कभी कभी जोश भारी पड़ जाता है। पूर्व पोर्न स्टार और बॉलीवुड बी -ग्रेड फिल्म एक्ट्रेस सनी लियॉन के साथ जो कुछ हुआ, उसे जोश का भारी पड़ना ही कहा जा सकता है। सनी लियॉन कई बार खान अभिनेताओं के साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर कर चुकी हैं। लेकिन, उनकी पोर्न इमेज खान अभिनेताओं को क्या तमाम ए लिस्टर अभिनेताओं को तक बिदका देती है। इसीलिए, फिलहाल सनी लियॉन बॉलीवुड के छोटे अभिनेताओं की हीरोइन ही बन पाई है। अब आते हैं जोश पर! पिछले दिनों सनी लियॉन एक टीवी शो 'स्प्लिट्सविले ८' की शूटिंग गोवा में कर रही थी। वह इस शो की होस्ट हैं। उस समय गोवा में ही अक्षय कुमार की प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' की शूटिंग हो रही थी। 'सिंह इज़ ब्लिंग' के निर्माताओं को लगा कि फिल्म में कोई सरप्राइज आइटम होना चाहिए। 'सिंह इज़ ब्लिंग' की रिलीज़ डेट २ अक्टूबर २०१५ है। इसलिए, इस सरप्राइज आइटम के लिए उन्हें सनी लियॉन ठीक लगी, क्योंकि, उस समय वह निकट ही शूटिंग भी कर रही थी। मुंबई से दूर होने के कारण इस सरप्राइज के बारे में किसी को ख़ास पता भी नहीं चलता। सो सनी लियॉन को फ़ोन किया गया। आश्विन यार्डी के प्रोडक्शन हाउस ग्रेज़िंग गोट से फ़ोन पा कर सनी ख़ुशी से उछाल पड़ी। उनके लिए यह मुंह मांगी मुराद पूरी होने जैसा था। किसी खान अभिनेता की फिल्म न सही, बॉलीवुड के ए लिस्टर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म से तो वह जुड़ ही रही थी। इसलिए सनी लियॉन ने 'स्प्लिट्सविले' की टीम से रिक्वेस्ट कर, 'सिंह इज़ ब्लिंग' की शूट के लिए एक दिन का टाइम निकाल लिया। अपना सरप्राइज आइटम करके वापस लौट सनी लियॉन बेहद खुश नज़र आ रही थी। इसी ख़ुशी में उन्होंने ट्वीट कर आश्विन यार्डी और अक्षय कुमार को धन्यवाद देकर, इस सरप्राइज को काफी खोल दिया। यह खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई। ज़ाहिर है कि सनी लियॉन का खुलासा 'सिंह इज़ ब्लिंग' के सरप्राइज को ख़त्म कर गया था। इस पर नाराज़ प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट कर साफ़ कर दिया कि सनी लियॉन को प्रोडक्शन हाउस या आश्विन यार्डी ने नहीं बुलाया था, न ही सनी लियॉन 'सिंह इज़ ब्लिंग' के लिए साइन हैं। इसके साथ ही सनी लियॉन का ए लिस्टर हीरो की फिल्म करने का सपना दरक गया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 30 June 2015
अब 'ब्लिंग' नहीं करेगी सनी लियॉन !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment