लगभग एक साल पहले १९८९ की अमेरिकन एनिमेटेड म्यूजिकल फंतासी फिल्म 'द लिटिल मरमेड' के रीमेक की खबरें थी। इस लाइव एक्शन फिल्म को सोफ़िया कोप्पोला डायरेक्ट करने वाली थी। अब यह खबर है कि सोफ़िया इस फिल्म से बाहर हो गई है। सोफ़िया का फिल्म से बाहर होना क्रिएटिव डिफरेंस बताया जा रहा है। कहा जाता है कि यूनिवर्सल स्टूडियोज की सोफ़िया इस फिल्म में एरियल के किरदार के लिए नए चेहरे उमा थरमन और एथन हॉक की बेटी माया थरमन हॉक को लेना चाहती थी। अभी यह साफ़ नहीं है कि क्या स्टूडियो इस रोल में किसी दूसरी एक्टर को चाहता था। लेकिन, सोफ़िया कोप्पोला इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं। 'द लिटिल मरमेड' के रिबूट का काम २०११ से चल रहा था। इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाली कोप्पोला दूसरी डायरेक्टर थी। उनसे पहले 'एटोनमेंट' के डायरेक्टर जो राइट इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। 'द लिटल मरमेड' के अलावा सोफ़िया के पास दूसरी कोई फिल्म नहीं थी। वह बिल मरे और मिच ग्लेज़र की कहानी पर फिल्म 'अ वेरी मरे क्रिसमस' पर अपना काम पूरा कर चुकी है। अब देखने वाली बात होगी कि अगली खबर 'द लिटिल मरमेड' के ने डायरेक्टर की आती हैं या सोफ़िया की नई फिल्म की !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 4 June 2015
'द लिटिल मरमेड' का रीमेक निर्देशित नहीं करेंगी सोफ़िया कोप्पोला
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment