Monday 29 June 2015

क्या फिर ढाई किलो का साबित होगा सनी देओल का मुक्का

सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' अपने लीक्ड ट्रेलर के कारण अदालत की दहलीज़ तक जा पहुंची है।  इस फिल्म में सनी देओल अपनी अब तक की फिल्मों से अलग संस्कृत के अध्यापक की भूमिका कर रहे हैं।  उनके चहरे पर मूंछे हैं और वह धोती कुरता पहने हैं।  लेकिन, सनी देओल की फिल्म के अलग फ्लेवर को चौपट कर देती है फिल्म में पात्रों द्वारा बकी गालियां।  यहाँ तक कि महिला चरित्र भी ओमकारा टाइप का संवाद बोलते नज़र आती हैं।  अदालत से निकल कर और सेंसर की कैंची से बच कर इस
फिल्म का स्वरुप क्या होगा ! लेकिन, अगर 'मोहल्ला अस्सी'  इस साल रिलीज़ हुई तो सनी देओल ज़ोरदार वापसी करते नज़र आएंगे।  क्योंकि, सनी देओल की इस साल चार फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं।  संयोग यह है कि सनी की चार में से कम से कम दो फ़िल्में विवादों के घेरे में हैं।  उनकी एक फिल्म कंगना रनौत के साथ 'आई लव न्यू ईयर' हैं, जो १० जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।  यह फिल्म लम्बे समय से डब्बा बंद है।  कंगना रनौत इस फिल्म से खुश नहीं हैं।  उन्हें लगता है कि फिल्म निर्माता उनकी 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सफलता का फायदा उठाने के लिए इस फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है।  इसके लिए वह कोर्ट जा पहुंची हैं।  दो फ़िल्में निर्माण की अलग अलग स्टेज पर हैं।  प्रीटी जिंटा के साथ उनकी फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' भी काफी समय पहले बनानी शुरू हुई थी।  लेकिन, कुछ विवादों और आर्थिक कठिनाइयों के कारण
यह फिल्म रुक गई।  अब पता चला है कि सभी मसले सुलझा लिए गए हैं।  अब यह फिल्म जुलाई से शुरू हो जाएगी। 'भैयाजी सुपरहिट के निर्देशक 'राइट या रॉंग' वाले नीरज पाठक हैं। सनी देओल की चौथी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' है। सनी देओल अपनी इस फिल्म को जल्द पूरा कर इसी साल रिलीज़ करना चाहते हैं।  वह फिल्म के डायरेक्टर खुद हैं।  इसलिए फिल्म की शूटिंग तेज़ी से हो रही है।  इस फिल्म के १३ नवंबर को रिलीज़ किया जाना है।  इन चारों फिल्मों से एक बात साफ़ है कि सनी देओल विश्वास से लबरेज़ हैं।  उनकी फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' १० जुलाई को यानि सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से ठीक छह दिन पहले रिलीज़ होगी।  उसी प्रकार से उनकी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' १३ नवंबर को यानि सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के रिलीज़ के दो दिन बाद।  इस प्रकार से वह एक साल में दो बार सलमान खान को चैलेंज देते नज़र आ रहे हैं।  क्या इसे सनी देओल के ढाई किलो के मुक्के का वज़न समझा जा सकता है ? यह एक ख़ास बात और कि सनी देओल मोहल्ला अस्सी और भैया जी सुपरहिट में वाराणसी के युवक का किरदार कर रहे हैं।

Sunday 28 June 2015

कुछ कुछ होता है में शाहरुख़ खान की बेटी सना खान का ऊम्फ फैक्टर (फोटोज)








Embedded image permalink

Embedded image permalink

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के सामने कमल हासन की तमिल फिल्म पापनाशम

रिलायंस एंटरटेनमेंट कमल हासन की तमिल फिल्म 'पापनाशम' को नार्थ इंडिया में रिलीज़ करेगा।  यह फिल्म जुलाई २०१५ में रिलीज़ होगी।  कमल हासन की तमिल फिल्म का जिक्र ख़ास है।  कमल हासन की फिल्म 'पापनाशम' उस मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दृश्यम' का रीमेक है, जिस पर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' बनाई गई है।  निर्देशक जीतू जोसफ की मलयाली फिल्म 'दृश्यम' २०१३ की ब्लॉकबस्टर फिल्म है।  मलयालम
मलयालम फिल्म दृश्यम 
फिल्मों के सुपर स्टार मोहनलाल और मीना की फिल्म 'दृश्यम' बीस दिनों में १० हजार शो के कीर्तिमान स्थापित करने वाली  फिल्म थी।  दृश्यम केरल में १०० दिनों तक चली और फिल्म ने २० हजार शो पूरे किये। इस फिल्म को केरल स्टेट अवार्ड और फिल्मफेयर  अवार्ड  भी मिले।  दृश्यम के कई भारतीय भाषाओँ में रीमेक बनाये गए।  पी वसु ने २०१४ में कन्नड़ फिल्म दृश्य बनाई।  फिल्म में रविचंद्रन मुख्य भूमिका में थे।  २०१४ में
कन्नड़ फिल्म दृश्य 
ही श्रीप्रिया ने तेलुगु दृश्यम का निर्माण किया।  फिल्म में मोहनलाल वाला किरदार वेंकटेश ने किया था।  लेकिन, इस फिल्म ने मीना ने मलयालम फिल्म वाला किरदार ही किया था।  कमल हासन की तमिल रीमेक फिल्म 'पापनाशम् का निर्देशन मलयालम 'दृश्यम' के निर्देशक जीतू जोसफ ने ही किया है।  अब यही तमिल फिल्म 'पापनाशम' जुलाई में रिलीज़ होने के कारण हिंदी फिल्म 'दृश्यम' के सामने आ सकती है।  दृश्यम का निर्देशन
तेलुगु फिल्म दृश्यम 
निशिकांत कामथ ने किया है।  आशा शरत ने मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्म में जिस इंस्पेक्टर जनरल पुलिस की भूमिका को किया है, हिंदी संस्करण में तब्बू कर रही है।  अब समय बताएगा कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से तो नहीं, लेकिन अभिनय के लिहाज़ से अजय देवगन और कमल हासन का मुक़ाबला कितना ज़बरदस्त साबित होता है ?

हीरो : नाम याद रखी का प्रचार शुरू

पंजाबी फिल्मों के सुपर सितारे जिमी शेरगिल की सेक्सी सुरवीन चावला के साथ फिल्म 'हीरो नाम याद राखी' का प्रचार शुरू  हो गया है।  यह एक थ्रिलर रोमांस फिल्म है।  जिसके लेखक निर्देशक बलजीत सिंह देव हैं। फिल्म के अन्य कलाकार मुकुल देव, शिवेंद्र महल और जग्गी छीना हैं। यह फिल्म १० जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।
Embedded image permalink

Saturday 27 June 2015

कॉमेडी के तीन एस एस !

सब टीवी पर एक कॉमेडी बेस्ड शो 'कॉमेडी के सुपरस्टार्स' जल्द टेलीकास्ट होने जा रहा है।  इस शो में कॉमेडी आइडल का चुनाव होगा।  कॉमेडी का सेंस रखने वाले अभिनेताओं की दृष्टि से यह शो देश के हास्य कलाकारों और हंसने हंसाने वालों के लिए यह बड़ा मौका है।  इस शो को जज करेंगे बॉलीवुड के तीन एस० एस० यानि सुष्मिता सेन, सोनू सूद और शेखर सुमन।  यह इत्तेफ़ाक़ है कि इन तीनों बॉलीवुड सितारों के नामों की शुरुआत अंग्रेजी के 'एस' अक्षर से होती है।  शेखर सुमन पहले भी कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' और 'लाफ इंडिया लाफ' के जज बन चुके हैं।  सुष्मिता सेन भी सेलिब्रिटी डांस शो 'एक खिलाड़ी एक हसीना' की जज के बतौर आ चुकी है।  लेकिन, सोनू सूद के लिए छोटे परदे पर किसी कॉमेडी शो को जज करने का यह पहला मौका है।  इस शो के जरिये दर्शकों को सोनू सूद के अभिनेता का नया रूप और पहलू देखने को मिलेगा।  वैसे सोनू सूद किसी कॉमेडी शो को जज करना आसान नहीं पाते।  वह कहते हैं, "लोगों को हंसाना इतना आसान नहीं है।  हमें ऐसे शो को जज करते समय सतर्क रहना पड़ता है, ताकि कॉमेडियन के मनोबल पर असर न पड़े।  मैं इस शो का जज बन कर बेहद उत्साहित हूँ।  इस शो में समाज के विभिन्न तबको के कॉमेडियनों को हंसाने की कोशिश करते देखा जा सकेगा।  शो के निर्माताओं को ऐसे अभिनेताओं की तलाश है, जो भरपूर कॉमेडियन हों।  जो दर्शकों का दिल जीत सके।  इस शो के विजेता बढ़िया परफ़ॉर्मर तो होने ही होगा, उसमे एक्स फैक्टर भी ज़रूरी शर्त है। इस शो के होस्ट जय सोनी होंगे।



अर्पिता चक्रवर्ती की हैट्रिक

अर्पिता चक्रवर्ती के गाये गीतों की हैट्रिक बन गई है।  फिल्म 'बेज़ुबान इश्क़' का टाइटल ट्रैक दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।  इस गीत को अर्पिता चक्रवर्ती ने जावेद अली के साथ गया है।  यह अर्पिता का तीसरा गीत है, जो इस प्रकार से हिट हो रहा है।  अर्पिता का पहला गीत प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' का 'रस के भरे तोरे नैना' था, जिसे शफक़त अमानत अली के साथ अर्पिता ने गया था।  दूसरा गीत फिल्म 'रागिनी एमएमएस २' का 'लोरी ऑफ़ डेथ' था।  'बेज़ुबान इश्क़' का टाइटल ट्रैक बारिश के बीच स्नेहा उल्लाल और निशांत मल्कानी पर फिल्माया गया है।  यह विछोह का गीत है।  जिसमे रोमांस भरपूर है। यह गीत प्रेम को समर्पित है।   अर्पिता की सोज़ से भारी आवाज़ दिल को छू लेती है।  'बेज़ुबान इश्क़' के टाइटल ट्रैक को दर्शकों से मिल रहे रिस्पांस से खुश अर्पिता सातवे आसमान पर हैं।  वह कहती हैं, "यह ट्रैक मेरे दिल के नज़दीक है।  क्योंकि, यह प्रेम की भाषा बोलता है और प्रेम का इज़हार करने में सफल होता है।" 




दिलजान ने ब्रूना से कहा- तू है गजब सोणिये !

मुंबई में अँधेरी के ऑस्कर हॉल में साइको थ्रिलर फिल्म 'फोर पिलर्स ऑफ़ बेसमेंट' के एक गीत की शूटिंग हो रही थी। यह गीत फिल्म के हीरो दिलजान वाडिया और ब्रूना अब्दुल्ला पर फिल्माया जा रहा था।  दिलजान ब्रूना को पटाने के लिए 'तू है गज़ब सोणिये' गा रहे थे।  दिलजान वाडिया इस थ्रिलर फिल्म से पहले ३डी फिल्म 'बॉलीवुड विला' और देशभक्ति की फिल्म 'लेट्स चेंज' कर चुके हैं।  ब्रूना अब्दुल की सेक्स अपील से इन्द्र कुमार की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' के दर्शक अच्छी तरह से परिचित हैं।  वह फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' में जिसेल का किरदार कर चुकी हैं।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ उन पर फिल्माए गए फिल्म 'देसी बॉयज' के गीत 'सुबह होने न दे' को ज़बरदस्त सफलता मिली थी।  'तू है गजब सोणिये' को बृजेश शांडिल्य और दीपाधृता पोद्दार ने गाया है।  फिल्म के संगीतकार मुदसिर अली है।  फोर पिलर ऑफ़ बेसमेंट के निर्देशक गिरीश नाइक हैं।  निर्माता जोड़ी गौतम बाफना और प्रवीण चुडासमा की यह फिल्म अगस्त में रिलीज़ होगी। 

'