पहला एआईबीए पुरस्कार मनीष पॉल के लिए चौंकाने वाला रहा। अरब इंडो बॉलीवुड अवार्ड्स को करण जौहर के साथ मनीष 'मिकी वायरस' पॉल होस्ट कर रहे थे। इस समारोह में सलमान खान ने भी परफॉर्म किया था। दुबई के दर्शक सलमान खान के इस परफॉरमेंस को देखा कर बेहद उत्साहित थे। इस परफॉरमेंस के बाद सलमान खान और मनीष पॉल के बीच रोचक बातें हुई। मनीष से मज़ाकबाज़ी करते सलमान खान ने मनीष का माइक लेकर उन्हें चौक दिया। सलमान खान ने स्टेज से दर्शकों के सामने मनीष पॉल की भूमिका वाली फिल्म 'तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव' की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया। सलमान खान यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने अपने प्रशंसक दर्शकों से यह वादा भी ले लिया कि वह मनीष की फिल्म तेरे बिन लादेन :डेड ऑर अलाइव' को देखने ज़रूर जायेंगे। सलमान खान की इन सद्भावनाओं से चकित मनीष पॉल सलमान खान का केवल शुक्रिया ही अदा कर पाये। इसीलिए तो सलमान खान यारों के यार माने जाते हैं। मनीष पॉल के अलावा प्रद्युमन सिंह , सिकंदर खेर, पियूष मिश्रा , इमं क्रोस्सोन् , सुगंधा गर्ग, चिराग वोरा और राहुल सिंह द्वारा अभिनीत और निर्देशक अभिषेक शर्मा और वॉटरवाक मीडिया लिमिटेड निर्मित "तेरे बिन लादेन - डेड ऑर अलाइव " ३० अक्टुम्बर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 13 June 2015
सलमान खान ने बताई तेरे बिन लादेन की रिलीज़ डेट
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment