Wednesday, 10 June 2015

'ज्योति लक्ष्मी' के लिए मोटर साइकिल चलाई चार्मी कौर ने

पंजाबी-सिख चार्मी कौर को २००२ में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में पहला मौका मिला ।  पर यह फिल्म फ्लॉप हुई।  चार्मी कौन के करियर को देख कर अमिताभ बच्चन की याद आ जाती हैं।  उन्होंने १३ फ़्लॉप फिल्मों के बाद हिट ज़ंजीर दी थी।  चार्मी कौर की भी पहली सात फ़िल्में ज़बरदस्त असफल हुई। सुमंत के साथ तेलुगु फिल्म गौरी की सफलता के बाद चार्मी के पैर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जम गए।  चार्मी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने पहला मौका १० साल बाद दिया अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बुड्ढा… होगा तेरा बाप' से।  फिल्म फ्लॉप हुई।  अगली हिंदी फिल्म 'जिला गाज़ियाबाद' ठीक ठाक गई।  पर इसके बावजूद उन्हें हिंदी फिल्म 'आर.…ऱाजकुमार' में आइटम करने का ही मौका मिला।  यहाँ चार्मी का ज़िक्र इसलिए कि आजकल उनकी पुरी  जगन्नाथ निर्देशित तेलुगु फिल्म 'ज्योति लक्ष्मी' की बहुत चर्चा हो रही है। चार्मी को 'ज्योति लक्ष्मी' की कहानी छह साल पहले सुनाई गई थी।  आज जब वह इस फिल्म को कर रही हैं तो वह फिल्म की एक प्रोडूसर भी हैं। उन्होंने इस फिल्म में एक सेक्स वर्कर का किरदार किया। इस रोल के लिए चार्मी ने अपना वज़न ११ किलो घटाया है।  वह कहती हैं, "लेकिन, इस फिल्म में सेक्स नहीं है।" इस फिल्म में चार्मी ने खूब एक्शन किया है।  ४०० सीसी बुलेट मोटरसाइकिल चलाई है। वह कहती हैं, "मुझे मोटरसाइकिल अट्रैक्ट करती है।  मैं अपने भाई की मोटरसाइकिल चलाया करती थी। दर्शकों को इस फिल्म में रियल हीरोइनिज्म देखने को मिलेगी।"

No comments: