पिछले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड और बॉलीवुड
फिल्मों का टकराव था। हॉलीवुड की विज्ञानं फंतासी फिल्म ‘जुरैसिक वर्ल्ड’ के सामने
बॉलीवुड की विद्या बालन और इमरान हाशमी की मोहित सूरी निर्देशित ड्रामा फिल्म ‘हमारी
अधूरी कहानी’ थी। हिंदी फिल्म की स्टार कास्ट को देखते हुए ‘जुरैसिक वर्ल्ड’ पर ‘हमारी
अधूरी कहानी’ के भारी पड़ने की उम्मीद की जा रही थी। शुक्रवार के पहले शो में जुरैसिक
पार्क पर हमारी अधूरी कहानी भारी पड़ती नज़र आई . लेकिन, इसके बाद हमारी अधूरी कहानी
पिछड़ती चली गई। पहले दिन, हमारी अधूरी कहानी ने ५.०४ करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि, जुरैसिक वर्ल्ड ४.७५ करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी। इसके बाद, जुरैसिक वर्ल्ड के डायनासोर छलांग पर छलांगे मारते चले गए। शनिवार को जुरैसिक वर्ल्ड ने ७ करोड़ का बिज़नस किया। सन्डे को यह बढ़ कर ८.२० करोड़ हो गया। वहीँ, हमारी अधूरी कहानी को बैड रिव्यु और माउथ पब्लिसिटी का सामना करना पडा। शनिवार को फिल्म ने मामूली बढ़त लेते हुए ५.१५ करोड़ कमाए। सन्डे का हॉलिडे भी हमारी अधूरी कहानी को पूरा न कर सका। फिल्म ने ५.८५ करोड़ ही कमाए। इस प्रकार से जुरैसिक वर्ल्ड ने वीरवार को पेड प्रीव्यू के ६० लाख मिलाते हुए, पहले वीकेंड में २०.५५ करोड़ का कलेक्शन किया। इस प्रकार से यह फिल्म ३०-३५ करोड़ का हफ्ता निकाल सकती है। वहीँ हमारी अधूरी कहानी का पहला वीकेंड १६.०४ करोड़ का ही हुआ। ऐसा लगता है कि हमारी अधूरी कहानी अपनी लागत निकाल पाने में भी नाकामयाब होगी। क्योंकि, ट्रेड पंडित इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ३५ करोड़ हो पाना भी मुश्किल बता रहे हैं। उधर जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो ने पहले वीक में ५६.१० करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने १०.४० करोड़ का कलेक्शन किया। इस प्रकार यह फिल्म ६६.५० का कलेक्शन ही कर सकी है। वहीँ तनु वेड्स मनु रिटर्न्स अपनी पकड़ बनाए हुए है। दिल धड़कने दो ने जिस शुक्रवार २.२७ करोड़ कमाए थे, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने चौथे शुक्रवार के बावजूद १.२७ करोड़ कमाए। शनिवार और रविवार को क्रमशः १.६५ करोड़ और २.६० करोड़ का कलेक्शन कर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स १४३.२१ करोड़ का डोमेस्टिक बिज़नस कर चुकी है। पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म इसी हफ्ते १५० करोड़ कमा ले। ज़ाहिर है कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल होने जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 15 June 2015
हॉलीवुड के डायनासोर ने अधूरी ही रहने दी बॉलीवुड की कहानी !
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment