कमल हासन हिंदी फिल्मों में अपनी धमाकेदार वापसी कर यह जाता देना चाहते हैं कि दस साल पहले उनकी डिरेल हुई फिल्म 'मुंबई एक्सप्रेस' एक हादसा भर थी। मुंबई एक्सप्रेस हादसे के बाद कमल हासन हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी तमिल फिल्मों 'दशावतारम्' और 'विश्वरूपम' के हिंदी डब संस्करणों में नज़र आये। विश्वरूपम को हिंदी दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। अब कमल हासन मूल रूप में हिंदी में बनाई गई फिल्म 'अमर हैं' के ज़रिये हिंदी दर्शकों के सामने आएंगे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर कमल हासन पिछले छह सालों से काम कर रहे हैं। यह हॉलीवुड क्लासिक 'द अनटचबल' की लाइन पर है। फिल्म में राजनीतिज्ञों और अंडरवर्ल्ड के गठजोड़ को दिखाया गया है। इसमे हिंदी फिल्मों के कई सितारे काम करेंगे। फिलहाल सैफअली खान का नाम फाइनल कर लिया गया है। इसी फिल्म में कमल हासन विलन के किरदार में होंगे। अपने अब तक के फिल्म करियर में कमल हासन पहली बार खलनायक के चोले में होंगे। बकौल कमल हासन, "अमर हैं' में ढेर सा एक्शन होगा और खूब सा इमोशन भी।" अमर हैं की शूटिंग मुंबई और दिल्ली के अलावा दुनिया के दुबई, लंदन, जॉर्डन और अमेरिका के कुछ हिस्सों में की जाएगी।
|
मुंबई एक्सप्रेस २००५ |
No comments:
Post a Comment