यह तब की बात है, जब शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने दबंगई नहीं दिखाई थी। गोविंदा अपनी बेटी को लांच करने के लिए अपने दोस्त सलमान खान के पास गए थे। सलमान खान और गोविंदा के जोड़ी ने कई हिट-सुपर हिट फ़िल्में दी हैं। इसलिए उनमे गहरा दोस्ताना होना लाजिमी था। सलमान खान ने गोविंदा को नर्मदा को खुद के साथ लांच करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन, नर्मदा से पहले सलमान खान के साथ दबंग की हीरोइन बन कर स्टार बन गई सोनाक्षी सिन्हा। खुद सलमान खान भी गोविंदा से किया अपना वायदा शायद भूल गए। इसके बाद नाराज़ गोविंदा पहलाज निहलानी के पास गए। पहलाज निहलानी ने नर्मदा को हीरोइन बनाने का ऐलान किया। लेकिन, बात ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी। पिछले दिनों एक रोमकॉम फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड का ट्रेलर मुंबई में लांच किया गया। इस लॉन्चिंग के मौके पर पंजाब के देसी रॉकस्टार गिप्पी ग्रेवाल मौजूद थे। उनके साथ एक नया पर जाना पहचाना चेहरा टीना आहूजा का नज़र आ रहा था। जी हाँ समिप कंग की फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' के नायक पंजाब के सुपर स्टार गिप्पी ग्रेवल थे। उनके साथ नज़र आने वाला चेहरा फिल्म में उनकी नायिका टीना का था। टीना आहूजा ही वास्तव में नर्मदा गोविंदा आहूजा हैं। लम्बे समय तक कैमरा फेस करने की जद्दोजहद के बाद नर्मदा अब टीना बन कर हिंदी फिल्म की नायिका बन गई थी। समिप कंग पंजाबी फिल्म एक्टर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने चक दे फट्टे, कैर्री ऑन जट्टा, लकी दि अनलकी स्टोरी, भाईजी इन ट्रबल और डबल द ट्रबल जैसी ब्लॉकबस्टर पंजाबी फ़िल्में बनाई हैं। इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से ज़ाहिर है कि समिप की दर्शकों की नब्ज़ की परख है। वह गिप्पी और नर्मदा का एक ठहाकेदार फैमिली कॉमेडी फिल्म के साथ हिंदी फिल्म डेब्यू करवा रहे हैं। यह फिल्म शादी तलाक और शादी-तलाक़ के बीच के मामलात को लेकर है। कंग की भी यह पहली हिंदी फिल्म है। इस फिल्म में दोनों नए चेहरों को सहारा देने के लिए धर्मेन्द्र, रति अग्निहोत्री, रवि किशन, गीता बसरा, संजय मिश्रा और विजय राज़ जैसे हिंदी फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे हैं। दोनों नवोदितों को अपना आशीर्वाद देने गोविंदा, कपिल शर्मा, आदि भी पहुंचे। गिप्पी ग्रेवाल अभिनय के उस्ताद तो हैं ही, गायिकी के उस्ताद भी हैं। उनके देश विदेश में प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में हैं। उनके गाये फिल्म 'कॉकटेल' के 'देसी बीट रे' को ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई थी। गोविंदा उम्मीद करेंगे कि गिप्पी के साथ टीना बेटी की फिल्म को भी वैसी ही सफलता मिले। जब टीना आहूजा से फिल्म के ट्रेलर के मौके पर बात की गई तो टीना आहूजा ने कहा, "दूसरे न्यूकमर की तरह मैं भी एक्साइट भी हूँ और नर्वस भी। मैं जानती हूँ कि मेरी तुलना मेरे पिता से होगी। लेकिन, मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे मेरी तरह से लेंगे।" 'सेकंड हैंड हस्बैंड' ३ जुलाई को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 4 June 2015
गोविंदा की बेटी की फिल्म
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment