निर्देशक रिडले स्कॉट की एक्शन/फैंटसी फिल्म 'द मार्शियन' का पहला पोस्टर आज रिलीज़ हो गया। फिल्म की कहानी मार्श ग्रह की यात्रा पर गए एक ऑस्ट्रोनॉट मार्क वाटने की है, जो अपने साथियों से पीछे छूट जाता है। अब उसे, जब तक वह धरती वापस नहीं जाता, मार्श पर जीवित रहना ही है। इस फिल्म में मैट डैमन, केट मारा और जेसिका चेस्टाइन की मुख्य भूमिका है। 'द मर्शियन' २५ नवंबर को रिलीज़ होगी।


No comments:
Post a Comment