Saturday, 6 June 2015

मर्डर ४ के एली एवरम और पत्रलेखा के प्रेम त्रिकोण का तीसरा कोण कौन !

शायद  पहली बार ऐसा हुआ है कि विशेष फिल्म्स की किसी फिल्म का ऐलान हुआ हो, लेकिन फिल्म के नायक पर रहस्य की परतें अभी भी चढ़ी हुई हों।  पिछले दिनों महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने अपनी मर्डर फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म मर्डर ४ ऐलान का किया था। यह एक मर्डर मिस्ट्री प्रेम त्रिकोण फिल्म है। यानि दो नायिकाएं और एक नायक। इस चौथी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में पहली दो फिल्मों  मर्डर और मर्डर २ के इमरान हाशमी और मर्डर ३ के रणदीप हुडा की जगह कौन एक्टर लेगा?  इमरान हाशमी के होने का तो सवाल ही नहीं उठता है।  क्योंकि, बकौल महेश भट्ट, "इमरान हाशमी मर्डर ४ में नहीं होंगे।  उसे अब फ्रैंचाइज़ी फिल्म की कोई ज़रुरत नहीं।" ऐसे में विक्रम भट्ट के निर्देशन वाली फिल्म मर्डर ४ में दो खूबसूरत नायिकाओं के साथ रोमांस कौन करेगा? जी हाँ, विशेष फिल्म्स ने अपनी फ्रैंचाइज़ी फिल्म की दो नायिकाओं के नामों का ऐलान कर दिया है।  मर्डर ४ की दो नायिकाएं एली एवरम  और पत्रलेखा होंगी।  एली एवरम को सलमान खान की ख़ास दोस्त के बतौर पहचाना जाता है।  वह फिल्म मिक्की वायरस में मनीष पॉल की नायिका थी। उन्होंने भट्ट कैंप की किसी फिल्म में पहले कभी काम नहीं किया है।  परन्तु, पत्रलेखा भट्ट कैंप की एक फिल्म 'सिटीलाइट्स' की नायिका बन चुकी हैं।  सिटीलाइट्स का निर्देशन हंसल मेहता ने किया था। राजस्थान के किसानो की दशा पर इस फिल्म को प्रशंसा ज़रूर मिली, लेकिन दर्शक नहीं मिले।  इसलिए, पत्रलेखा भी हिंदी दर्शकों का बहुत पहचाना चेहरा नहीं है।  अब देखने की बात होगी कि विक्रम भट्ट की फिल्म मर्डर ४ की दो कातिल हसीनाओं के साथ गर्मागर्म रोमांस कौन एक्टर निभाएगा ? 

No comments: