रिलायंस एंटरटेनमेंट कमल हासन की तमिल फिल्म 'पापनाशम' को नार्थ इंडिया में रिलीज़ करेगा। यह फिल्म जुलाई २०१५ में रिलीज़ होगी। कमल हासन की तमिल फिल्म का जिक्र ख़ास है। कमल हासन की फिल्म 'पापनाशम' उस मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दृश्यम' का रीमेक है, जिस पर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' बनाई गई है। निर्देशक जीतू जोसफ की मलयाली फिल्म 'दृश्यम' २०१३ की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। मलयालम
|
मलयालम फिल्म दृश्यम |
फिल्मों के सुपर स्टार मोहनलाल और मीना की फिल्म 'दृश्यम' बीस दिनों में १० हजार शो के कीर्तिमान स्थापित करने वाली फिल्म थी। दृश्यम केरल में १०० दिनों तक चली और फिल्म ने २० हजार शो पूरे किये। इस फिल्म को केरल स्टेट अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड भी मिले। दृश्यम के कई भारतीय भाषाओँ में रीमेक बनाये गए। पी वसु ने २०१४ में कन्नड़ फिल्म दृश्य बनाई। फिल्म में रविचंद्रन मुख्य भूमिका में थे। २०१४ में
|
कन्नड़ फिल्म दृश्य |
ही श्रीप्रिया ने तेलुगु दृश्यम का निर्माण किया। फिल्म में मोहनलाल वाला किरदार वेंकटेश ने किया था। लेकिन, इस फिल्म ने मीना ने मलयालम फिल्म वाला किरदार ही किया था। कमल हासन की तमिल रीमेक फिल्म 'पापनाशम् का निर्देशन मलयालम 'दृश्यम' के निर्देशक जीतू जोसफ ने ही किया है। अब यही तमिल फिल्म 'पापनाशम' जुलाई में रिलीज़ होने के कारण हिंदी फिल्म 'दृश्यम' के सामने आ सकती है। दृश्यम का निर्देशन
|
तेलुगु फिल्म दृश्यम |
निशिकांत कामथ ने किया है। आशा शरत ने मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्म में जिस इंस्पेक्टर जनरल पुलिस की भूमिका को किया है, हिंदी संस्करण में तब्बू कर रही है। अब समय बताएगा कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से तो नहीं, लेकिन अभिनय के लिहाज़ से अजय देवगन और कमल हासन का मुक़ाबला कितना ज़बरदस्त साबित होता है ?
No comments:
Post a Comment