माइकल डगलस ने अपने साढ़े
चार दशक लम्बे फिल्म करियर में बहुत से रोल किये हैं। लेकिन, वह पॉल रड की मुख्य
भूमिका वाली फिल्म 'अंट-मैन' का हिस्सा बन कर ज्यादा उत्साहित हैं। सत्तर साल के माइकल डगलस
ने फेटल अट्रैक्शन, वाल स्ट्रीट, ब्लैक रेन, द वॉर ऑफ़ रोजेज, बेसिक इंस्टिंक्ट, डिस्क्लोजर,
द गेम, परफेक्ट मर्डर, ट्रैफिक, द सेंटिनल, हैयवायर, आदि भिन्न करैक्टरस वाली फिल्मों की मुख्य भूमिकाये की हैं। जबकि पॉल रड की फिल्म ‘अंट-मैन’ में वह सहयोगी भूमिका में हैं। यह एक
विज्ञानं फंतासी फिल्म है, जिसमे पॉल रड चींटा बन कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करते
हैं और माइकल डगलस के करैक्टर डॉक्टर हेंक पिम की मदद करते हैं। लेकिन, पॉल रड के करैक्टर को यह ताकत माइकल डगलस का किरदार ही दिलाता है। माइकल डगलस ने ‘अंट-मैन’
इसी कारण से मंज़ूर की, क्योंकि वह अपने पूरे करियर में पहली बार को सुपर हीरो
फिल्म कर रहे थे। अंट-मैन का डॉक्टर पिम बन कर माइकल डगलस अपना उत्साह छुपा नहीं
पाते। वह कहते हैं, “मैं एवेंजरस के फाउंडर की भूमिका करके खुश हूँ। डॉक्टर पिम
के किरदार में सेंस ऑफ़ ह्यूमर है। हेंक
पिम एक बुद्धिमान वैज्ञानिक है। उसे हथियारों की मिलिट्री जैसी ट्रेनिंग मिली है। अब वह रिटायर है, लेकिन काफी अमीर बन गया है। उसकी एक बायोटेक कंपनी है, जिसे उसका
चेला डैरेन क्रॉस उससे धोखे से हथिया लेता है। वह इस जगह पर किसी योग्य व्यक्ति को
बैठाना चाहता है, जो स्कॉट लैंग के रूप में उसे मिलता है।” वह स्कॉट लंग को
अंट-मैन वाली सभी ट्रिक्स सिखा देता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 27 June 2015
एवेंजरस का हिस्सा बन कर उत्साहित हैं माइकल डगलस
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment