फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अब 'आरजे' यानि रेडियो जॉकी बन गई हैं। बेशक, मुंबई या इंडिया के लोग 'हेलो मुंबई' कहती शिल्पा शेट्टी को नहीं सुन सकेंगे। क्योंकि, वह आरजे बनी हैं लंदन के रेडियो २ की। मुंबई या इंडिया की तरह लंदन में शिल्पा के चाहने वाले कम नहीं। रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में उन पर रंगभेदी कमेंट्स ने शिल्पा को लंदन में जाना पहचान चेहरा बना दिया है। इस मामले को शिल्पा ने जिस खूबी से हैंडल किया, उससे उनके प्रशंसकों की संख्या में इज़ाफ़ा ही हुआ। इसे देखते हुए लंदन के लोकप्रिय रेडियो स्टेशन 'रेडियो २' ने शिल्पा शेट्टी को एक शो के लिए अप्रोच किया। यह शो बॉलीवुड पर आधारित है। शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों लंदन में इस शो के चार सप्ताह के कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग की। इस शो में शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड लेजेंड्स, हिंदी फिल्मों की तकदीर बदल देने वाले पल और अपने प्रिय गीत सुनवाएंगी। इस शो के बारे में शिल्पा शेट्टी कहती हैं, "जब उन्होंने (रेडियो २ ने) मुझसे संपर्क किया तो मैं चकित रह गई। लेकिन, बिग ब्रदर के दौरान लंदन के लोगों ने जिस प्रकार से मुझे समर्थन दिया था, मैं रेडियो २ के इस ख़ास प्रोग्राम को करने से मना नहीं कर सकी।" इस प्रकार से अब तक शिल्पा शेट्टी को देखने के आदी दर्शकों के लिए उन्हें सिर्फ सुनने का मौक़ा मिलने वाला है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 3 June 2015
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बनी आरजे
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment