खबर है कि अभिनेत्री टीना देसाई ने निर्णय ले लिया है कि वह छः महीने बॉलीवुड और छः महीने हॉलीवुड में रहेंगी। इसलिए वह आजकल लॉस एंजेल्स के अपार्टमेंट्स में एक घर की तलाश कर रही हैं । इंग्लिश कॉमेडी ड्रामा द सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल में अपने ज़बरदस्त अभिनय क्षमता से हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने के बाद अब टीना यहाँ अपने पैर ज़माने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका यह प्लान लॉन्ग टर्म है या शार्ट टर्म यह तो आने वाला समय ही बताएगा। पर इतना ज़रूर है कि वह बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपनी किस्मत और मेहनत आज़माना चाहती हैं । लॉस एंजेल्स में रहकर उन्हें हॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट्स में काम करने और उन्हें समझने के ज़्यादा अवसर मिलेंगे । बॉलीवुड में फ़िल्म 'यह फासले' से अपने फ़िल्मी कैरियर का आगाज़ करने वाली इस अभिनेत्री ने विभिन्न सफलताओं के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के फासले को पूरी परिपक्वता के साथ तय किया है। अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में करने वाली टीना ने लगभग 100 विज्ञापन देश और विदेश में किये हैं। हाल ही में उनका एक और कमर्शियल रोमानिया की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट हुआ है।सात समुन्दर पार का यह कनेक्शन हमेशा ही उनको फायदा पहुँचता रहा है। अब जबकि उन्होंने पूरे साल एक लंबा समय लॉस एंजेल्स में बिताने के लिए ठान लिया है तो निश्चय ही हम सब यह चाहेंगे कि उनके कैरियर को चार चाँद लगें लेकिन कहीं वह बॉलीवुड के लिए चौहदवीं का चाँद न हो जाएँ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 16 June 2015
क्या टीना देसाई बना है लॉस एंजेल्स में आशियाना !
Labels:
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment