पिछले महीने ख़त्म हुए ६८ वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडीज़ मलयेशिया की महारानी की ख़ास मेहमान थी। महारानी की रिक्वेस्ट पर जैक्विलिन ने मोनैको ग्रैंड प्रिक्स भी अटेंड किया। उसके बाद वह नाओमी कैम्पबेल की ४५वी बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित यॉट पार्टी में शामिल होने के लिए उड़ ली। यह पार्टी बाद में पूरी तरह से प्राइवेट होकर एक महल में शिफ्ट हो गई। इस पार्टी में हॉलीवुड के सितारे लेओनार्डिओ डि केप्रिओ, किम कारदर्शियन की बहन केंडल जेनर, सिंगर मैरी जे ब्लिग, क्रिस ब्राउन और ऑस्कर विजेता अभिनेता एड्रिएन ब्रॉडी के नाम उल्लेखनीय थे। जैक्विलिन की एड्रिएन ब्रॉडी से भारत और पश्चिम का भारतीय संस्कृति के प्रति झुकाव पर लम्बी बातचीत हुई। जैक्विलिन को 'द पियानिस्ट और मिडनाइट इन पेरिस के एड्रिएन ख़ास पसंद हैं। एड्रिएन को जैक्विलिन को बताया कि वह 'द दार्जिलिंग एक्सप्रेस' की शूटिंग के लिए दो बार भारत गए हैं। एड्रिएन के भारतीय संस्कृति और लोगों के प्रति लगाव को देख कर जैक्विलिन ने उन्हें भारत फिर आने का न्योता दिया। इस खबर की पुष्टि करते हुए जैक्विलिन फर्नांडीज़ के प्रवक्ता ने कहा, "हाँ, नाओमी कैम्पबेल की बर्थडे पार्टी में जैक्विलिन और एड्रिएन ब्रॉडी मिले थे। दोनों ने हिंदी फिल्मों और एड्रिएन के अगले भारत दौरे को डिसकस किया।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 3 June 2015
जब एड्रिएन ब्रॉडी से मिली जैक्विलिन
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment