आज कंगना रनौत की रोमांस कॉमेडी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने रिलीज़ के ११वे दिन १०० करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया। इस प्रकार से यह इस साल की पहली सबसे तेज़ कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म फिलहाल कलेक्शन के लिहाज़ से २०१५ की सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाले फिल्म है। बॉलीवुड २०१५ की सौ करोड़ का बिज़नेस करने वाली पहली फिल्म भी है । इसके बावजूद कंगना रनौत खुश नहीं हैं। वह नाराज़ हैं। नाराज़ी की वजह है भूषण कुमार और किशन कुमार की प्रोडूसर जोड़ी । यह जोड़ी अपनी दो साल से रुकी फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' को रिलीज़ करने जा रहे हैं। फिल्म के ३ जुलाई को रिलीज़ किये जाने की खबर है। ज़ाहिर है कि कुमार जोड़ी भी बहती गंगा में हाथ धोना चाहती है। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सफलता के सैलाब में 'आई लव न्यू ईयर' भी बह सकती है। फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' की रिलीज़ से कंगना रनौत की नाराज़गी की एक वजह यह बताई जा रही है कि कंगना ने एक प्रोग्राम में इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह अब सेलेक्टिव फ़िल्में ही करेंगी और साल में केवल एक फिल्म ही करेंगी। कंगना के साल में एक फिल्म करने का ऐलान कंगना की नाराज़गी की वजह नहीं हो सकता। क्योंकि, कंगना रनौत की एक अन्य फिल्म 'कट्टी बट्टी' भी १८ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। कंगना इसकी रिलीज़ से नाराज़ नहीं। इसका मतलब यह हुआ कि साल में एक फिल्म का ऐलान वजह नहीं। तब क्या वजह हो सकती है ? कंगना रनौत की फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' पिछले दो साल से रिलीज़ का इंतज़ार कर रही है। फिल्म को अप्रैल २०१३ में रिलीज़ होना था। फिल्म के निर्देशक विनय सप्रू और राधिका राव है। मूल रूप में कोरियोग्राफर, इस जोड़ी ने सलमान खान के साथ 'लकी नो टाइम फॉर लव' बनाई थी। २००५ में रिलीज़ यह फिल्म बुरी तरह से असफल रही थी। क्या इस जोड़ी का फ्लॉप होना वजह है ? लेकिन, कट्टी बट्टी के निखिल अडवाणी ने भी सलाम ए इश्क़, चांदनी चौक टू चाइना और पटियाला हाउस जैसी बड़ी फ्लॉप फ़िल्में दी हैं। क्या फ्लॉप सनी देओल का 'आई लव न्यू ईयर' हीरो होना ' कंगना को नाराज़ कर रहा है ? सनी देओल का अब वह समय नहीं रहा कि वह धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिया करते थे। मगर, सनी का फ्लॉप दर्ज़ा भी इस लिहाज़ से मायने नहीं रखता कि इमरान खान भी लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे हैं। वह कट्टी बट्टी में कंगना के नायक हैं। तब कंगना की नाराज़गी वजह क्या हो सकती है ? कंगना रनौत की चिंता लम्बे समय से रुकी फिल्म की रिलीज़ एक कारण हो सकती है, क्योंकि हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि लम्बे समय से रुकी फ़िल्में बासी होकर बॉक्स ऑफिस पर अपना आकर्षण खो बैठती हैं। कॉमेडी शैली में बनी फिल्म भी कंगना की चिंता का कारण हो सकती है। यो कंगना रनौत कॉमेडी में माहिर हैं। लेकिन, सनी देओल इसमे कच्चे हैं। उन पर एक्शन फबता है। जब वह अपने ढाई किलो के मुक्के से गुंडों को हवा में उड़ाते हैं तो दर्शक तालियां बजाते हैं। लेकिन, जब वह कॉमेडी करते हैं तो दर्शक उनका मज़ाक उड़ाते हैं। कंगना की नाराज़गी की वजह यही हो सकती है। लेकिन, कंगना चिंता नॉट। तुम बॉलीवुड वह इकलौती अभिनेत्री हो जो 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्म को भी सौ करोडिया फिल्म बना सकती है।
राजेंद्र कांडपाल
राजेंद्र कांडपाल
No comments:
Post a Comment