क्वेंटिन टारनटिनो
की नवी फिल्म ‘द हेटफुल एट’ क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान रिलीज़ होगी। इसका
ऐलान द वेंस्टाइन कंपनी द्वारा पिछले दिनों किया गया। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म के चबा चबा कर संवाद बोलते पात्र और तेज़ रफ़्तार एक्शन करते पात्रों को देखना अनोखा अनुभव होता है। यही क्वेंटिन की पहचान भी है। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म का रिलीज़ होना अमेरिकी दर्शकों के लिये २५ दिसम्बर से ‘टू-वीक
रोड शो’ का शुरू होना बताया जा रहा है। इस दौरान पूरे अमेरिका के कई शहरों के दर्शकों को क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म ‘द हेटफुल एट’ ७० एमएम के परदे पर दिखाई जायेगी। इस
फॉर्मेट में फिल्म को दिखाया जाना टारनटिनो की व्यक्तिगत पसंदगी है। क्योंकि, आजकल डिजिटल का ज़माना है। इसके फलस्वरूप इस दो हफ्ते के
समय में दर्शकों को ‘द हेटफुल एट’ टारनटिनो की पसंद के अनुरूप ७० एमएम के पुराने फॉर्मेट में दिखाई देगी। इन दो हफ़्तों के बाद फिल्म को डिजिटल फॉर्मेट में ८ जनवरी २०१६ से पूरे विश्व में दिखाया जायेगा। तरंतिनों की फिल्म और ख़ास फॉर्मेट का तकाजा है कि अमेरिका के फिल्म 'द हेटफूल एट' प्रदर्शित करने
जा रहे थिएटर अपने इक्विपमेंट यानि प्रोजेक्टर इत्यादि पुराने फॉर्मेट में ला रहे हैं। अब यह तो क्रिसमस वीकेंड ही बताएगा कि टारनटिनो का फॉर्मेट फिल्म को कितना सफल बना पाता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 18 June 2015
क्वेंटिन टारनटिनो की 'द हेटफुल एट' क्रिसमस पर
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment