Friday, 5 July 2024

'मैं #Badtameez Gill में कॉमेडी कर रही हूँ- #VaaniKapoor





खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ‘बद्तमीज़ गिल’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह ड्रामेडी (ड्रामा + कॉमेडी) दर्शकों के दिलों को छू लेगी । वाणी कपूर अब इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल के लिए यूके जा रही हैं।




वाणी कहती हैं, “हमारा अगला शेड्यूल यूके में है, और मैं इस रोमांचक फिल्मिंग अनुभव का इंतजार कर रही हूं। ‘बद्तमीज़ गिल’ मुझे एक नए अवतार में पेश कर रही है, जिसे लेकर मैं वाकई खुश हूं। यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि निर्माता मेरी अभिनय क्षमताओं पर विश्वास करते हैं और मुझे लीड रोल में रखते हुए फिल्मों को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। मैं इसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने और एक कलाकार के रूप में अपनी विविधता दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”





वाणी *बद्तमीज़ गिल’ के साथ कॉमेडी का भी अन्वेषण कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसे जॉनर का भी अन्वेषण कर रही हूं, जिसे मुझे अभी तक गहराई से तलाशने का मौका नहीं मिला था, जो एक अभिनेत्री के रूप में मेरे लिए मजेदार और चुनौतीपूर्ण दोनों है। कॉमेडी, विशेष रूप से परिवारिक कॉमेडी, जिसे हर कोई एक साथ आनंद ले सके, यह जॉनर मुझे बहुत पसंद है। मैं ‘बद्तमीज़ गिल’ की शूटिंग का पूरा आनंद ले रही हूं।”

#YRFSpyUniverse की #Alpha गर्ल्स #AliaBhatt #Sharvari

 



बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट आदित्य चोपड़ा की YRF स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म का नेतृत्व कर रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में इंडस्ट्री क उभरती हुई स्टार और YRF की होमग्रोन टैलेंट शरवरी भी शामिल होंगी। दोनों स्पाय यूनिवर्स में सुपर-एजेंट की भूमिका निभाएंगी, और यह साफ है कि आदित्य चोपड़ा इन्हें अपने समूह की अल्फा गर्ल्स के रूप में पेश कर रहे हैं!

 




आज YRF, आलिया और शरवरी ने फिल्म का शीर्षक उजागर किया - ‘अल्फा’ - जो एक तरह से यह स्पष्ट करता है कि ये लड़कियाँ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं! YRF ने यह कदम समाज में व्याप्त उस गलतफहमी को तोड़ने के लिए उठाया है कि केवल पुरुष ही अल्फा हो सकते हैं!

 




शीर्षक साझा करते हुए वीडियो में आलिया भट्ट कहती हैं, “ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोट्टो.. सबसे पहले, सबसे तेज़, सबसे वीर। ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है। और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा !”



 

 

आदित्य चोपड़ा YRF स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म को एक्शन से भरपूर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ‘अल्फा’ का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर ग्लोबल स्ट्रीमिंग सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का भी निर्देशन किया था, जिसे YRF ने प्रोड्यूस किया था।





प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित YRF स्पाय यूनिवर्स आज भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा IP बन गया है। इस स्पाय यूनिवर्स की सभी फिल्में - ‘एक था टाइगर,’ ‘टाइगर जिंदा है,’ ‘वॉर,’ ‘पठान,’ ‘टाइगर 3’ - ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

 




आलिया-शरवरी की ‘अल्फा’ आदित्य चोपड़ा की अगली बड़ी पेशकश है, जो इस समय ‘वॉर 2’ भी बना रहे हैं, जिसमें हृतिक रोशन और NTR जूनियर मुख्य भूमिका में हैं। इस फेमस ब्लॉकबस्टर यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘पठान 2’ होगी, जिसके बाद ‘टाइगर vs पठान’ आएगी।

@SonyLIV पर #MalayaleeFromIndia

#Malayalam फिल्मों के प्रतिभाशाली 

अभिनेता  #NivinPauly  की मलयालम 

फिल्म #MalayaleeFromIndia इसी साल 

१ मई २०२४ को छविगृहों में प्रदर्शित हुई थी. इस 

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक दर्शक मिले 

थे. अब यह फिल्म हिंदी दर्शकों के लिए 

@SonyLIV पर हिंदी में डब कर स्ट्रीम हो रही 

है.





मलयाली फ्रॉम इंडिया की कहानी के अनुसार अलपरम्बिल गोपी नामक एक बेरोजगार युवक को अपने घर से दूर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह अनियोजित यात्रा अंततः उसके जीवन की दिशा को उल्लेखनीय तरीके से बदल देती है।





निर्देशक #DijoJoseAntony की इस फिल्म को #SharisMohammed ने लिखा है. इस फिल्म में निविन पौली की सहयोगी भूमिकाएं #DhyanSreenivasan  #Anaswara Rajan  #DeepakJethi और #ShineTomChacko ने की है.




#MalayaleeFromIndia @DijoJoseAntony @NivinOfficia #DhyanSreenivasan #AnaswaraRajan  @ListinStephen #SharisMohammed @magicframes2011@PaulyJrPictures


#NagAshwin का #Prabhas हृदयस्पर्शी सन्देश !

 

कल्कि 2898 एडी आलोचकों से मिले भारी प्यार

और अपने आसमान छूते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

के कारण हर जगह धूम मचा रही है। फिल्म की

ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, निर्देशक नाग

अश्विन ने फिल्म के प्रमुख अभिनेता प्रभास के

 लिए एक हृदयस्पर्शी सन्देश लिखा है।

 





उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर "कल्कि 2898 एडी" के सेट से पर्दे के पीछे की एक तस्वीर साझा की। फोटो में प्रभास को सेट के बीच में एक कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है.




 

तस्वीर के साथ, नाग अश्विन ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, जिसमें प्रभास की इस युग के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस स्टार के रूप में प्रशंसा की गई।




कैप्शन में लिखा है: "वहां लापरवाही से बैठा यह आदमी इस सब का कारण है, निष्पक्ष रूप से इस युग का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस स्टार... उसने हमारे प्रोडक्शन को वह करने का आत्मविश्वास दिया जो हमने किया, उसने मुझे वह करने की आजादी दी जो मैंने किया... और इतने सारे बुद्धिमान इनपुट ने फिल्म को यह निर्देशित करने में मदद की कि यह क्या है... हर किसी का प्रिय, हमारा भैरव और अब दुनिया का K__ 🔥🔥"

Thursday, 4 July 2024

पाकिस्तान बनाने के लिये हिन्दुओ की बर्बर हत्या पर फिल्म #MaaKaal

 




भारतीय सिनेमा, अब धीरे धीरे ही सही, स्वतंत्रता पूर्व और बाद की उन छुपा दी घटनाओं का चित्रण कर दर्शकों के सामने लाने लगा है, जिन्हें देश के कथित नकली सेकुलरिज्म की आड़ में मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए छुपाया गया था.





फिल्म #Razakar में जहाँ हैदराबाद में पाकिस्तान से मिलने के लिए हिन्दुओं के साथ बर्बरता का चित्रण हुआ था, वही अब @Vishwaprasadtg @VijayYelakanti @peoplemediafcy के प्रयत्नों का परिणाम फिल्म #MaaKaali है.





इस फिल्म के टीज़र का आज अनावरण हुआ. इस टीज़र से स्पष्ट है कि किस प्रकार मुस्लिम लीग ने सुहरावर्दी के निर्देश पर १९४६ में बंगाल में हिन्दुओं की बर्बर हत्या, उनकी महिलाओं पर बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन करवाया.





फिल्म में विभाजन का क्रूर सत्य और बंगाल का खूनी इतिहास दिखाने का प्रयास किया गया है, जिसके बारे में कोई बात करने की हिम्मत नहीं करता! निर्माता आह्वान करते हैं कि दर्शक त्रासदी और साहस की ~मिटी हुई~ गाथा देखें. इस फिल्म में @raimasen और @Abhishek_asitis की प्रमुख भूमिकाएं है. इस फिल्म के निर्देशक @VijayYelakanti है.





#MaaKaali #MaaKaaliTeaser#AllEyesOnBengal @VivekKuchibotla #Kritiprasad @IamAnuragHalder @rooshindalal @kiranganti22 @DopVenu @gurusaran0018 @Arunangsu @ASHAGONDURU @MaaKaalimovie

#SaripodhaaSanivaaram से #Nani का दूसरा लुक

 

फिल्म #SaripodhaaSanivaaram  से नैचुरल स्टार नानी की दूसरी झलक सामने आने के बाद दर्शकों में फिल्म के प्रति  उत्सुकता बढ़ा दी है!





इस नवीनतम लुक में नानी के चरित्र का एक बिल्कुल अलग पहलू देखने को मिलता है, जो पहले देखी गई उग्र तीव्रता से बिल्कुल अलग है।






नानी की आगामी फिल्म से उनका दूसरा लुक उनके चरित्र के बिल्कुल अलग पक्ष की झलक पेश करता है। जहाँ शुरुआती टीज़र और पोस्टर में शनिवार को उनके तीव्र और उग्र व्यक्तित्व को दिखाया गया था, वहीं इस नए पोस्टर में उनके शांत और संयमित पक्ष को दर्शाया गया है।





सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए निर्माताओं ने इसे कैप्शन दिया, “हर उग्र शनिवार का अपना शांत प्रतिरूप होता है 😎 अब, अन्य दिनों में सूर्या के एक नए आयाम का अनुभव करें”❤️#SaripodhaaSanivaaram #SuryasSaturday  





डीवीवी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, सारिपोधा शनिवारम Vivek Athreya द्वारा लिखित और निर्देशित है।





फिल्म एक अनूठी कहानी और नानी के चरित्र के विविध चित्रण द्वारा अभिनेता के रूप में नानी की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करती लगती है।





फिल्म में नानी के साथ, #SJSuryah, #PriyankaArulMohan और #SaiKumarP जैसे शानदार कलाकार अभिनय कर रहे हैं।





#SaripodhaaSanivaaram 29 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों #Hindi, #Telugu, #Tamil, #Kannada और #Malayalam सहित कई भाषाओं में देखी जा सकेगी।

Wednesday, 3 July 2024

#Prabhas की फिल्म #Salaar2 की शूटिंग १० अगस्त से !

 

एक तरफ #Prabhas की फिल्म #Kalki2898AD पूरे विश्व के #BoxOffice पर झंडे गाड़े हुए है, वही दूसरी तरफ प्रभास की सफल फिल्म #Salaar के सीक्वल #Salaar2 की शूटिंग १० अगस्त से प्रारंभ होने के समाचार आ गए है.  






सलार के निर्देशक #PrashanthNeel  पंद्रह दिवसीय शूटिंग कार्यक्रम में इस फिल्म की शूटिंग करेंगे.






यहाँ बताते चलें कि प्रभास की सुपर डुपर हिट फिल्म कल्कि २८९८ एडी की अगली कड़ी ६० प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है. #NagAshwin की इस फिल्म की शूटिंग भी शीघ्र हो सकती है.





इन फिल्मों के अतिरिक्त, प्रभास ने #SandeepReddyWanga की फिल्म #Spirit के अतिरिक्त निर्देशक #Maruthi की फिल्म #TheRajaSaab भी साइन कर रखी है.





वर्तमान में हॉरर कॉमेडी राजा साहब के उन हिस्सों की शूटिंग की जा रही है, जिनमे प्रभास की आवश्यकता नहीं है. इसका अर्थ यह हुआ कि  २०२५ में प्रभास की एक से अधिक फ़िल्में प्रदर्शित हो सकती है.