कोई १७ साल पहले, फिल्म 'सेविंग प्राइवेट रयान' में निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने टॉम हैंक्स को दुश्मन यूरोपियन टेरिटरी में भेजा था। सेविंग प्राइवेट रयान ने स्टीवन स्पीलबर्ग को श्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर दिलवाया था। अब एक बार फिर स्पीलबर्ग टॉम हैंक्स को खतरे में डालने को तैयार हैं। फिल्म 'ब्रिज ऑफ़ स्पाईज' में एक वकील जेम्स डोनोवन को सीआईए द्वारा कोल्ड वॉर के दौरान के दो जटिल मामलों को सुलझाने के लिए बुलाया जाता है। इन दोनों ही मामलों से डोनोवन का सम्बन्ध पहले से रहा है। उसने १९५७ में अमेरिकन कोर्ट में एक सोवियत जासूस की पैरवी की थी। इससे अमेरिकियों में नाराज़गी फैली थी। दूसरा मामला १९६२ का था, जिसमे उसे एक अमेरिकी जासूस को सोवियत रूस की कैद से छुड़वाने के बदले में कैदी देने के सन्दर्भ में बातचीत करनी थी। कैदियों की यह अदला बदली पूर्वी बर्लिन के एक पुल पर हुई थी। इसी घटना पर फिल्म का नाम 'ब्रिज ऑफ़ स्पाईज' रखा गया है। फिल्म में वकील डोनोवन का किरदार टॉम हैंक्स ही कर रहे हैं। इसी किरदार में वह एक बार फिर बर्लिन जाते हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। इसी ट्रेलर से फिल्म की इन दोनों घटनाओं का पता चलता था। ब्रिज ऑफ़ स्पाईज में टॉम हैंक्स के साथ एलन अल्डा, एमी रयान और मार्क रीलांस उनकी सह भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म १६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 6 June 2015
फिर खतरों से खेलेंगे टॉम हैंक्स
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment