कलाकार- विजय देवेराकोंडा, अनन्या पाण्डेय, माइक टायसन।

नोट- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम।

ब्रह्मास्त्र पार्ट १- शिवा

प्रदर्शन तिथि - ९ सितम्बर २०२२

निर्देशक - अयान मुख़र्जी

कलाकार - रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाडिया।

नोट - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम।

विक्रम वेधा रीमेक

प्रदर्शन तिथि - ३० सितम्बर २०२२

निर्देशक - पुष्कर और गायत्री

कलाकार- हृथिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे।

राम सेतु

प्रदर्शन तिथि - २४ अक्टूबर २०२२

निर्देशक - अभिषेक शर्मा

कलाकार - अक्षय कुमार, नुसरत भरुचा, जैकलिन फर्नांडेज।

योद्धा

प्रदर्शन तिथि - ११ नवम्बर २०२२

निर्देशक - सागर अम्ब्रे- पुष्कर ओझा।

कलाकार - सिद्धार्थ मल्होत्रा।

भेड़िया

प्रदर्शन तिथि - २५ नवम्बर २०२२

निर्देशक- अमर कौशिक

कलाकार - वरुण धवन, कृति सेनन।