Thursday, 4 June 2015

लिटिल चाइना में ड्वेन जॉनसन का बिग ट्रबल

ड्वेन जॉनसन की डिजास्टर फिल्म 'सान एंड्रेअस' ने वर्ल्डवाइड ११९ मिलियन डॉलर की बड़ी ओपनिंग ली है।  इस प्रकार से जॉनसन की फिल्म पहले वीकेंड में ही अपनी लागत ११० मिलियन डॉलर से अधिक का का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है।  ज़ाहिर है कि यह फिल्म के हीरो ड्वेन जॉनसन की इमेज का कमाल है।  सान एंड्रेअस की सफलता के बाद स्वाभाविक है कि  जॉनसन के प्रशंसकों को ड्वेन की अगली फिल्म का इंतज़ार हो।  खबर है कि ड्वेन जॉनसन फॉक्स स्टूडियो के साथ जॉन कारपेंटर की एक्शन फिल्म 'बिग ट्रबल इन लिटिल चाइना' का रीमेक बनाना चाहते हैं।  वह इस फिल्म में जैक बर्टन की मुख्य भूमिका भी करेंगे।  फिल्म की स्क्रिप्ट 'एक्स-मेन: फर्स्ट क्लास' के राइटर जैक स्टेंट्ज़ और अश्ली मिलर लिख रहे हैं।  'बिग ट्रबल इन लिटिल चाइना' १९८२ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में कर्ट रस्सेल ने ट्रक ड्राइवर की भूमिका की थी, जो सान फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन में लड़ी गई प्राचीन लड़ाई में फंस जाता है।  हालाँकि, प्रारम्भ में इस फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया था।  लेकिन, बाद में यह कल्ट क्लासिक फिल्मों में शुमार कर ली गई।  



No comments: